CM योगी ने फूल की खेती से जुड़े किसानों को बड़ी राहत दी है। योगी ने कहा- फूलों की ताजगी अल्पकालिक होती है और यह नाशवान प्रकृति का उत्पाद है। मंडी तक लाने में समय लगने से फूलों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। किसान उचित मूल्य से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में किसानों को फूलों की बिक्री मंडी के बाहर करने पर किसी भी प्रकार का मंडी शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। शनिवार को CM की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 171वीं बैठक हुई। अब फूलों की खेती करने वाले किसानों को मंडी परिसर से बाहर व्यापार करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, जबकि मंडी परिसर में उनसे मात्र यूजर फीस लेनी है। यूपी में 10 नई मंडी और उपमंडी स्थलों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिनमें से 4 पूरी तरह बनकर तैयार हो गई हैं, जबकि शेष छह पर निर्माण काम तेजी से चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में ट्रेन के एसी कोच में शॉर्ट सर्किट से उठा धुआं; दो यात्री कूदे, छपिया स्टेशन पर रोकी गई गाड़ी गोंडा के छपिया रेलवे स्टेशन पर सहरसा से आनंद विहार जा रही सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन रोक दी गई। एसी कोच के यात्री एक-एक कर घबराते हुए उतरने लगे। छपिया स्टेशन से दो किलोमीटर पहले ट्रेन की एक एसी बोगी में धुआं उठने लगा था, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन की रफ्तार कम होते ही घबराए दो यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े। उन्हें मामूली चोटें आईं। टेक्निकल टीम फाल्ट ठीक करने में लगी है। पढ़ें पूरी खबर माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे को मऊ कोर्ट से झटका लगा, 2 साल की सजा पर रोक वाली याचिका खारिज मऊ विधानसभा से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी के मामले पर आज अपर जिला जज, एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने अब्बास अंसारी की ओर से दाखिल तीन दरखास्त को खारिज कर दिया। दरअसल, निचली अदालत ने मऊ के पूर्व विधायक के खिलाफ हेट स्पीच केस में दो साल की सजा का ऐलान किया था। इसके बाद अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म हो गई। निचली अदालत के फैसले को जिला जज कोर्ट में चुनौती दी गई। 30 जून को अदालत में दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई थी। इसके बाद मामले में आदेश को सुरक्षित रख लिया गया था। शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट जज राजीव कुमार वत्स ने हेट स्पीच के मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ अब्बास अंसारी की दरख्वास्त खारिज कर दिया है। सरकारी वकील अजय सिंह ने कहा, पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने निचले कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले के खिलाफ जिला कोर्ट में अपनी अपील प्रस्तुत की थी। अपील के साथ उन्होंने तीन आवेदन कोर्ट में दायर किया था। इसमें उन्होंने अंतिम जमानत को नियमित जमानत के रूप में करने की अपील की। आवेदन किया गया था कि अंतिम जमानत कंफर्म जमानत कर दिया जाए। इसके अलावा दोष सिद्धि और उसके बाद उनको जो दो साल की सजा सुनाई गई, उस पर स्टे लगा दिया जाए। इन मामलों में कोर्ट का आदेश आया है कि उन्हें 2 वर्ष की सजा मामले में जमानत मिल चुकी है। हालांकि, कोर्ट ने उनके खिलाफ निचली अदालत के फैसले के बरकरार रखा है। अजय सिंह ने कहा कि अब्बास अंसारी वर्तमान समय में भी हेट स्पीच केस में दोषी करार हैं। उनको जिला कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। उनके कंविक्शन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर ‘अश्लील तस्वीरों का प्रसार जीवन को बर्बाद कर सकता है”: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- डिजिटल तकनीक बदल रही है अपराध का चेहरा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाट्सएप से एक महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाले व्यक्ति को जमानत देने से इनकार कर दिया।कोर्ट ने कहा जब किसी व्यक्ति की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक मंचों पर प्रसारित होती हैं तो वे जीवन को नष्ट कर सकती हैं। डिजिटल प्रौद्योगिकी अपराध का चेहरा बदल रही है। यह कठोर सामाजिक वास्तविकता है। ये टिप्पणी न्यायमूर्ति अजय भनोट ने प्रयागराज से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान की। यहां पढ़ें पूरी खबर सीबीआई अफसर बनकर वैज्ञानिक से ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार: बरेली पुलिस और STF ने लखनऊ से पकड़ा, तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया था बरेली के रिटायर्ड वैज्ञानिक से फ्रॉड करने वाले 4 बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने रिटायर्ड वैज्ञानिक को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा था। सीबीआई अफसर बनकर उनसे फोन पर बात की थी। उनके खाते से 1.29 करोड़ रुपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए थे। चारों को आज लखनऊ से पकड़ा गया है। लखनऊ STF ने आरोपियों को पकड़ने के बाद बरेली पुलिस को सौंप दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, कहा- JPNIC को बर्बाद कर दिया, बेचें तो हम खरीद लेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार ने जयप्रकाश नारायण के नाम पर बनाए गए JPNIC को बर्बाद कर दिया। अब भाजपा बिहार में किस आधार पर वोट मांगेगी। राजनीतिक लाभ के लिए भाषा विवाद हो रहा है। महाराष्ट्र में गुजरात के लोगों को पीटा गया। अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- वह JPNIC की कमेटी में सदस्य थे। सरकार ने कमेटी को भंग कर दिया है। सपा ने नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए जयप्रकाश नारायण के नाम पर इसका नामकरण किया था। लेकिन सरकार इसे चला नहीं पाई, बल्कि बर्बाद कर दिया। अब JPNIC को लखनऊ विकास प्राधिकरण को दिया गया है। लेकिन LDA इसे संचालित नहीं कर पाएगा। अगर सरकार इसे बेचना ही चाहती है तो सपा खरीदने को तैयार है। हम अपने लोगों से चंदा लेकर इसे खरीद लेंगे। सरकार को JPNIC के हर फ्लोर को एक-एक भारतीय भाषा के प्रचार के लिए आवंटित कर देना चाहिए। हिंदी समेत किसी भाषा का अपमान न हो। भाजपा ने हारने वाले बूथ चिह्नित किए हैं। उनके संबंधित स्कूल बंद किए जा रहे हैं। 