यूपी में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर लखनऊ में सरोजिनी नगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर धर्मांतरण विरोधी कानून बनाने की मांग की है। राजेश्वर सिंह ने केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र भी लिखा है। विधायक ने कहा कि धर्मांतरण अब किसी की व्यक्तिगत धार्मिक स्वतंत्रता नहीं रह गया। यह देश की एकता, अखंडता और बेटियों की अस्मिता के खिलाफ एक सुनियोजित षड्यंत्र बन चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि तथाकथित सेक्युलर पार्टियां, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले लोग इस गंभीर मुद्दे पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कुछ राजनीतिक दल ऐसे घिनौने मामलों पर भी आंखें मूंदे हुए हैं। बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा ने अब तक करीब 5000 हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करवाया है। उसने जाति के आधार पर लड़कियों की कीमत तय कर रखी थी और एक समानांतर अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया था। वहीं आगरा में दो सगी बहनों के लापता होने की जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई सामान्य अपहरण नहीं, बल्कि एक कट्टरपंथी संगठन द्वारा चलाया जा रहा धर्मांतरण रैकेट था। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस ने मिशन अस्मिता चलाकर बहनों को कोलकाता से मुक्त कराया और इस मॉड्यूल से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। राजेश्वर सिंह ने कहा कि जो लोग The Kerala Story जैसी फिल्मों पर सवाल उठाते हैं, उन्हें इन घटनाओं को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लव जिहाद कोई काल्पनिक कहानी नहीं, बल्कि समाज की एक भयावह सच्चाई है। ऐसे गिरोह न केवल धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, बल्कि हमारी बेटियों को कट्टरपंथी संगठनों में धकेल रहे हैं। बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह कोई साधारण अपराध नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी मानसिकता का हिस्सा है। जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि देश की सामाजिक स्थिरता के लिए भी खतरा है। पत्र में विधायक ने मांग की है कि अवैध, सामूहिक और विवाह आधारित धर्मांतरण की स्पष्ट कानूनी परिभाषा तय की जाए। आतंकी संगठनों से जुड़े धर्मांतरण मामलों में आजीवन कारावास का प्रावधान हो और एजेंटों को सात से दस साल तक की कठोर सजा दी जाए। राजेश्वर सिंह ने कहा कि धर्मांतरण से पूर्व व पश्चात जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र, न्यायिक जांच, राष्ट्रीय धर्मांतरण विरोधी प्राधिकरण की स्थापना, NIA द्वारा आतंकी लिंक वाले मामलों की जांच और पीड़ित लड़कियों को पुनर्वास व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। राजेश्वर सिंह ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जब तक पूरे भारत में समान रूप से कठोर कानून नहीं बनाया जाएगा, यह लड़ाई अधूरी रहेगी। प्रतापगढ़ में कुएं में गिरी बकरी को बचाने उतरे 3 लोग; जहरीली गैस से एक की मौत; दो गंभीर प्रतापगढ़ में एक बकरी रविवार दोपहर करीब तीन बजे कुएं में गिर गई। बकरी को बचाने के लिए तीन लोग कुएं में उतरे। एक-एक करके तीनों लोग जहरीली गैस से बेहोश हो गए। पुलिस और फायर कर्मियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए रानीगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां एक की मौत हो गई। बकरी को कुएं से नहीं निकाला जा सका। मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे बिच्छूर गांव का है। पढ़ें पूरी खबर झांसी में बेटे के लव मैरिज से दुखी होकर पिता ने किया सुसाइड झांसी के समथर में बेटे के लव मैरिज करने से दुखी होकर पिता ने सुसाइड कर लिया। रविवार को शव पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला। गांव वालों ने देखा तो परिजन और पुलिस को सूचना दी। परिजन ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने बताया कि बेटा मोहल्ले की युवती से प्यार करता था। दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। बेटा 5 दिन पहले शादी कर उसे घर ले आया। पिता ये बात सहन नहीं कर पाए। शनिवार रात को बिना बताए घर से निकल गए। रातभर तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। आज सुबह जब परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो शव पेड़ पर लटका था। यहां पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में बालू कारोबारी को पीटा, फिर दौड़ाकर गोली मारी; बाइक से आए 6 बदमाश प्रयागराज में रविवार को ब्लाक प्रमुख के बालू कारोबारी रिश्तेदार को रोकर पीटा। इसके बाद उस पर फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे लगने से मो. जैद घायल हो गए। दो बाइक से 6 बदमाश आए थे। वारदात के बाद हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मो. जैद अस्पताल को भर्ती करवाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को एक युवती से बातचीत का मामला पता चला है। घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के तिलाई बाजार स्थित बैंक आफ बड़ौदा के पास की है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में मोबाइल चोरी होने पर युवक ने दी जान, हर माह EMI भरने के कारण तनाव में था कानपुर में मोबाइल की किस्त भरने को लेकर परेशान युवक ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। दादा नगर लोक नायक कालोनी निवासी राकेश दिवाकर (34) मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी रेखा, बेटा अनिकेत (8) है। बड़े भाई राजेश ने बताया कि करीब 6 महीने पहले राकेश ने 24 हजार का किस्तों में मोबाइल खरीदा था, जो डेढ़ माह पहले चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी होने के बाद राकेश 2 हजार रुपए प्रतिमाह किस्तें भर रहा था। आज उसे किस्त जमा करनी थी, जिसको लेकर वह तनाव में था। पूरी खबर पढ़िए अलीगढ़ स्टेशन से 3 साल की बच्ची चोरी; दिल्ली जाने के लिए बेटी को लेकर स्टेशन आया था पिता अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 3 साल की एक मासूम बच्ची प्लेटफार्म से चोरी हो गई। पिता मासूम बच्ची के साथ दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आया था और प्लेटफार्म नंबर 5 पर बच्ची के साथ सो गया था। जब उसकी नींद खुली को बच्ची मौके पर नहीं थी। पिता ने जब बच्ची को आसपास देखा तो वह नहीं मिली। जिसके बाद उसने तत्काल आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। बच्ची के गायब होने की सूचना मिलने पर स्टेशन पर हड़कंप मच गया और पुलिस टीमें तत्काल बच्ची की खोज में जुट गई। लेकिन रविवार दोपहर तक बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं टीमें लगातार बच्ची की खोजबीन में जुटी हैं। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर की महिला पोर्न वीडियो से परेशान; अंजान नंबरों से मोबाइल पर भेजी जा रहीं अश्लील फिल्में, गोरखनाथ थाने में कराई FIR गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र की एक महिला पोर्न वीडियो से परेशान है। उसके मोबाइल पर अंजान नंबरों से पोर्न फिल्में भेजी जा रही हैं। विरोध करने पर उसे मारने की धमकी भी मिल रही है। महिला ने गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दो अंजान नंबर भी दिए हैं। जिनसे अश्लील फिल्में भेजी जा रही हैं। पढ़िए पूरी खबर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने BHU में युवाओं के साथ साइकिल चलाई; बोले- देश को नशामुक्त बनाकर रहेंगे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार को वाराणसी पहुंचे। वह BHU में संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा- आज देश के सभी शैक्षिक संस्थान ने 6000 से अधिक स्थानों पर संडे ऑन साइकिल करके नशा मुक्ति का संदेश दिया है। नशा मुक्ति से विकसित भारत के लक्ष्य को हमें हासिल करना है। देश के युवा फिट, स्वस्थ रहें और समृद्ध भारत का निर्माण करें, इस लक्ष्य के साथ संडे ऑन साइकिल होती है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में 2 रिटायर्ड बैंक अफसरों के घर में चोरी; रात में छतों से घर में घुसे, परिवार के लोग दिल्ली में इलाज कराने गए थे मेरठ के शास्त्रीनगर एच ब्लॉक में चोरों ने 2 रिटायर्ड बैंक अधिकारियों के मकानों को निशाना बनाया। चोर छत के रास्ते घरों में घुसे और लाखों के नकदी और जेवर ले गए। पहली चोरी एसबीआई से रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर स्व. नारायण दास खत्री के घर में हुई। उनकी पत्नी सुरेश खत्री कैंसर का इलाज कराने 30 अप्रैल को दिल्ली गई थीं। शुक्रवार को पड़ोसियों ने छत पर पानी भरने की सूचना दी। बेटी अनु जब मेरठ पहुंची तो छत का दरवाजा और अंदर के गेट टूटे मिले। दूसरी चोरी एसबीआई से रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर पीएन चोपड़ा के घर में हुई। वे दिल्ली अपने बेटे के पास गए थे। लौटने पर छत का दरवाजा टूटा मिला। चोर नकदी और आभूषण के साथ पानी की टोटी तक ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर बागपत में आशा कार्यकर्ता का कमरे में मिला शव, पैसे लेने के लिए निकली थी, गोली मारकर हत्या का आरोप बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एक आशा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह घर से किसी व्यक्ति से पैसे लेने के लिए निकली थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उसका शव एक कमरे में मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है। मृतका के पिता चश्मवीर , बागपत के राजपुर खानपुर निवासी है। उन्होंने ने शामली निवासी भूपेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में ज्वैलरी कारखाने में सिलेंडर फटा, रेस्क्यू कर 50 लोगों को बचाया गया कानपुर में शनिवार को नील वाली गली में बड़ा हादसा हो गया। एक ज्वैलरी कारखाने में गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया। इससे आग लग गई, सिलेंडर फट गया। जिसने पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया। केएल सोनी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ज्वैलरी की दुकानें और कारखाने हैं। दूसरी मंजिल पर 2 परिवार रहते हैं। आग लगने से कारखाने में मौजूद सुरेश के बेटे मयंक और कारीगर सुनील कुमार झुलस गए। स्थानीय पार्षद विकास जायसवाल ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा पहुंच गए। 6 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। इस दौरान 50 लोगों को बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान मछली कारोबारी वीडियो बनाकर जान दी हरदोई में मछली कारोबारी ने सुसाइड कर लिया। फंदा लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने अपनी पत्नी और एक युवक को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद बावन चुंगी पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि कारोबारी काफी दिनों से परेशान था। उसने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत की थी। मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कारोबारी के सुसाइड करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। इससे गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। शहर कोतवाल के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद जाम खत्म हुआ। पढ़ें पूरी खबर मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए डॉक्टर ने ठगे 51 लाख, खुद को बताया कि राज्यपाल का करीबी कानपुर की एक युवती से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 51 लाख रुपए ठग लिए। डॉक्टर ने खुद को यूपी की राज्यपाल का करीबी बताया। सचिवालय में पहचान और भाई की पीएमओ में तैनाती होने की बात कही। उसने कहा- वह राज्यपाल कोटे से सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिला देगा। तीन-चार माह गुजरने के बाद जब एडमिशन नहीं हुआ तो पीड़ित ने रुपए मांगे। आरोपी ने 24 लाख लौटा दिए। मगर बाकी रकम देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। बर्रा थाने में आरोपी डॉक्टर व उसके मित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी डॉक्टर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में तैनात है। पढ़ें पूरी खबर