यूपी में मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड और नीले ड्रम कांड पर वेब सीरीज बन गई है। इसका नाम ‘हनीमून से हत्या: Why Women Kill’ है। पोस्टर जारी हो गया है। इसमें नीला ड्रम दिखाया गया है, जिससे एक हाथ और सीमेंट का मलबा बाहर निकलता नजर आ रहा है। मुस्कान ने पति सौरभ की हत्या करने के बाद शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से चुन दिया था। VIDEO में जानिए OTT प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी।