योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह पटेल का झांसी तबादला किया है। शैलेंद्र सिंह के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं, लेकिन मिर्जापुर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने क़रीब 16 लाख घनमीटर इमारती पत्थर का अवैध खनन कराया था। जांच रिपोर्ट में गंभीर आरोप की पुष्टि होने के बाद भी खनन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सोनभद्र में प्राइज पोस्टिंग दी थी। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ख़ुद मिर्जापुर जाकर मामले की तफ्तीश की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने भी मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सूत्रों के मुताबिक शैलेंद्र सिंह को बचाने के लिए काफ़ी राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन मुख्यमंत्री ने उनका तबादला करने के निर्देश दिए। 12 अक्टूबर को प्रकाशित खबर पढ़िए… कानपुर में तालाब में नाव पलटी, 4 बच्चे डूबे; एक की मौत, दूसरा गंभीर, 2 को बचाया कानपुर में सिंघाड़ा तोड़ने तालाब में गए बच्चों की नाव पलट गई। इसमें 4 बच्चे डूब गए। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण बचाने को कूद पड़े। सभी को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। यहां एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हाल में हैलेट रेफर कर दिया गया। अन्य दो की हालत सामान्य बताई जा रही है। हादसा बिल्हौर थानाक्षेत्र के सुजावलपुर गांव की है। मंगलवार सुबह सुजावलपुर गांव निवासी श्याम बाबू की बेटी तान्या (14), मन्नो (12) व कन्हैया (09) के साथ सोनू का 12 वर्षीय बेटा कन्हैया सुबह करीब 9 बजे गांव के बाहर तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने के लिए गए थे। बच्चों ने दो नावों में बैठकर सिंघाड़ा तोड़ने की कोशिश की। नाव चलाने का अनुभव न होने के कारण बीच तालाब में पहुंचते ही एक नाव डगमगाने लगी और उसमें पानी भरने लगा। घबराहट में नाव पर बैठे बच्चों ने दूसरी नाव पर छलांग लगा दी, जिससे वह नाव भी पलट गई। देखते ही देखते चारों बच्चे पानी में डूबने लगे। पढ़िए पूरी खबर शारदा नदी में चाचा-भतीजे की डूबकर मौत: भतीजे को डूबता देख लगाई छलांग, खेत देखने गए थे लखीमपुर- खीरी के अतरिया ग्राम के दो युवक, रिश्ते में चाचा-भतीजे, मंगलवार दोपहर शारदा नदी में डूब गए। दोनों अपने खेत देखने गए थे और नहाते समय यह हादसा हुआ। अतरिया निवासी अशरफ अली का 25 वर्षीय पुत्र सरताज अली और उसका 15 वर्षीय भतीजा राजा खान पुत्र खलील, कुछ अन्य लड़कों के साथ मेला घाट के पास स्थित अपने खेत देखने गए थे। तेज धूप के कारण सभी युवक दोपहर करीब 12:30 बजे नदी में स्नान करने लगे। पढ़ें पूरी खबर अमृत भारत एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग: फफूंद स्टेशन पर डेढ़ घंटे रुकी, वीसीबी में शॉर्ट सर्किट से हादसा औरैया में दरभंगा से आनंद विहार जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस के इंजन के वीसीबी (VCB) में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना मंगलवार को कंचौसी स्टेशन के पास हुई, जिसके बाद ट्रेन को फफूंद स्टेशन पर लूप लाइन में रोका गया। इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान हुए। चालक ने इंजन में आग लगते देख तुरंत फफूंद स्टेशन मास्टर को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर दीपावली पर दिल्ली से गांव जा रहे मैनपुरी के पति-पत्नी की मौत, अलीगढ़ में रोडवेज बस की टक्कर से हुए हादसे में दोनों बच्चे घायल अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। फर्रुखाबाद डिपो की एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना थाना रोरावर क्षेत्र के बाइपास पर हुई। मृतकों की पहचान मैनपुरी के थाना बिछवां के गांव बबीना निवासी विक्रम सिंह (35) और उनकी पत्नी निशा (30) के रूप में हुई है। विक्रम दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। वे दीपावली पर अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली से अपने पैतृक गांव मैनपुरी जा रहे थे। पूरी खबर पढ़िए अलीगढ़ में हादसा, पति-पत्नी की मौत; रोडवेज बस ने बाइक सवारों को 30 मीटर तक घसीटा, 2 की हालत गंभीर अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के गोंडा हाइवे पुल पर मंगलवार की सुबह करीब सवा 10 बजे रोडवेज बस ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। बाइक सवारों को रोडवेज बस 30 मीटर तक घसीटती ले गई। राहगीरों ने पीछा कर बस को पकड़ लिया । लेकिन चालक भाग गया। सूचना पर डायल 112 की पीआरवी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पढ़िए पूरी