यूपी की कल की 20 बड़ी खबरें:शिवपाल बोले- पूजा पाल का केशव जैसा हाल होगा, बाबा विश्वनाथ ने ठाकुर जी को भेजे चॉकलेट हाईवे पर बेटे के सामने जिंदा जला

कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस था। आज नो न्यूज पेपर डे है। अखबार नहीं आएगा। मगर आपको यूपी की हर जरूरी खबर दैनिक भास्कर एप मिलेगी। पढ़िए, कल की 20 बड़ी खबरें… 1- योगी बोले- यूपी में महिलाओं की नौकरी में भागीदारी 50% होगी, सरकार इस पर काम कर रही सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा- आज प्रदेश में महिलाएं पुलिस समेत अन्य सेक्टर्स में काम कर रही हैं। प्रदेश में उनकी भागीदारी 14 से बढ़कर 35 फीसदी तक पहुंच गई। आने वाले समय में इसे 50 फीसदी तक ले जाएंगे। पुलिस समेत अन्य विभागों में सरकार इस पर काम कर रही है। हम बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिवस पर विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू करेंगे। पूरे देश ने देखा है कि यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। पूरी खबर पढ़ें 2- सरयू नदी में तिरंगा लहराया, छात्राओं ने बुर्के में गाया राष्ट्रगान, पुलिस वालों ने किया डांस यूपी में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न का माहौल दिखा। काशी में बाबा विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया। इस दौरान गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग के चारों ओर तिरंगा झंडा भी रखा गया। यहां मदरसों में ध्वजारोहण हुआ और छात्राओं ने बुर्के में राष्ट्रगान गाया।​ फर्रुखाबाद में गंगा नदी का पानी राजेपुर थाने में घुस गया। यहां पुलिस कर्मियों ने सुबह साढ़े 8 बजे बाढ़ के बीच झंडा फहराया। वहीं, फिरोजाबाद और कुशीनगर के कसया थाने के पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति गानों पर जमकर डांस किया। पूरी खबर पढ़ें 3- शिवपाल बोले- पूजा पाल अब कभी विधायक नहीं बनेंगी, उनका हाल केशव मौर्य जैसा होगा सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा- पूजा पाल अब दोबारा विधायक नहीं बन पाएंगी। उनका हाल भी केशव मौर्य जैसा होगा। पूजा पाल को पार्टी अनुशासन का पालन करना चाहिए था। सपा ने गुरुवार को योगी की तारीफ करने पर पूजा पाल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। शिवपाल ने सीएम योगी पर अनाप-शनाप और झूठ बोलने का आरोप लगाया। कहा- भाजपा झूठे वादे करती हैं। किसानों की समस्याएं, बिजली संकट, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी फैली हुई हैं। प्रदेश को नौकरशाही के भरोसे छोड़ दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें 4- बृजभूषण बोले- पूजा पाल को निकालकर सपा ने अच्छा किया, ठाकुर विधायकों के ‘कुटुंब परिवार’ पर भड़के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विधायक पूजा पाल को सपा से निष्कासित करने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अगर कोई सपा में रहते हुए मुख्यमंत्री योगी और भाजपा शासन की तारीफ करेगा तो स्वाभाविक है कि पार्टी को यह अच्छा नहीं लगेगा। सपा ने अपने हिसाब से कार्रवाई की। अब पूजा पाल स्वतंत्र हैं, जिस पार्टी में जाना चाहें, जा सकती हैं। प्रदेश के ठाकुर समाज के विधायकों के कुटुम्ब परिवार बनाए जाने पर बृजभूषण ने कहा- अच्छा होता कि अगर इसमें सबको बुलाते। पूरी खबर पढ़ें 5- फिरोजाबाद में हाईवे पर बाप जिंदा जलकर कंकाल बना, टक्कर के बाद मोपेड में लगी आग फिरोजाबाद में मोपेड-बाइक की भिड़ंत में मोपेड चालक जिंदा जलकर कंकाल बन गया। