यूपी की बड़ी खबरें:झांसी-संभल और फतेहपुर में प्राइवेट यूनिवर्सिटी खुलेगी; कल कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पेश होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम 5 बजे लोक भवन में कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में करीब दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। इसमें संभल और झांसी में एक एक निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के आशय पत्र जारी किया जाएगा। वहीं, फतेहपुर में निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संचालन आशय पत्र जारी किया जाएगा मुजफ्फरनगर पुलिस ने 9वीं के छात्र को 6 राज्यों में ढूंढा; 250 CCTV फुटेज खंगाले, परिजनों के सुपुर्द किया मुजफ्फरनगर पुलिस ने चार दिन से लापता छात्र को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। छात्र की बरामदगी में महिला पुलिसकर्मियों ने बड़ी भूमिका निभाई। 6 राज्यों तक उसको तलाश किया गया। 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। छात्र का स्कूल में साथियों से झगड़ा हो गया था। इसी बात पर प्रिंसिपल ने उसे डांट दिया और घर जाने को कहा था, लेकिन वह घर न जाकर कहीं चला गया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को लापता छात्र की बरामदगी के संबंध में जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर मथुरा में भाजपा जिलाध्यक्ष के घर फायरिंग, गेट में गोलियां धंसी मथुरा में बुधवार रात 6 बदमाशों ने भाजपा जिला अध्यक्ष के घर पर फायरिंग कर दी। तीन-चार राउंड फायरिंग के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। थोड़ी देर बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरदेव चौधरी के मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। नरदेव चौधरी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के भतीजे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे कोसी के नरसी विलेज कॉलोनी में रहते हैं। निर्भय पांडे ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर पर थे। 8.30 बजे के आसपास एक फोन आता है। उसने अपना नाम लोकेश पंडित बताया। लोकेश ने मुझसे कहा कि आप जस्सी की मदद क्यों कर रहे हो। मैंने कहा भाजपा का कार्यकर्ता होने के नाते मैं उसकी मदद कर रहा हूं। इसके बाद फोन कट जाता है। फिर रात करीब 10 बजे दो बाइक पर सवार होकर 6 लोग आते हैं। घर के बाहर तीन-चार राउंड फायरिंग करते हैं और भाग जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर… अमरोहा में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में मारपीट, सभासद ने पूर्व भाजपा विधायक का कॉलर पकड़; समर्थक ने कुर्सी फेंक कर मारा अमरोहा में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में मारपीट हो गई। सभासदों का आरोप है कि कार्यवाही खत्म होने से पहले ही चेयरमैन के पति ने रजिस्टर छीन ली। इसी बात को लेकर चेयरमैन राजेंद्री (उर्फ) उमा देवी से सभासद अंशु चौधरी और कपिल का विवाद हो गया। इतने में चेयरमैन पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह बीच में आ गए। महिला सभासद से उनका विवाद हो गया। इस पर सभासद अंशु चौधरी ने चेयरमैन पति भाजपा के पूर्व विधायक हरपाल सिंह का कॉलर पड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर… SC ने फिरोजाबाद में 80 साल पुरानी रामलीला जारी रखने का दिया आदेश, हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया फिरोजाबाद के टूंडला में 80 साल पुरानी प्रसिद्ध श्रीनगर रामलीला को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने 25 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा- समारोह जारी रहेगा, लेकिन छात्रों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मामला हाईकोर्ट में उस याचिका से शुरू हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि 18 दिनों तक रामलीला के मंचन से स्कूल की पढ़ाई प्रभावित होगी और बच्चों को खेल के मैदान से वंचित होना पड़ेगा। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि हाईकोर्ट ने उनका पक्ष सुने बिना ही एकतरफा फैसला दिया। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज के युवक को प्रेमिका ने छोड़ा तो पंजाब से बेटे का अपहरण किया, 50 लाख की फिरौती मांगी प्रेम में धोखा मिला तो प्रेमी ने प्रेमिका के बेटे का अपहरण कर लिया। पंजाब से 1050 किमी दूर प्रयागराज लेकर भाग आया। बच्चे के बदले उसने 50 लाख की फिरौती मांगी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस से लोकेशन पकड़ी। पंजाब पुलिस ने प्रयागराज में शिवकुटी के आलू मिल तिराहे से किडनैपर को दबोच लिया है। जहां बच्चा सुरक्षित मिला। गिरफ्तार आरोपी फरहान सिद्दीकी प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पंजाब के मोगा जिले में एक स्कूल में काम करता था। वहीं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी से उसका अफेयर शुरू हुआ। आरोपी महिला को लेकर कुछ समय पहले प्रयागराज भी आया था, जहां वह उसके साथ करीब 20 दिन रही। इसके बाद महिला लौट गई और फिर उसके साथ आने से मना कर दिया। गुस्से में उसने महिला के 13 साल के बेटे सार्थक महाजन का अपहरण कर लिया और उसे लेकर सीधे प्रयागराज चला आया। अपहरण के बाद उसने परिजनों से 50 लाख की फिरौती भी मांगी थी। