यूपी की बड़ी खबरें:बदायूं में आमने-सामने से टकराई बाइक, 4 की मौत; चारों एक ही गांव के

बदायूं में गुरुवार शाम दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़े। तुरंत पुलिस सो सूचना दी। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अतर सिंह मीणा (40) बच्चू सिंह (60) सोमपाल मीणा (55) संजय मीणा (25) के रूप में हुई है। जबकि अशोक मीणा (35) की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर… जौनपुर में ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार जौनपुर में बदमाशों ने ट्रैक्टर मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सरोज बरईपार में ट्रैक्टर वर्कशॉप चलाता था। घटना गुरुवार रात करीब 8.15 बजे की है। रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे सरोज पाठक जैसे ही सेवक पाइप उद्योग के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि तेजीबाजार थाना हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तहरीर के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर… हरिद्वार में कावंड खंडित होने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा: एक के बाद एक तीन गाड़ियों में की तोड़फोड़, प्रशासन लिखी गाड़ी को भी पहुंचाया नुकसान 11 जुलाई में हरिद्वार से कावड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। लेकिन उससे पहले हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में कांवड़ियों के हंगामा की तस्वीर सामने आ रही है। गुरुवार को अलग-अलग स्थान पर तीन जगह कावड़ियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की है। आरोप है कि इन गाड़ियों से कांवड़ियों की कावड़ को खंडित किया गया। जिसके बाद कावड़ियों ने सड़क पर जाम लगाया। यहां पढ़ें पूरी खबर यश दयाल पहुंचे हाईकोर्ट, यौन उत्पीड़न की FIR के खिलाफ दाखिल की याचिका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल ने दर्ज यौन उत्पीड़न की FIR के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। यश दयाल ने FIR को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। सुनवाई अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। दयाल के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में FIR की गई थी। यश दयाल पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर ‘बहन से बात करता था इसलिए मार डाला’: सहारनपुर में प्रिंस की हत्या करने वाला बोला- बदनामी होती थी, समझाया पर नहीं माना “प्रिंस (17) का मेरी नाबालिग बहन से अफेयर था। ये बात मुझे पता चल गई। गांव में बदनामी होती थी, मैंने प्रिंस को कई बार समझाया लेकिन वो नहीं माना। मैंने उसकी हत्या का निर्णय किया। उसे दावत के बहाने बुलाया। वहां पर उससे कहासुनी हुई। मैं अपने पास छिपाकर चाकू लाया था। इससे उसका गले पर वार किए। वह जब जमीन पर गिर पड़ा तो गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद मैंने उसका मोबाइल फोन छिपा दिया। उसके बाद भाग गया।” ये बातें प्रिंस की हत्या करने वाले आरोपी अक्षय ने पुलिस को पूछताछ में बताई हैं। उसने 7 जुलाई को सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के डल्लेवाला गांव में प्रिंस का मर्डर किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर विधानसभा में सपा के 3 विधायक कम हुए, अब 104 पर सिमटी पार्टी विधानसभा सचिवालय ने सपा से निष्कासित विधायक मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह को असंबद्ध घोषित कर दिया है। यानी, अब यह तीनों विधायक किसी दल के सदस्य नहीं माने जाएंगे। तीनों विधायकों को सदन में बैठने के लिए भी अलग स्थान मिलेगा। तीनों की गिनती सपा विधायक के रूप में नहीं होगी। ऐसे में विधानसभा में सपा विधायकों की संख्या 107 से घटकर 104 हो जाएगी। सदन में याचिका, प्रश्न भी असंबद्ध सदस्य के रूप में ही लगा सकेंगे। दरअसल, अखिलेश यादव ने तीनों बागी विधायकों को 23 जून को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। यूपी में फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव में सपा के इन 3 विधायकों ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। पहले उम्मीद की जा रही थी कि सपा इन विधायकों के खिलाफ विधानसभा में सदस्यता खत्म करने की अपील करेगी। लेकिन ऐसा नहीं किया। सपा के इस फैसले से इनकी विधायकी कायम रही। गाजियाबाद जिला अस्पताल में जन्मा नवजात डस्टबिन में गिरा, 9 दिन बाद हुई मौत, हॉस्पिटल में नर्स बोली- मरा हुआ लाए हो गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान नर्स के हाथ से नवजात बच्चा डस्टबिन में गिर गया। कई बार डॉक्टर से बच्चे की जांच भी कराई। लेकिन डॉक्टरों ने सावधानी पूर्वक उसका चेकअप नहीं किया। जन्म के 9 दिन बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ी। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने कहा- मरा हुआ बच्चा लेकर आए हो। