मौलाना तौकीर रजा की जमानत अर्जी खारिज; बरेली हिंसा में साजिश रचने का आरोप बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बरेली कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। तौकीर रजा के साथ पांच अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी भी नामंजूर की गई है। अपर सत्र न्यायाधीश अमृता शुक्ला ने शुक्रवार को इस पर फैसला सुनाया। दरगाह आला हजरत परिवार के सदस्य और आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद 26 सितंबर को धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। जबकि उस समय जिले में BNS की धारा 163 लागू थी। प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन इसके बावजूद तौकीर रजा ने वीडियो जारी कर पुलिस और सरकार को चुनौती दी थी कि धरना हर हाल में होगा। उन्होंने कहा था, “अगर हमारे लोगों को रोका गया तो जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में पुलिस और इनामी गौ तस्कर के बीच मुठभेड़:आरोपी के दोनों पैर में लगी गोली, 9 साल से चल रहा था फरार मथुरा में शुक्रवार देर रात 9 साल से फरार चल रहे इनामी गौ तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। यह मुठभेड़ कोसी थाना क्षेत्र में हुई। हरियाणा के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र का रहने वाला 32 वर्षीय सिराज पुत्र जुबैर खां शातिर गौ तस्कर है। वह गौवंश को अवैध रूप से ले जाकर मेवात में बेच देता था। पुलिस को उसकी तलाश 2016 से थी। सिराज की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पढ़िए पूरी खबर आगरा में युवक के 9 हत्यारों को आजीवन कारावास; मंटोला में 2 साल पहले शराब पिलाने के बाद पीटकर की गई थी हत्या आगरा के रकाबगंज में ढाई साल पहले शराब पिलाने के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। कोर्ट ने 9 आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। थाना रकाबगंज में मंटोला निवासी मोहम्मद बकार ने तहरीर दी थी। पुलिस को बताया था कि 27 फरवरी 2023 को उनका बेटा आबिद उर्फ मूसा शाम 6 बजे घर पर था। आरोपी संजू कर्दम, टीटू, गुलाब, नरेंद्र सहित नौ लोग उनके घर आए और बेटे को अपने साथ ले गए। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी एयरपोर्ट पर 8 फ्लाइट चार घंटे तक लेट; AMSS में खराबी के कारण उड़ानें प्रभावित, मैनुअल कराया लैंडिंग और टेकआफ वाराणसी के लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित कई एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई फ्लाइट लेट हुई जिससे यात्री बेहाल देखे गए। दिल्ली, मुंबई और पुणे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) डेटा को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक डेटा स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में खराबी ने उड़ानों को लेट कर दिया। वाराणसी एयरपोर्ट पर इससे करीब 6 से अधिक फ्लाइट लेट रही। एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार खराबी को रात 10 बजे के बाद ठीक कर लिया गया था लेकिन फ्लाइट की स्थिति सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। पढ़िए पूरी खबर
यूपी की बड़ी खबरें:आकाश आनंद पर कटाक्ष करने वाले को मायावती ने बसपा में वापस लिया, राहुल-सोनिया पर कमेंट करने पर निकाला था
बसपा ने आखिरकार निष्कासित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नेशनल कोआर्डिनेटर रहे जयप्रकाश सिंह की घर वापसी करा दी। दैनिक भास्कर ने 19 अक्टूबर को ही उनकी वापसी को लेकर खबर ब्रेक की थी। जयप्रकाश ने बसपा सुप्रीमो मायावती से अपनी पिछली सारी गलतियों के लिए माफी मांगी। इसके बाद उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया। मायावती ने उन्हें पश्चिम बंगाल और ओडिशा की कमान सौंपी है। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल-सोनिया को विदेशी खून बताने पर उनका बसपा से निष्कासन हुआ था। पार्टी से नाता टूटने के बाद उन्होंने आकाश आनंद पर खुलकर सियासी तीर चलाए थे। अब पार्टी में वापसी के बाद उनके सुर बदल चुके हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर कौशांबी में जमीन के लिए बेटों ने पिता को पीटकर मार डाला, भाई से मिली संपत्ति बहू को दे रहा था कौशांबी में संपत्ति विवाद को लेकर दो बेटों ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला। झगड़े में बड़ा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी हालत नाजुक बनी है। दरअसल, पिता बडे़ बेटे के साथ ही रहता था। उसे अपने भाई से 10 बिस्वा जमीन मिली थी। वो जमीन पिता बड़े बेटे की पत्नी के नाम पर करना चाहता था। दोनों बेटे इस बात से काफी नाराज थे। शुक्रवार रात दोनों बेटे बडे़ भाई के घर पर आए। वहां जमीन में हिस्सा मांगा। पिता के मना करने के बाद उन्होंने लाठी-डंडे से पिता और बड़े भाई को बेरहमी से पीटा। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें छोड़कर फरार हो गए। शनिवार को इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर… अयोध्या मेडिकल कॉलेज में छात्रों-कर्मचारियों को मिलेगी गलती करने पर 51 हजार बार ‘राम’ लिखना होगा अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। यहां अब गलती करने वाले छात्र या कर्मचारी को डांट या निलंबन जैसी सजा नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें ‘राम’ नाम लिखने की सजा दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…