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार दंपती भी बुरी तरह से घायल हो गए। मोपेड सवार पिता-पुत्र रॉन्ग साइड में जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। टक्कर लगते से मोपेड सड़क पर रगड़ते हुए 20 मीटर दूर तक गई। पेट्रोल टंकी फटने से मोपेड में आग लग गई। बाप-बेटे आग की चपेट में आ गए। लोगों ने बेटे को खींच लिया, लेकिन पिता को नहीं बचा पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पूरी खबर पढ़ें 6- अखिलेश बोले- दिनदहाड़े हाल देखने के लिए दिल्ली वाली दूरबीन चाहिए, भाजपा राज में कानून व्यवस्था चौपट सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिनदहाड़े लूट की घटना जिक्र करते हुए अखिलेश यादव योगी शुक्रवार को एक ट्वीट किया। इसमें लिखा- ‘रात के 12 बजे की सुरक्षा का दावा करने वाली उप्र भाजपा सरकार को दिनदहाड़े का हाल देखने के लिए दिल्ली वाला ड्रोन चाहिए या दूरबीन। भाजपा जाए तो कानून-व्यवस्था वापस आए!’ 7- फेसबुक पर लिखा- उठो इस्लाम के शेरों, 16 को मकबरा पहुंचो, फतेहपुर मकबरा-मंदिर विवाद पर पोस्ट फतेहपुर में मकबरा और मंदिर विवाद को लेकर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट की गई। जिसमें यूजर ने लिखा- 16 अगस्त को सब लोग फतेहपुर मकबरे के पास हाजिर हों, उठो इस्लाम के शेरों, उठने का वक्त है, चलो फतेहपुर…। इस पोस्ट के बाद पुलिस एक्टिव हुई और यूजर पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस ने इस पोस्ट को डिलीट करा दिया है। 16 अगस्त को हिंदू संगठनों ने मकबरे में कीर्तन करने का आह्वान किया है। वहीं, माहौल बिगाड़ने को लेकर की गई पोस्ट में अब तक पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें 8- दयाशंकर सिंह बोले- बसपा विधायक के पिता तेल बेचते थे, जेल के सवाल पर मीडिया पर भड़के यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बलिया में शुक्रवार को दयाशंकर सिंह ने कहा, उमाशंकर के पिता मिट्टी का तेल बेचते थे, जबकि मैं बलिया के मालवीय कहे जाने वाले मैनेजर सिंह का भांजा हूं। मैं जिस परिवार से हूं, उसने बलिया की शिक्षा व्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान दिया है। इनका बैकग्राउंड आप खुद पता कर लीजिए। बलिया में जेल न होने के सवाल पर दयाशंकर मीडिया पर ही भड़क उठे। उन्होंने कहा निगेटिविटी की तरफ मत जाइए। पूरी खबर पढ़ें 9- लखनऊ में विधायक की तिरंगा रैली में स्लैब टूटा, 8 फीट गहरे नाले में गिरा व्यक्ति लखनऊ में भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव की तिरंगा यात्रा में शामिल एक व्यक्ति नाले में गिर गया। आनन-फानन में उसे नाले से निकालकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार शाम गोमती नगर के हेनीमैन चौराहे के पास हुई। घायल की पहचान गोमती नगर के संजय गांधी पुरम वार्ड के रहने वाले संजीव डे के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भाजपा की ओर से निकाली जा रही तिरंगा रैली के दौरान जब संजय नाले के स्लैब पर खड़े थे, तभी वह टूट गया। नाला करीब 8 से 10 फीट गहरा है। पूरी खबर पढ़ें 10- बाबा विश्वनाथ ने ठाकुरजी के लिए भेजे चॉकलेट, जन्माष्टमी पर कान्हा पहनेंगे सोने-चांदी की पोशाक मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव की धूम है। 