15 अगस्त को सपा कार्यकर्ता उन 5000 स्कूलों में जाकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। झांसी में स्कूल बस नहर में पलटी, 10 बच्चे घायल; ड्राइवर बोला- स्टेयरिंग फेल होने से संभाल नहीं पाया झांसी में शनिवार दोपहर मिनी स्कूल बस नहर में पलट गई। गनीमत रही है कि नहर में पानी नहीं था। बस में 32 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। RMSG विद्यापीठ के 10 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। उनको मोंठ CHC लाया गया। 8 बच्चों की हालत नाजुक होने पर उनको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसा मोंठ थाना के सेमरी बम्बा के पास हुआ है। बस ड्राइवर ने बताया- स्टेयरिंग फेल हो गई। इस वजह से गाड़ी संभाल नहीं पाया। घायलों में ड्राइवर वैदेहीशरण और 10 बच्चे अनुराग यादव, मयंक यादव, अनुराग, लक्ष्य, बृजपाल, देव कुशवाहा, कृष्णकांत सविता, ऋषि यादव, अनूप, जिगर पांचाला हैं। इनका इलाज जारी है। पढ़ें पूरी खबर… सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ NBW जारी, फर्जी लाइसेंस के मामले में चल रहे थे गैर हाजिर गोरखपुर कोर्ट ने सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब कोर्ट में कई बार समन और वारंट जारी होने के बावजूद सांसद पेश नहीं हुए। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार ने सुल्तानपुर के सांसद रामभुआल निषाद की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश पारित किया। पूरा मामला 25 जनवरी 2020 से जुड़ा है, जब आयुध विभाग के लिपिक सुनील कुमार गुप्ता ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। FIR के मुताबिक, सांसद रामभुआल निषाद ने जिस डबल बैरल ब्रिच लोडिंग गन (DBBL) का इस्तेमाल किया, उसका लाइसेंस बेचू यादव नामक व्यक्ति के नाम से जारी था। जांच में सामने आया कि वह लाइसेंस कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि बेचू यादव की मौत हो चुकी थी। गोरखपुर के SSPको पत्र भेजा गया है, जिसमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अगली सुनवाई पर सांसद की उपस्थिति कोर्ट में हो। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में चेन स्नेचर का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पैर में मारी गोली वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर बसंता कॉलेज के पास पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली पड़ाव निवासी अलगू चौहान को लगी और वह भागने से पहले मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया, उसके पास से तमंचा भी बरामद किया। तलाशी में लूट का माल भी पुलिस के हाथ लगा है। बदमाश कोतवाली और आदमपुर इलाके में मंगलसूत्र और चेन लूटने की वारदातों में शामिल था। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में डिजिटल-अरेस्ट कर महिला से 81लाख की साइबर ठगी वाराणसी में साइबर अपराधियों ने महिला मौत्तू गोठी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 81 लाख रुपए ठग लिए। अपराधियों के गैंग ने उसे तीन दिन ऑनलाइन रखा और उसके खाते से धीरे-धीरे पूरी नगदी निकाल ली। पैतृक संपत्ति बेचकर खाते जमा किए गए रुपए साइबर ठग ले गए । इसके बाद शुक्रवार को पीड़िता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद तहरीर देकर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस संबंधित बैंक खातों, मोवाइल नंबरों की छानबीन कर रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपाल मंदिर के पास की है। इस बारे में साइबर काइम थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया- संबंधित बैंक खातों, मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर… अमेठी में अपहरण कर नाबालिग छात्रा से रेप; दो सहेलियों को दोस्तों ने कार में जबरन बिठाया, शादी से इनकार पर की दरिंदगी अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में दो नाबालिग छात्राओं के साथ उनके जान-पहचान के युवकों ने दरिंदगी की। आरोपियों ने दोनों छात्राओं को कार में अगवा कर लिया। दोनों पर शादी का दबाव बनाया गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। दोनों छात्राओं को अमेठी रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों छात्राएं सहेलियां हैं। एक का दोस्त सोहेल और दूसरी का मेहताब है। आरोपी मेहताब ने एक छात्रा से कार में रेप किया। सोहेल ने दूसरी छात्रा से जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया। मेहताब के भाई इरफान और चांद हाशमी ने दोनों को धमकाया। फिर अगले दिन दोनों को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर नोएडा में 3 नाबालिग ने स्टूडेंट से की छेड़खानी; सभी लोग एक-दूसरे से पहले से परिचित, फोन पर भेजे अश्लील मैसेज नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे स्थित एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ तीन नाबालिग ने अश्लील हरकत की। उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे। इस मामले में नाबालिग के खिलाफ आईटी एक्ट और छेड़खानी की धारा में केस दर्ज किया गया है। किशोरी के पिता ने नाबालिगों द्वारा भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि स्टूडेंट के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। किशोरी और सभी नाबालिग आसपास के ही रहने वाले हैं और पूर्व से परिचित हैं। पढ़िए पूरी खबर