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर… बृजभूषण बोले- राहुल पर बोलने में भी शर्म आती है, गोंडा में कहा- कन्हैया कुमार टुकड़े-टुकड़े गैंग की पैदाइश कैसरगंज से पूर्व सांसद रहे भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी पर अब कुछ भी बोलने में शर्म आती है। चुनाव आयोग मुर्दाबाद, सेना मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद… अब बस यही जुमले उनके खाते में बचे हुए हैं। वहीं उन्होंने कन्हैया कुमार को टुकड़े-टुकड़े गैंग की पैदाइश बताया। उन्होंने कहा- बिहार में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार से धक्का-मुक्की जानबूझकर की गई, ताकि उन्हें उनकी औकात बताई जाए। पूर्व सांसद ने बिहार की राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- मतदाता सूची परीक्षण जैसी सामान्य प्रक्रिया को लेकर बिहार में विपक्ष नाटक कर रहा है। चुनाव आयोग को धमकाना, प्रदर्शन करना और बंद बुलाना उनकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में अभी से हार मान चुके हैं। इसलिए डैमेज कंट्रोल की रणनीति में लगे हुए हैं। गुरुवार को बृजभूषण गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोंडा के तरबगंज बाजार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों के समक्ष उन्होंने अपनी बातें रखीं। पूरी खबर पढ़ें… झांसी में 15 हजार की घूस लेते दरोगा गिरफ्तार, मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने पर मांगी थी घूस झांसी में गुरुवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। वह मऊरानीपुर थाने में तैनात हैं। मारपीट के मामले में एक पक्ष से दूसरे पर धारा बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जैसे ही दरोगा ने ली, तभी टीम ने इशारा पाकर दबिश देकर दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया। दरोगा एंटी करप्शन की टीम को देखकर घबरा गए और थर-थर कांपने लगी। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक विंध्यवासिनी कुमार कोरोना पॉजिटिव लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक विंध्यवासिनी कुमार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे पूर्व विधायक का फिलहाल KGMU के गांधी वार्ड में चल रहा है। उन्हें शनिवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर सिविल अस्पताल से KGMU रिफर किया गया था। सोमवार को ICU में भर्ती पूर्व विधायक को देखने खुद स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे थे। (पूरी खबर पढ़िए) इटावा में कथावाचक से मारपीट मामले में प्रदर्शन करने वाले 11 आरोपी जमानत पर रिहा, 8 अभी भी जेल में इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र स्थित दांदरपुर गांव में कथावाचकों के साथ की गई मारपीट, अभद्रता और अपमान के तूल पकड़ने के बाद उभरे जातीय तनाव में प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव करने में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 19 नामजद आरोपियों में से 11 प्रदर्शनकारियों को 13 दिन बाद न्यायालय से जमानत मिल गई है। 21 जून को महेवा ब्लॉक के दांदरपुर गांव में धार्मिक कथा वाचन कर रहे कथावाचक मुकुट मणि यादव व संत सिंह यादव के साथ कथित रूप से न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उनके बाल काट दिए गए, सिर मुंडवाया गया और हारमोनियम तोड़कर उन्हें अपमानित किया गया। यही नहीं, कथावाचकों से एक महिला के पैर पर नाक रगड़वाने की घटना भी सामने आई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पढ़ें पूरी खबर… जौनपुर में बाइक-टेंपो की टक्कर में महिला समेत तीन की मौत, सड़क हादसे के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र में समाधगंज-भवानीपुर मोड़ पर बुधवार की शाम करीब 6 बजे भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ​​​​​हादसे में बाइक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर के चलते चार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां बुधवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर जालौन में तालाब में गिरी कार, जालौनी माता मंदिर से लौट रहे 6 श्रद्धालु घायल, एक बच्चा भी शामिल जालौन जिले में एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब जालौनी माता देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरे सूखे तालाब में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक बच्चे सहित कुल छह लोग घायल हो गए। घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के इटाहा गांव के पास औरैया-जालौन स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार का संतुलन ड्राइवर से बिगड़ गया और वह सीधे सड़क किनारे गहरे तालाब में जा समाई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास मौजूद राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। पूरी खबर पढ़ें… बरेली में डीजे पर डांस को लेकर शादी में बवाल, फायरिंग, बिना दुल्हन लौटी बारात बरेली में डीजे पर डांस को लेकर शादी में बवाल हो गया। दूल्हे के रिश्तेदारों ने डांस कर रही युवतियों पर नोट उड़ाए। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे के बहनोई ने मैरिज हॉल में साथियों संग फायरिंग कर दी, जिससे दुल्हन पक्ष में दहशत फैल गई और शादी रुकवा दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। दूल्हे के बहनोई सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के लौटी। पूरा मामला क्योलड़िया के धुनगला गांव का है। पूरी खबर पढ़िए मथुरा में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को एनकाउंटर में पैर में मारकर पकड़ा मथुरा में 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाश को घेरा तो फायरिंग करने लगा। जवाब फायरिंग में पुलिस ने पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी खबर पढ़िए वाराणसी MP/ MLA कोर्ट में राहुल गांधी के सिखों पर दिए बयान की सुनवाई पूरी, 21 जुलाई को फैसला लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से बीते साल अमेरिका में भारत में सिखों को लेकर दिए गए बयान पर वाराणसी कोर्ट में निगरानी याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी हो गई। जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब इस मामले में 21 जुलाई को जजमेंट देंगे। पूरी खबर पढ़िए