यूपी की बड़ी खबरें:इंडिगो विवाद पर इटावा में अखिलेश यादव बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड वालों का दबाव, यात्री भुगत रहे कीमत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार शाम अचानक अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे। शहर में आयोजित कई शादी समारोहों में शिरकत करने के बाद जब वह मीडिया से रू-ब-रू हुए, तो सरकार पर जमकर बरसे। पूर्व सपा विधायक की नातिन की शादी से निकलते ही अखिलेश ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक हमला बोला। इस दौरान अखिलेश ने कफ सिरप घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा- अब सरकार का बुलडोजर कहां है, प्रदेश में बच्चे मर रहे हैं। क्या ड्राइवर भाग गया, या चाबी खो गई? आरोप लगाया कि करीब 2 हजार करोड़ के इस घोटाले में हर जिले में अपराधियों के भाजपाइयों से कनेक्शन निकल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… औरैया में कफ सिरप ओवरडोज से मौत के बाद अस्पताल सील, प्रशासन ने 3 जांच नमूने लखनऊ भेजे, डेढ़ साल के बच्चे की मौत औरैया में कफ सिरप के ओवरडोज से डेढ़ साल के बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया है। साथ ही संदिग्ध कफ सिरप के तीन नमूने लेकर परीक्षण के लिए लखनऊ की लैब में भेजे हैं। बता दें कि शुक्रवार को 7 महीने और डेढ़ साल की उम्र के दो सगे भाइयों को सर्दी-जुकाम की शिकायत पर उनकी मां ने कफ सिरप पिला दिया था। सिरप पीने के बाद दोनों बच्चों को उल्टी हुई और बेहोश हो गए। माता-पिता को लगा कि सिरप पीने के चलते वे सो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर… बिजनौर में पत्नी से विवाद के बाद दो बच्चों को जहर खिलाया, फिर खुद खाया; तीनों की मौत बिजनौर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने दो बच्चों को जहर खिला दिया। इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। पत्नी से झगड़ने के बाद पति अपने दोनों बच्चों के साथ घर से निकल गया था। घर से दूर जंगल में जाकर पहले दोनों बच्चों को जहर खिलाया। इसके बाद खुद भी निगल लिया। लकड़ी बीनने जंगल में पहुंचे तीनों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बाकी पति की हालत नाजुक थी। जिसकी भी इलाज को दौरान मौत हो गई। मामला हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र का है।पढ़ें पूरी खबर… समाधान दिवस से नदारद SDM पर भड़के कमिश्नर, बोले- कमिश्नर और DIG बैठे हैं…तुम बाहर घूम रहे हो महोबा में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे। कमिश्नर और डीआईजी की एंट्री से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं कमिश्नर ने समाधान दिवस से अनुपस्थित मिले एसडीएम को फटकार लगाई। जिसका वीडियो सामने आया। मामला कुलपहाड़ तहसील का है। कमिश्नर अजीत कुमार ने एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार को फटकार लगाते हुए कहा, समाधान दिवस में कमिश्नर और डीआईजी बैठे हैं और तुम बाहर घूम रहे हो। लोग यहां इंतजार कर रहे हैं, और तुम किस काम में लगे हो। कमिश्नर के तेवर देखकर एसडीएम सन्न रह गए। वहीं कमिश्नर ने कहा- तुम कौन सा SIR कर रहे हो। पढ़ें पूरी खबर… GST कलेक्शन में कमी पर हटाए गए एम. देवराज, अब कामिनी रतन को जिम्मेदारी योगी सरकार ने सीनियर IAS एम.देवराज से राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव का काम ले लिया है। अब एम. देवराज केवल नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव रहेंगे। प्रतीक्षारत चल रहीं IAS कामिनी रतन चौहान को राज्य कर विभाग का प्रमुख बनाया गया है। चर्चा है कि जीएसटी संग्रहण में लगातार हो रही कमी के चलते एम.देवराज से विभाग छीना गया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को ही नवंबर 2025 के यूपी के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए थे। नवंबर 2025 में 7472.59 करोड़ का जीएसटी मिला। जबकि नवंबर 2024 में 7793.48 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रहण हुआ था। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर में करीब 320.89 करोड़ कम। सितंबर 2025 में भी यूपी में जीएसटी कलेक्शन में पिछले साल की तुलना में 497.72 करोड़ रुपए की कमी हुई। सितंबर 2025 में जीएसटी से 6108.27 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था जबकि इस साल सितंबर में 5610.55 करोड़ का राजस्व मिला है। बस्ती में बुलडोजर लेकर निकले हिंदू नेता, गाजी मियां की मजार तोड़ने से पुलिस ने रोका, बोले- संविधान का सम्मान करते हैं बस्ती में विश्व हिंदू महासंघ और अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं को पुलिस ने बहराइच स्थित हाजी सालार मसूद गाजी की मजार तोड़ने से रोक दिया। ये नेता बुलडोजर लेकर बहराइच जाने की तैयारी में थे, लेकिन अमहटघाट पर पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह और राष्ट्रीय बजरंग दल के मनहोन त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अमहटघाट स्थित शिव मंदिर परिसर में एकत्र हुए थे। यहां वक्ताओं ने महाराजा सुहेल देव की गाथाओं का वर्णन किया और गाजी मियां को बाहरी आक्रांता बताया। पढ़ें पूरी खबर… इकरा हसन से निकाह कबूल…कहने वाला अरेस्ट, मुरादाबाद में पेट्रोल पंप पर की गुंडई कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले करणी सेना के उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा को मुरादाबाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, राणा की अरेस्टिंग फिलहाल इकरा मामले में नहीं बल्कि पुलिस वालों से मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में की गई है। खुद को करणी सेना का उपाध्यक्ष बताने वाला योगेंद्र राणा मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से भाजपा के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का करीबी है। जमीनों पर कब्जों के मामलों में भी योगेंद्र राणा का नाम खूब उछला है। 19 जुलाई को योगेंद्र राणा ने कहा था कि मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है …कबूल है… कबूल है। पढ़ें पूरी खबर… कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर FIR: लखनऊ समेत प्रदेशभर में खरीद-फरोख्त और परिवहन पर रोक लगाई सीएम योगी के आदेश के बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स दवाओं के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय और वितरण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। अभियान में अब तक प्रदेशभर में लाखों की अवैध नॉरकोटिक और कोडीनयुक्त औषधियां जब्त की गई हैं, जबकि अब तक 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं। वहीं आधा दर्जन से अधिक अवैध नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला गया है। पढ़ें पूरी खबर… कारी इसहाक गोरा बोले–मां और औलाद की कसमें सब झूठ:सहारनपुर में कहा-मुस्लिम समाज में खतरनाक आदत पड़ रही, रोक लगनी चाहिए ‘मुसलमान मां, बहन और औलाद की कसम जैसी बातें इतनी आसानी से बोल देते हैं, मानो यह कोई मजाक हो। कसम इबादत का हिस्सा है और इबादत सिर्फ अल्लाह के लिए होती है, लेकिन लोग आज किसी भी रिश्ते, व्यक्ति या पीर–फकीर के नाम पर कसम खाने लगे हैं। कारोबार के भी झूठ बोल रहे हैं। ये ठीक बात नहीं है। ऐसा करने गुनाह है। अल्लाह ऐसे लोगों को कभी भी माफ नहीं करेगा। ये इस्लाम के भी खिलाफ है। ये बातें जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कही। उन्होंने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है। जिसमें मुसलमानों को इस्लाम के नियमों का पालन करने की अपील की है। आइए आपको बताते हैं कारी इसहाक गोरा ने और क्या कुछ कहा है। पढ़ें पूरी खबर… पेमेंट सर्विसेज कंपनी में 20.41 लाख का गबन; साइट सोर्सिंग मैनेजर की तहरीर पर एफआईआर, दो पर साजिश का आरोप प्रयागराज में हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में एटीएम संचालन से जुड़े एक बड़े फंड गबन का मामला सामने आया है। कंपनी के साइट सोर्सिंग प्रबंधक रवि दुबे ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जौनपुर के मुजार बड़ेरी निवासी जावेद अहमद और वाराणसी के चोलापुर निवासी आदर्श पेमेंट सर्विस के प्रोप्राइटर भूपेंद्र सिंह पर 20.41 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सेवा-अनुबंध के उल्लंघन, गबन और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। पढ़िए पूरी खबर ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में जेठ की जमानत खारिज, 500 पन्नों की चार्जशीट में खुला राज ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में आरोपी जेठ रोहित भाटी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी। निक्की के परिजनों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता उधम सिंह तोगड़ और दिनेश कुमार कलसन ने बताया कि कासना कोतवाली पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद यह सुनवाई हुई। उन्होंने अदालत को बताया कि हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी और इस साजिश में पूरा परिवार शामिल है। पढ़िए पूरी खबर… लखनऊ में भतीजे ने चाचा को मार डाला, बाप के सामने तमंचा निकालकर मारी गोली लखनऊ में भतीजे ने चाचा को मार डाला। जमीन विवाद को लेकर अपने बाप के सामने ही तमंचे से गोली मार दी। दृष्टिहीन चाचा भाई-भतीजे से नाराज होकर ननिहाल में रह रहा था। भतीजा अपने पिता के साथ उनको घर वापस ले जाने आया था। घटना के बाद बाप-बेटे फरार हो गए। घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित ताड़खेड़ा गांव में शुक्रवार शाम सात बजे हुई। मृतक की पहचान मानक नगर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार यादव (48) के रूप में हुई है। वीरेंद्र पिछले छह महीने से ननिहाल ताड़खेड़ा में रह रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… सपा बोली- भाजपा संविधान निर्माता से नफरत करती है, अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का हॉल रद्द डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस (6 दिसंबर 2025) पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली श्रद्धांजलि सभा की अनुमति निरस्त किए जाने पर सपा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के निर्माता से नफरत करती है। ये दलित जागृति को कुचलने की साजिश है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सांसद आरके चौधरी, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल और समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस निर्णय का विरोध किया। कहा कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए बाबा साहेब का नाम लेती है। दिल से तो आरएसएस-भाजपा आज भी मनुस्मृति चाहती है। पढ़िए पूरी खबर…