यूपी की बड़ी खबरें:ताजमहल की पार्किंग के पास हवाई फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को लखनऊ से पकड़ा

आगरा में ताजमहल के पश्चिमी पार्किंग गेट के पास फायरिंग हुई। गाड़ियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। सोमवार को सुबह मथुरा नंबर की एक कार पार्किंग के पास बैरिकेडिंग पर पहुंची थी। पुलिस ने कार सवार को इशारे से पार्किंग पर जाने को कहा। वो बैरिकेडिंग के पास कार ले आया। पुलिस ने उसे समझाया कि कार अंदर नहीं जाती है। इस पर वो बहस करने लगा। बहुत देर तक बहस के बाद उसने कार तो मोड़ ली। लेकिन, कार में सवार एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद कार सवार वहां से फरार हो गए। पुलिस ने 7 घंटे बाद आरोपी लखनऊ से पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर अखिलेश बोले- यूपी की स्वास्थ्य सेवा ICU में है, गरीबों का इलाज राम भरोसे चल रहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में स्वास्थ्य सेवा ICU में है। बीजेपी सरकार में अस्पताल की हालत दयनीय है। गरीबों का इलाज रामभरोसे चल रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं केवल कागजों में ही नजर आती है। समाजवादी सरकार ने जो मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया, उसे संवारने के बजाय बर्बाद किया जा रहा है। अखिलेश के जन्मदिन से एक दिन पहले लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आयोजित किया गया था। पूरी खबर पढ़ें मुजफ्फरनगर में 15 लाख की जाली करेंसी बरामद, यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना; दो गिरफ्तार मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार को जाली करेंसी गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों इंटर पास है। उनके पास से 15 लाख 16 हजार रुपये की नकली भारतीय करेंसी, नोट छापने के उपकरण और एक आल्टो कार बरामद की है। दोनों आरोपी मेरठ के रहने वाले है। गिरोह का मास्टरमाइंड अंकित अभी फरार है। आरोपियों ने बताया- यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा था। नकली नोटों को बाजार में असली नोटों के बदले चार गुना कीमत पर खपाते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोई नहर पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान इन लोगों को पकड़ा है। पढ़ें पूरी खबर… गाजीपुर में चाचा-भतीजे पर अंधाधुंध फायरिंग, भतीजे को तीन गोली लगी, एक सीने के पार हो गई गाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने चाचा भतीजे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। भतीजे को तीन गोली लगी है। चाचा को एक गोली लगी है। एक गोली भतीजे के पीठ से निकलकर आर-पार हो गई। आस पास के लोगों ने देखते ही दौड़ाया बदमाश फरार हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद भतीजे को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। घायलों की पहचान त्रिवेणी सिंह (55) और उनके भतीजे विश्वजीत सिंह उर्फ राजन (30) के रूप में हुई है। घटना सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के कूढ़ालंबी गांव की है। पढ़ें पूरी खबर… महोबा में हाईटेंशन लाइन गिरने से मां-बेटे की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप महोबा के कुम्हौड़ा माफ गांव में सोमवार को करंट लगने से मां-बेटे की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक किशोरी जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी। तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर पेड़ पर गिर गया। पेड़ पर चढ़ी किशोरी को बचाने के लिए 60 वर्षीय राजा रानी दौड़ीं, लेकिन वे करंट की चपेट में आ गईं। अपनी मां को बचाने के लिए 40 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार भी वहां पहुंचा, मगर वह भी करंट की जद में आ गया। जिससे मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर…. आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेरठ में 2 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी आगरा एयरपोर्ट को एक संदिग्ध ईमेल के माध्यम बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें कहा गया- एयरपोर्ट के चारों ओर विस्फोटक उपकरण छिपे हुए हैं। आपको इमारत को तुरंत खाली करना होगा। इस ई-मेलl के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और सीआईएसएफ ने परिसर की व्यापक तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और उच्च स्तर की एजेंसियों को भी सूचना दे दी है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में यूनिफॉर्म बनाने की फैक्ट्री भरभराकर गिरी:दो मंजिला बिल्डिंग में देर रात अचानक हादसा, चौकीदार घायल मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके के सेक्टर 9 में रविवार देर रात स्कूल यूनिफॉर्म बनाने की एक फैक्ट्री अचानक गिर पड़ी। फैक्ट्री की डबल स्टोरी इमारत में अचानक हादसा हुआ। हादसे के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं जिस वक्त हादसा हुआ उस समय केवल चौकीदार ही इमारत में था। इसलिए वो घायल हुआ। अन्य कोई जनहानि होने से बच गई। देर रात ही आस-पड़ोस के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़िए पूरी खबर 23 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, पिता ने दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप; 7 जून को हुई थी मौत सिद्धार्थनगर में एक लड़के का शव उसकी मौत के 23 दिन बाद सोमवार को कब्र से बाहर निकलवाया गया है। युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या हुई है, जिसमें उसके दो दोस्त शामिल हैं। पिता से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक का 6 जून को एक्सीडेंट हुआ था। 7 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। 10 जून को पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी। पूरी खबर पढ़िए बुजुर्ग ने ट्यूशन टीचर से की छेड़छाड़; धमकी देते हुए कहा- मेरे पास दो बंदूके हैं, किसी को बताया तो जान से मार दूंगा कानपुर के गोविंद नगर में एक वृद्ध ने उनके घर ट्यूशन पढ़ाने आने वाली किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया। जब किशोरी अपने घर पहुंची तब मां को जानकारी दी। परिवार वालों ने गोविंद नगर पुलिस को तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने वृद्ध के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। गोविंदनगर निवासी एक किशोरी पास में स्थित एक बच्चे को घर जाकर ट्यूशन पढ़ाती है। किशोरी की मां के मुताबिक, बच्चे का दादा विलियम चावला पढ़ाने के दौरान कई दिन से बेटी संग अश्लीलता कर रहा था। बीते 20 जून को बेटी जब ट्यूशन पढ़ाने गई तो उसका चेहरा पकड़ कर दाहिने और बाएं मोड़ा, फिर टीशर्ट खींच कर छेड़छाड़ की। पढ़िए पूरी खबर