यूपी की बड़ी खबरें:भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, संगठन विस्तार और उपचुनाव पर हुई बात

यूपी भाजपा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधा घंटे से ज्यादा समय तक प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव, विधान परिषद और विधानसभा चुनाव के साथ घोसी, दुद्धी और फरीदपुर में होने वाले उप चुनाव पर बात हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही के साथ बीते दिनो सीएम योगी और ग्रह मंत्री अमित शाह की मुलाकात में सामने आए विषयों पर भी बात हुई। शहर ने पंकज चौधरी को संगठन संचालन के गुर भी बताए। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को वाराणसी कोर्ट से मिली जमानत, जेल से बाहर नहीं आएंगे वाराणसी कोर्ट से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की जमानत मिल गई। जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत ने जमानत के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। इसके बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 50-50 हजार दो जमानतदार और बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। दरअसल, देवरिया केस में अमिताभ ठाकुर जेल में थे। लेकिन, तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ PGI में इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर… अलीगढ़ में तोगड़िया बोले- AMU में महिला प्रोफेसर के साथ अन्याय हुआ, धर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हिंदू प्रोफेसर रचना कौशल के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें प्रताड़ित किया गया है। उनकी शिकायतों का एएमयू प्रशासन ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। एएमयू प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। धर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं है। प्रोफेसर रचना कौशल को न्याय दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद इस मुद्दे को उठाएगा। AMU प्रशासन से भी बात करेगा। जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेगा। ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कही। वह गुरुवार को अलीगढ़ के हरदुआगंज में सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। आइए जानते हैं प्रवीण तोगड़िया ने और क्या कुछ कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर अयोध्या के राम मंदिर क्षेत्र में नॉनवेज की डिलीवरी पर रोक, पकड़े जाने पर लायसेंस निरस्त होगा अयोध्या में राम मंदिर और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के आस पास नॉनवेज की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ये आदेश ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों पर भी लागू किया गया है। इस संबंध में होटल, होम स्टे और ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों को अवगत करा दिया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की बात कही गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर 4 IAS के ट्रांसफर, राजेश कुमार-2 का एक साल में तीसरी बार तबादला यूपी सरकार ने गुरुवार को 4 आईएएस के ट्रांसफर कर दिए। राजेश कुमार-2 महानिदेशक पर्यटन का ट्रांसफर राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर किया गया है। राजेश कुमार का एक साल में यह तीसरा ट्रांसफर है। पिछले साल 3 जनवरी को उन्हें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का आयुक्त बनाया गया था। 16 सितंबर, 2025 को जारी ट्रांसफर लिस्ट में उन्हें पर्यटन विभाग का महानिदेशक बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक, उनकी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से बन रही थी। अमृत अभिजात का 1995 बैच यूपी के शासन में सबसे ताकतवर है। लिहाजा, 4 महीने से भी कम समय में उनका ट्रांसफर राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर किया है। इस पोस्टिंग को शासन में साइड लाइन वाली पोस्टिंग ही माना जाता है। वहीं, समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत का एक जनवरी को जारी 21 आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट में गृह विभाग के सचिव पद पर ट्रांसफर किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, कुमार प्रशांत ने गृह विभाग में जॉइन करने में असमर्थता जताई थी। वहीं, सरकार और गृह विभाग में उच्च स्तर पर हुए मंथन में उन्हें गृह विभाग में पोस्टिंग देना उचित नहीं माना गया। इसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया था। आज कुमार प्रशांत का ट्रांसफर राज्य सूचना आयोग के सचिव पद पर किया गया। इसको साइड लाइन पोस्टिंग माना जाता है। राज्य सूचना आयोग के सचिव डॉ. वेदपति मिश्रा का ट्रांसफर महानिदेशक पर्यटन विभाग के पद पर किया गया है। एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सचिव प्रांजल यादव से हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का चार्ज वापस लिया गया है। प्रांजल अब केवल एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव रहेंगे। गोंडा में बृजभूषण से मिले करणी सेना अध्यक्ष, बोले- ‘कुलदीप सिंह सेंगर को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया श्रीराजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कलवी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे। यहां उन्होंने पहले कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुलाकात के बाद कलवी ने मीडिया से खुलकर बात की और उन्नाव रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर बड़ा बयान दे दिया। कलवी ने कहा- कुलदीप सिंह सेंगर को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया और यह पूरा मामला सत्ता और विरोध की राजनीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि करणी सेना इस मुद्दे को केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि पूरे समाज के खिलाफ साजिश के तौर पर देखती है। पढ़ें पूरी खबर… यूपी के परिषदीय स्कूलों में परीक्षा की तारीख घोषित, 24 से 31 जनवरी के बीच होगी परीक्षा परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की द्वितीय सत्रीय परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच होगी। यह स्कूल बेसिक शिक्षा परिषद संचालित करता है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रश्नपत्र बनाएंगे। प्रश्नपत्र कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर तैयार होंगे। इनमें दिसंबर, 2025 तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित कक्षा अध्यापक या विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा और मूल्यांकन से जुड़े सभी अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा आयोजन पर होने वाला खर्च विद्यालय को मिले कंपोजिट ग्रांट से होगा। परीक्षा के बाद अभिभावकों से बच्चों की शैक्षिक प्रगति साझा की जाएगी। कमजोर बच्चों की पहचान कर दोबारा तैयारी कराई जाएगी। वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 5111 अभ्यर्थी सफल हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा के 709 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि रिक्त पदों के सापेक्ष 10 गुना 5111 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया है। दोनों परीक्षाएं फरवरी-मार्च में हो सकती हैं। परीक्षा में अनारक्षित और ओबीसी की कटऑफ एक समान 39.50 रही। अनुसूचित जाति की कटऑफ 29.75, एसटी की 19.25 और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ भी 39.50 अंक रही है। योगी सरकार का बड़ा फैसला- अब हर ग्राम पंचायत में बनेंगे आधार कार्ड, ब्लॉक-शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे यूपी में अब गांव के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक और शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। योगी सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर ही आधार सेवाएं उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। इन केंद्रों के माध्यम से नया आधार बनवाने से लेकर आधार अपडेट और प्रमाणीकरण तक की सुविधाएं सीधे गांव में ही मिल सकेंगी। पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया- हर ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय में आधार सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत सहायक करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और जिम्मेदारी दोनों को बढ़ावा मिलेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने पंचायती राज विभाग को रजिस्ट्रार आईडी और इंपैनलमेंट एजेंसी (ईए) आईडी भी निर्गत कर दी है, जिससे आधार सेवाओं का संचालन पूरी तरह अधिकृत और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। पढ़ें पूरी खबर… संत कबीर नगर में गोकशी के आरोपी को पुलिस ने पैर में मारी गोली, दुधारा पुलिस ने तमंचा और कारतूस किया बरामद संत कबीर नगर पुलिस ने गोकशी के एक वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दुधारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पांच बजे को हुई इस कार्रवाई में अभियुक्त अब्दुल कलाम के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत दुधारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौकशी मामले में वांछित अब्दुल कलाम कानपारा परसौना रोड पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस टीम के पहुंचने पर अभियुक्त ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पढ़िए पूरी खबर