भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को लखनऊ में सपा–कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला। कहा कांग्रेस हमेशा से पिछले दरवाजे से एससी–एसटी और ओबीसी आरक्षण की दुश्मन रही है। हाईकोर्ट के जातीय रैलियों पर रोक लगाने का विरोध कर रहे सपा के अखिलेश यादव ने संसद में अनुराग ठाकुर के सवाल पर तल्ख अंदाज में कहा था कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं। अखिलेश जी से पूछना चाहता हूं कि वह सच था या यह सच? चेहरे पर कुछ और, दिल में कुछ और। जेल से जमानत पर छूटे आजम खान के ऊपर लगे मुकदमों को सत्ता मिलने पर समाप्त करने की बात कहने वाले अखिलेश पर तंज कसा। कहा कि कोई आश्चर्य की बात नहीं है। 2006 में वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ की अदालतों में बम धमाके करने वाले आतंकवादियों के मुकदमे भी वापस लेने की कोशिश की थी, लेकिन हाईकोर्ट की फटकार के बाद बैकफुट पर आए थे। ये आदतन बोलते हैं। पढ़ें पूरी खबर… KGMU में जूनियर डॉक्टरों ने OPD बंद कराई:न्यू ओपीडी ब्लॉक में हंगामा; वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए, मरीज परेशान हुए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में बुधवार को एक बार फिर जूनियर डॉक्टरों ने हंगामा शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर करीब 10 बजे न्यू OPD ब्लॉक पहुंचे। रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद करा दिया। सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर एक बजे तक चला। वीसी के 4 रेजिडेंट डॉक्टरों के सस्पेंशन वापस लेने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। इस दौरान इलाज के लिए आए मरीजों और तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ी। पूरी खबर पढ़िए साध्वी प्राची बोलीं- मस्जिद में गरबा होना चाहिए, मुस्लिम लड़कियां नवरात्र में संस्कार सीखें साध्वी प्राची अपने बयान से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बागपत में उन्होंने कहा- मुस्लिम लड़के गरबा में जाकर हिंदू लड़कियों को छेड़ते हैं। रामलीला और गरबा में आधार कार्ड देखकर लड़कों को एंट्री देनी चाहिए। इससे संदिग्ध लोगों की एंट्री नहीं होगी। गरबा इतना सुरक्षित है तो मुस्लिम लड़कियों को गरबा में लाना चाहिए, वे यहां आकर संस्कार सीखेंगी।डीएनए सबका एक है, मस्जिदों में भी गरबा करा लीजिए। महिलाएं वहां पर जाएं, देखें और कुछ शिक्षा और संस्कार लेकर आएं। साध्वी ने विश्व हिंदू परिषद की नॉन हिंदू की एडवाइजरी का समर्थन किया है, जिसमें हिंदू कार्यक्रमों में मुस्लिमों की एंट्री रोकने की बात कही गई है। साध्वी प्राची बड़ौत में पंचमुखी मंदिर की रामलीला देखने पहुंची थीं। साध्वी प्राची ने सपा नेता आजम खान की रिहाई को लेकर कहा कि अच्छी बात है कि वो अपने घर पहुंच गए हैं। अब वो अपनी सेहत का ध्यान रखें। पढ़ें पूरी खबर… बलिया में करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत, जलभराव में गिरा 440 वोल्ट का तार; स्कूल से लौट रही थी घर बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे सेंट जेवियर स्कूल से घर लौट रही दो बहनों की करंट लगने से मौत हो गई। स्कूल से छुट्टी के बाद दोनों बहनें बस से अपने घर के सामने उतरीं। बारिश के कारण जीराबस्ती की नई बस्ती में करीब तीन फुट तक पानी भरा हुआ था। इसी दौरान ऊपर से बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया। जिससे दोनों बहनें इस तार की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को बाहर निकाला। दोनों को सीपीआर देकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बहनों की पहचान 17 वर्षीय आंचल यादव और 12 वर्षीय अलका यादव के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़िए मुरादाबाद में बाग में युवक की लाश मिली; सिर से सटाकर गोली मारी गई, पास में तमंचा पड़ा था मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में एक युवक की लाश बाग में पड़ी मिली है। युवक के सिर में गोली लगी है। लाश के पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या की या हत्या हुई है। पुलिस ने कहा कि वह सभी आशंकाओं पर जांच-पड़ताल कर रही। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए हैं। बुधवार सुबह दस बजे पुलिस को लाश की सूचना मिली थी। युवक की पहचान कुंदरकी के कायस्थान मोहल्ले के रहने वाले अजीम के रूप में हुई है। वह कस्बे में ही सैलून चलाता था। पढ़िए पूरी खबर शामली में पुलिस मुठभेड़; एक बदमाश को लगी गोली और गिरफ्तार, दो फरार; तमंचा और बाइक बरामद शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना गांव केरटू के पास की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी हत्या का प्रयास और अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल था। पकड़े गए आरोपी से एक देसी तमंचा, एक बाइक और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में महिला कॉन्स्टेबल डोली ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पढ़िए पूरी खबर आजमगढ़ में घर में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, बाढ़ के कारण नदी से आने की आशंका आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे सहेंद्र पुत्र गुल्लू के घर में एक मगरमच्छ अचानक घुस गया। परिवार के सदस्य सावधानी से घर से बाहर निकले। जिसके बाद परिवार ने ग्रामीणों को सूचना दी। आसपास के ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि मगरमच्छ कहां से आया, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पूरी खबर पढ़िए आगरा में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; पुलिस बोली- ट्रेन से कटकर मौत हुई, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस आगरा के थाना जगदीशपुरा के अवधपुरी चौकी क्षेत्र के आठ नंबर रेलवे फाटक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह-सुबह राहगीरों ने जब रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर साइड में रख दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पढ़िए पूरी खबर