यूपी की बड़ी खबरें:बाहुबली विधायक अभय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, शिकायतकर्ता पर 25 हजार जुर्माना लगाया

अयोध्या के गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय सिंह को राहत मिली है। उनकी विधायकी रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका को लखनऊ हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस मनीष माथुर की सिंगल बेंच ने इस मामले की सुनवाई के बाद याचिका को अस्वीकार करते हुए रिट दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता पर नाराज़गी व्यक्त की। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाने का आदेश देते हुए कहा, यह याचिका बिना उचित आधार के दायर की गई थी। अदालत ने याचिकाकर्ता पर 25,000 का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति माथुर ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह की याचिकाएं अदालत के समय और संसाधनों की बर्बादी करती हैं, जो सिर्फ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दायर की जाती हैं। फरवरी, 2024 में हुए राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक अभय सिंह अपने सियासी कदमों के चलते चर्चा में रहे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाला था। आरोप भी लगे थे कि बीजेपी ने धनबल और बाहुबल के जरिए सपा के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने सपा से बगावत भी की। कौन है अभय सिंह?
अभय सिंह का जन्म अयोध्या के रहने वाले भगवान बक्स सिंह के घर हुआ था। उन्होंने 1994 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। अभय सिंह ने सक्रिय राजनीति की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की थी। 2012 विधानसभा चुनाव में अभय सिंह ने विधायकी का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में अभय सिंह ने बसपा कैंडिडेट इंद्र प्रताप तिवारी को हराकर जीत दर्ज की थी। 2017 में अभय सिंह चुनाव हार गए थे। 2022 विधानसभा चुनाव में अभय सिंह ने तीसरी बार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी को हरा दिया था। आरती तिवारी पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं। मौजूदा समय में अभय सिंह गोसाईगंज सीट से सपा विधायक हैं। लेकिन, बीजेपी से ज्यादा नजदीकी चल रही है। अन्य बड़ी खबरें… सोनभद्र में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और ट्रैफिक इंस्पेक्टर में नोकझोंक: इंस्पेक्टर लाइन हाजिर सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्वर्ण जयंती चौक पर संविधान अधिकार न्याय यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और यातायात इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी। इस दौरान बाइक पर यात्रा कर रहे कैबिनेट मंत्री को यातायात इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर रोक लिया। जिससे नाराज होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह को देर रात लाइन हाजिर कर दिया। योगी बोले-आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने की 5 तारीख तक सैलरी मिले, एजेंसी उन्हें नौकरी से न निकाले सीएम योगी ने आउटसोर्सिंग कार्मिकों की सेवा, अधिकारों और वेतन के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन के निर्देश दिए। शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग में सीएम ने कहा- किसी भी कर्मचारी को सेवा प्रदाता एजेंसी तब तक न हटाए, जब तक संबंधित विभाग के अधिकारी की संस्तुति न हो। योगी ने कहा कि अब आउटसोर्सिंग कार्मिकों को मेडिकल सुविधा और मातृत्व अवकाश भी मिलेगा। हर महीने की 5 तारीख तक सभी कर्मचारियों को सैलरी मिल जाए। पढ़िए पूरी खबर योगी का बड़ा ऐलान- अब सामूहिक विवाह योजना में कन्याओं को 60 हजार मिलेंगे सीएम योगी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब कन्याओं के बैंक खाते में सीधे 60,000 रुपए भेजे जाएंगे। साथ ही नवविवाहित जोड़ों को 25,000 रुपए के उपहार भी दिए जाएंगे। सीएम ने योजना का दायरा भी बढ़ाने का फैसला लिया है। अब वार्षिक आय की सीमा को दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दिया गया है। सीएम ने वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर भी अहम निर्देश दिए। कहा-व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि 60 वर्ष की आयु पूरी होते ही पात्र निराश्रित वृद्धजनों को स्वतः पेंशन मिलनी शुरू हो जाए। इसके लिए फैमिली आईडी से योजना को जोड़ने का भी निर्देश दिया। आजम के खिलाफ मुकदमा लिखाने वाले को धमकी; रामपुर में FIR खत्म कराने के लिए बदमाशों ने पीटा रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ गवाही देने वाले अबरार हुसैन पर बदमाशों ने हमला किया है। डूंगरपुर थाना गंज निवासी अबरार आजम खान के दो मुकदमों में वादी हैं। एक मामले में आजम को सजा मिली और दूसरे में जमानत खारिज हुई है। 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे अबरार मंडी चौकी के पास चाय की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान काली कार में सवार काशीपुर के 6-7 बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अबरार को आजम खान को सजा दिलाने का जिम्मेदार बताया। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर दूसरे केस में भी सजा करवाई तो जान से मार देंगे। पढ़िए पूरी खबर फिरोजाबाद में दहेज के लिए पत्नी की नाक काटी; बाइक और 50 हजार के लिए पति ने खटिया से बांधकर पीटा, परिवार फरार फिरोजाबाद में दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं। पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई की और उसकी नाक काट दी। तीन साल पहले नौढ़ा शांतिनगर निवासी सल्लो की बेटी अंजलि की शादी शिकोहाबाद के रेस्ट एटा रोड निवासी नासिर से हुई थी। एक बेटी की मां अंजलि को ससुराल में अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति नासिर, सास रहीशा, जेठ चाचू, नाजिम, देवर छोटू और मौसी श्यामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर कत्ल करने गया 25 हजार का इनामी मारा गया; हत्यारा 10 साल की सजा काटकर आया था, फिर एक हत्या को दिया था अंजाम मेरठ के जानी पांचली खुर्द में 25 हजार को इनामी रिंकू गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई। अभी कुछ दिन पहले हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर बाहर आया था। इसके बाद उसने गांव के ही एक युवक हत्या कर दी और फरार हो गया। इस पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया और हिस्ट्री शीट खोली। रिंकू गुर्जर गुरुवार को गांव पहुंचा और 2 लोगों की हत्या करना चाहिए। यहां एक युवक को पैर में गोली मार दी। तभी गांव वालों ने उसे दौड़ा लिया। अचानक वह गोली लगने से मारा गया। गांव वालों को कहना है कि रिंकू अपनी पिस्टल की गोली से मारा गया है जबकि पुलिस जांच कर रही है कि कहीं वह जिसको मारने आया था उसकी गोली से तो नहीं मारा गया। पढ़िए पूरी खबर हाथरस में 2 बदमाशों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 25 हजार के इनामी हैं दोनों हाथरस में पुलिस ने एनकाउंटर में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सादाबाद थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दोनों बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रवीण त्यागी और शेर खान उर्फ अंशू के रूप में हुई है। प्रवीण आगरा के बरहन थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि शेर खान धौलपुर, राजस्थान का निवासी है। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पढ़िए पूरी खबर इटावा में इंजीनियर के सुसाइड में पत्नी गिरफ्तार; बोली- मैने कुछ नहीं किया और फूट फूटकर रोने लगी इटावा में एक इंजीनियर ने होटल में फंदे से लटककर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने वीडियो भी बनाया। इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया।वहीं पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने एवं धमकाने में आरोपी पत्नी प्रिया उर्फ नेहा यादव को औरैया के कंचौसी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। मरने से पहले इंजीनियर ने वीडियो में कहा- पत्नी कहती थी मकान और जमीन मेरे नाम करो। सास ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। जब तक यह वीडियो लोगों को मिलेगा, मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। पढ़िए पूरी खबर