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में IIT की तैयारी कर रहा स्टूडेंट बोला-मैं डरा हूं, हिस्ट्रीशीटर दे रहा जान से मारने की धमकी मैं बहुत डरा हुआ हूं। एक हिस्ट्रीशीटर पैसे की मांग कर रहा है। मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। देर रात कॉल कर गालियां देता है। अपार्टमेंट के बाहर आकर तमंचा लहराता है। मैं डिप्रेशन में हूं। आत्महत्या जैसे विचार आ रहे हैं। कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने वीडियो जारी कर पुलिस से यह गुहार लगाई है। मामला सामने आने के बाद रावतपुर पुलिस जांच में जुट गई है। वीडियो में छात्र ने आरोप लगाया है कि इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर उससे रंगदारी की मांग कर रहा है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। फतेहपुर के खागा निवासी गुलाब सिंह का बेटा वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ आर्यन कानपुर काकादेव में किराए पर रहता है। वह काकादेव स्थित वंशी वसुंधरा अपार्टमेंट में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है। उसने वीडियो में बताया कि एक हिस्ट्रीशीटर लगातार उसे रंगदारी के लिए धमका रहा है। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पूरी खबर पढ़िए आगरा में दरोगा ने मुकदमा लिखने के लिए ली 15 हजार घूस, सस्पेंड आगरा में अंडर ट्रेनिंग दरोगा विवेक चौहान ने मुकदमा लिखने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। मामला ताजगंज क्षेत्र की एकता पुलिस चौकी का है। शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त दीपक कुमार दरोगा को निलंबित कर दिया है। दरअसल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया के कार्यालय में एक कंप्यूटर ऑपरेटर काम करता है। उस ऑपरेटर के भाई से एक मुकदमा दर्ज कराने के लिए दरोगा ने पैसे लिए थे। जिसके बाद पूरी कार्रवाई की गई है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में वसूली के आरोप में 7 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, कारोबारी को जेल भेजने की दी थी धमकी कानपुर में कारोबारी से वसूली और लूट के आरोपों के चलते महाराजपुर थाने में तैनात सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। सरसौल निवासी कारोबारी शीलू यादव ने आरोप लगाया था कि महाराजपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उससे 24 हजार रुपए जबरन वसूले और 2 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग की। शीलू का कहना है कि रुपए न देने पर उसे झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी गई। शीलू यादव ने पूरी घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा। पढ़िए पूरी खबर अयोध्या में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा अयोध्या में प्रसव के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई। महिला और बच्चे को गंदगी के चलते संक्रमण हो गया। धौरहरा कुट्टी निवासी शिवानी सोनी विशाल सोनी को 18 अगस्त को प्रसव के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर लाया गया था। वहां मौजूद एएनएम और एक निजी दाई द्वारा गंदे ग्लव्स का इस्तेमाल कर जांच की गई, जिससे महिला को संक्रमण हो गया। ऑपरेशन के बाद नवजात में भी संक्रमण की पुष्टि हुई और उसे अयोध्या के नाका क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भेजा गया। हालांकि, मां और बच्चे दोनों की हालत लगातार बिगड़ती रही। इलाज के दौरान लखनऊ में बुधवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजन शव लेकर गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर… बहराइच में चोरों के गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी; दो गिरफ्तार बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। बदमाशों से पीले और सफेद धातु के आभूषण, 17,600 रुपए नगद, दो तमंचे, तीन कारतूस, तीन मोबाइल और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। घटना बुधवार रात की है। खैरीघाट थाने के थानाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग बाइक पर चोरी का सामान लेकर मुर्तिहा की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने मुर्तिहा थाने को सूचित कर बदमाशों का पीछा किया। उर्रा से नवगना मार्ग पर हरिबाबू बगिया के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पूरी खबर पढ़िए