10 लाख भक्त वृंदावन पहुंचे हैं। लोग कहीं सिर पर सूप में कान्हा को लेकर जाते दिखे, तो कहीं ढोल-मंजीरे की थाप पर नाचते-गाते। काशी विश्वनाथ मंदिर से मथुरा में श्रीकृष्ण ‘ठाकुरजी’ के लिए गिफ्ट भेजे गए हैं। इनमें टॉफी, चॉकलेट और लड्‌डू शामिल हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुरजी को अर्पित होने वाली पोशाक 6 महीने में मथुरा के कारीगरों ने तैयार की है। इसमें सोने-चांदी के तारों का यूज किया गया है। कपड़े में इंद्रधनुष के 7 रंगों को रखा गया है। पूरी खबर पढ़ें 11- राजभर बोले- अखिलेश देश में पढ़े होते तो ज्ञान होता, अंबेडकर बनने के लिए 100 जन्म लेने होंगे गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सरकार के विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। उत्तर प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर भारत के विजन पर काम कर रही है। अफजाल अंसारी द्वारा अखिलेश यादव की भगत सिंह से की गई तुलना पर राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहले अखिलेश को आधा अंबेडकर बताया जा रहा था। अंबेडकर जैसा बनने के लिए अखिलेश को सौ जन्म लेने होंगे। पूरी खबर पढ़ें 12- सांसद बर्क बोले- जुर्माने और तोड़फोड़ का आदेश गलत, बुलडोजर हमारे अधिकारों पर चल रहा संभल सांसद सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मकान निर्माण पर जुर्माना और तोड़फोड़ के आदेश को गलत बताया। उन्होंने कहा- मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। मैं जुर्माने के खिलाफ हूं, लेकिन फिर भी मैंने जुर्माना जमा किया। मैं अपने अधिवक्ताओं से कानूनी राय ले रहा हूं, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी। दरअसल बर्क के मकान के अवैध निर्माण मामले में कोर्ट ने 1.35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था, जिसे बर्क ने गुरुवार को जमा कर दिया। इस मामले में उन पर 500 और 1000 रुपए के जुर्माने भी लग चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें 13- कोबरा ने डसा तो 76 इंजेक्शन लगाकर बचाई जान, कन्नौज में डॉक्टरों ने 2 घंटे में लगाए कन्नौज में 15 साल के लड़के को शुक्रवार को कोबरा ने डस लिया। किशोर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। कोबरा को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। उसके भाई ने कोबरा को डिब्बे में भरा। किशोर के साथ सांप को लेकर भी जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने उसे 2 घंटे में एक-एक कर एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन के 76 डोज दिए। यानी हर डेढ़ मिनट में 1 इंजेक्शन लगाए। डॉक्टर ने बताया- युवक की हालत नाजुक थी, इसलिए इतने इंजेक्शन देने पड़े। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के उदैतापुर गांव का है। पूरी खबर पढ़ें 14- धर्मपाल सिंह बोले- पूजा पाल का बदला लेगी जनता, राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोप को साजिश बताया बरेली में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पूजा पाल का बदला जनता लेगी। प्रयागराज से विधायक पूजा पाल ने सदन में अपने पति के हत्यारे अतीक अहमद पर कार्रवाई के लिए सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी ने मेरे छिपे आंसू पहचाना। उन्होंने अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया। यह बोलना ही अखिलेश यादव को नागवार गुजरा। उन्होंने पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से बाहर निकाल दिया। यह अपराध और अपराधियों को बढ़ावा देने का काम है। पूरी खबर पढ़ें 15- मेरठ में बर्थडे पार्टी में गए युवक की हत्या, घर से 30 किमी दूर हाईवे पर फेंकी लाश मेरठ में एक दिव्यांग युवक की हत्या कर दी गई। उसका हॉफ न्यूड शव घर से 30 किमी दूर मिला। युवक की बेल्ट लगी पैंट खुली थी। मौके की परिस्थितियां ऐसी थीं जैसे युवक ने हत्यारों से संघर्ष किया हो। युवक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। दोस्तों