खबर बुलंदशहर में 200 रुपए के लिए भाई की हत्या, दिवाली के दिन चचेरे भाई ने पैसे मांगे तो मना करने पर पीटा, गर्दन पर पैर रखकर खड़ा हो गया बुलंदशहर में दीपावली की रात महज 200 रुपए के विवाद में युवक ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक बबलू के छोटे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सुनील फिलहाल फरार है। दरअसल, दिवाली की पूजा के बाद जुएं में पैसे हारने के बाद सुनील ने बबलू से 200 रुपए मांगे। उसने इनकार किया तो झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। फिर सुनील ने बबलू पर हमला कर दिया। लात-घूसे चलाए। ईंट से वार किए। सिर को दीवार पर कई बार पटका। गर्दन पर पैर रखकर चढ़ गया। बबलू लहूलुहान हो गया। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर डिबाई कोतवाली क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़िए लखीमपुर खीरी में चाचा-भतीजे की नदी में डूबने से मौत, नहाते समय गहरे पानी में पैर जाने से हुआ हादसा लखीमपुर खीरी के पलिया थाना क्षेत्र के अतरिया गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। खेत की सफाई के बाद नदी में नहाने गए किशोर का पैर फिसलने पर वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में चाचा की भी डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अतरिया गांव निवासी सिरताज खान (30 वर्ष), पुत्र असरफ खान और उनके भतीजे राजा खान (14 वर्ष), पुत्र खलील खान के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़िए एटा में फौजी और अग्निवीर को पीटा, दो पक्षों में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला मोहन गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें एक फौजी और एक अग्निवीर सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाते दिख रहे हैं, जबकि कुछ महिलाओं के हाथों में भी लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए शाहजहांपुर में बहू ने ससुर को चप्पलों से पीटा, पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट, राहगीरों ने किया बीच-बचाव शाहजहांपुर के सिधौली में मंगलवार दोपहर कोतवाली के सामने एक बहू ने अपने ससुर पर चप्पलों से हमला कर दिया। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। बहू ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उसे चाकू मारा था। हालांकि, ससुर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला झूठ बोल रही है। पूरी खबर पढ़िए प्रयागराज में पटाखों की चिंगारी से 2 ट्रक जले प्रयागराज में दिवाली की रात आतिशबाजी की चिंगारी से सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि एक ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। रात 11 बजे घटना के समय धूमनगंज इलाके में दिवाली का जश्न चल रहा था। अचानक लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और बस्ती के लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक ट्रक ने आग पकड़ी और फिर लपटें दूसरे ट्रक तक पहुंच गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक एक ट्रक पूरी तरह राख हो चुका था।। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में सिलेंडर विस्फोट से दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में 6 लोग दबे आगरा में दिवाली की शाम एक घर में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान और नीचे की दुकान जमींदोज हो गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकानों की खिड़कियां तक हिल गईं। हादसे में 6 लोग मलबे में दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से निकालकर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। स्थानीय लोगों और घायलों के परिजनों का दावा है कि मकान मालिक रामजी लाल घर में गंधक और पोटाश का अवैध कारोबार करते थे। हादसा इन्हीं के विस्फोट से हुआ, न कि सिलेंडर से। परिवारजनों का कहना है कि धमाके के बाद पुलिस सिलेंडर को तुरंत मौके से हटा ले गई। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विस्फोट के असली कारणों की पुष्टि के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। हादसा जगदीशपुरा थाना के किशोरपुरा गली नंबर 5 में हुआ। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में कबाड़ प्लांट में भीषण आग, पटाखे की चिंगारी से हादसे की आशंका वाराणसी में रविवार रात एक कबाड़ के प्लांट में अचानक आग लग गई। भेलूपुर थाना के सुंदरपुर ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में प्रदीप कुमार के प्लांट में कबाड़ जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि लोग दूर भाग खड़े हुए। आसपास के मकानों में भी धुआं भरने से लोग परेशान हुए। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में सिविल लाइंस पटाखा बाजार में चले लात-घूंसे, पिस्टल भी लहराई प्रयागराज में दिवाली की रात पटाखा बाजार में युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते बाजार में अफरा-तफरी मच गई। एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। हाथापाई के दौरान एक युवक ने पिस्टल तक निकाल ली। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के बीच हंगामा बढ़ता चला गया। पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है, हालांकि पिस्टल लहराने की पुष्टि की जा रही है। मामला सिविल लाइंस स्थित यात्रिक होटल के सामने का है। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में लगी आग, आतिशबाजी के बीच जले टीवी-फ्रिज झांसी में इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। यहां दीपावली में आतिशबाजी के बीच किसी को इस बात की भनक तक नहीं हुई कि गोदाम में आग लग चुकी है। जब लपटें उठने लगीं तो आग दिखाई दी। घटना सीपरी बाजार के मिशन कंपाउंड का है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। यहां त्योहार के चलते फायर बिग्रेड ने आग को बुझाने के बाद घटना की जांच करने की बात कही है। वहीं, देर रात गोदाम के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। पढ़ें पूरी खबर… दिवाली पर जमकर चले पटाखे, 300 पार पहुंचा AQI; नोएडा देश में 5वां सबसे प्रदूषित शहर यूपी में दिवाली की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इसकी वजह से प्रदेश के 6 शहर रेड जोन यानी खतरनाक स्थिति में हैं। नोएडा देश के 5 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, नोएडा में रात 10 बजे तक ही एअर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 313 पार पहुंच गया। यह गंभीर स्थिति है। वहीं गाजियाबाद में AQI 310, हापुड़ में 294, मेरठ में 266, बागपत में 256 रहा। पिछले 6 दिनों से गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को नोएडा का AQI 313 दर्ज किया गया। दिल्ली का एक्यूआई 344 दर्ज किया है। गाजियाबाद के वसुंधरा में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया। यहां AQI 350 पहुंच गया, जो रेड जोन में आता है। इंदिरापुरम में में AQI 330, लोनी में 300 और संजय नगर में 265 दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में सीएचसी सेंटर जलकर खाक गोंडा जिले के कटरा बाजार कस्बे में दीपावली की रात एक जन सेवा केंद्र (सीएससी सेंटर) में भीषण आग लग गई। इस आगलगी में केंद्र के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान, चार कंप्यूटर, दो लैपटॉप और चार प्रिंटर, जलकर राख हो गया। आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है। घटना कटरा बाजार थाना क्षेत्र की है। इस जनसेवा केंद्र को अजय श्रीवास्तव संचालित करते थे। पढ़ें पूरी खबर कन्नौज में पटाखे की चिंगारी से दुकान में लगी आग कन्नौज के छिबरामऊ में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना तालग्राम तिराहे पर स्थित फूलसिंह की दुकान पर हुई। बीती रात दीपावली पर पटाखे चलाने के दौरान एक चिंगारी फूलसिंह की कबाड़ की दुकान में जा गिरी और आग लग गई। पढ़ें पूरी खबर बिजनौर में व्हीकल वर्कशॉप में लगी आग, कई गाड़ियां जलीं बिजनौर में एक व्हीकल वर्कशॉप में सोमवार देर रात पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वर्कशॉप में रखी 4 गाड़ियों समेत करीब 15 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वर्कशॉप के मालिक जहीरुद्दीन ने बताया- वर्कशॉप में एक ऑल्टो कार, एक सेंट्रो कार, एक मैजिक/छोटा हाथी और वर्कशॉप में रखा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। पढ़ें पूरी खबर अमेठी में जूते के गोदाम में आग, 10 लाख का सामान जला अमेठी में दिवाली की रात एक जूते के गोदाम में आग लग गई। 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना रात करीब 1 बजे अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित आर्य समाज स्कूल के पास हुई। पढ़ें पूरी खबर उन्नाव के बूट हाउस में लगी आग, धुआं देखकर लोग दौड़े आए उन्नाव स्थित न्यू गुरु प्रसाद बूट हाउस में सोमवार देर रात आग लग गई। दुकान से धुआं और लपटें उठता देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगलगी में दुकान में रखे जूते, चप्पलें, पैकिंग सामग्री और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के लिए काफी देर तक ट्रैफिक रोकना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर आज अखबार नहीं आएगा, UP की कल की 15 बड़ी खबरें… क्लिक कर पढ़ें