ने परिवार को बताया, बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था। हमें रास्ते में फेंक गए थे। युवक के दोस्त वारदात के बाद से फरार हैं। घटना गंगानगर थाना क्षेत्र की है। परिवार वालों का आरोप है कि दोस्त ही युवक को बुलाकर ले गए थे। उन्होंने ही युवक की हत्या की है। पूरी खबर पढ़ें 16- पीएम मोदी बोले- घुसपैठिए बदल रहे देश की जनसांख्यिकी, मौलाना ने जताई नाराजगी 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग भारत की जनसांख्यिकी बदलने की साजिश में लगे हैं। यह देश की सुरक्षा, रोजगार और संसाधनों के लिए खतरा है। इसके खिलाफ एक उच्च-स्तरीय ‘डेमोग्राफिक मिशन’ शुरू किया जाएगा। बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह वही भाषा है जो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मुसलमानों के लिए बोलते हैं। यह देश की एकता पर हमला है। पूरी खबर पढ़ें ​​​ 17- बदायूं में मां-बेटी की हत्या, बेड पर मिली लाशें, दोनों के शरीर पर चाकू से 10 से अधिक वार बदायूं में मां-बेटी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों के शरीर पर 10 से ज्यादा घाव के निशान हैं। घर में साथ रह रहे थे मौसेरे भाई को भी हमलावरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घायल ने पुलिस को बताया कि घर से जब चीखने की आवाज आई तो मैं भागकर अंदर जाने लगा। एक आदमी हाथ में चाकू लेकर भागते हुए आया और हमला कर दिया। घटना दातागंज के वीरमपुर गांव की है। पूरी खबर पढ़ें 18- प्रयागराज के थाने में किन्नरों ने कपड़े उतारे, हल्ला मचाते हुए तालियां पीटने लगे प्रयागराज के दारागंज थाने में गुरुवार रात को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किन्नरों के दो पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। कहासुनी के बाद किन्नरों ने कपड़े उतारकर थाने में तालियां पीटनी शुरू कर दीं। एक-दूसरे को ललकारने लगे। कई किन्नर बिना कपड़ों के थाने में इधर-उधर दौड़ने लगे। पुलिस पूरी तरह बेबस दिखी। सभी पुलिसकर्मी तमाशबीन बनकर देखते रहे। बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर पुलिस ने मामले को शांत करवाया। पूरी खबर पढ़ें 19- नोएडा में कैब चालक भगाता रहा गाड़ी, परिवार कहता रहा- भैया रोक दो प्लीज, प्रॉब्लम हो जाएगी नोएडा में एक कैब चालक ने परिवार के रुकवाने पर भी कार नहीं रोकी। वह लगातार गाड़ी भगाता रहा। परिवार के लोग लगातार रिक्वेस्ट करते रहे कि भैया रोक दो प्लीज, प्रॉब्लम हो जाएगी। साथ में बच्चा है। ड्राइवर ने सात किमी दूर ले जाकर सड़क किनारे गाड़ी रोकी। सवारी उतारकर फरार हो गया। परिवार ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया। कैब को सीज कर 29 हजार 250 रुपए का चालान किया। घटना नोएडा के पर्थला फ्लाईओवर ब्रिज के पास की है। पूरी खबर पढ़ें 20- झांसी में भाई-बहन के सामने ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, जन्माष्टमी पर वृंदावन जा रहे थे झांसी में भाई-बहन के सामने ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग ट्रेन में सवार होकर जन्माष्टमी उत्सव देखने मथुरा जा रहे थे। हादसे के बाद भाई-बहन ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। 3 किलोमीटर पैदल चले, तब उसकी लाश मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। हादसा बबीना थाना क्षेत्र के बुढ़पुरा गांव के पास हुआ। मृतक मध्य प्रदेश के सागर के कुसमी गांव का रहने वाला था। ट्रेन में भीड़ के चलते वह गेट के पास खड़ा था। दूसरी ट्रेन आने पर हवा के झोंके से वह नीचे गिर गया। पूरी खबर पढ़ें