यूपी की बड़ी खबरें:यूपी में बिजलीकर्मियों का बड़ा ऐलान, हड़ताल नहीं करेंगे, 29 मई को होना था प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों ने निजीकरण के विरोध में 29 मई को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया। विरोध कर रहे कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि अब वे 29 मई को देशभर के सभी जनपदों में विरोध-प्रदर्शन करेंगे। संघर्ष समिति का दावा है कि 181 दिन से जारी आंदोलन के दबाव के चलते ही विद्युत प्रबंधन पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का टेंडर अब तक नहीं निकाल सका है। यहां पढ़ें पूरी खबर अंडरवियर में मोबाइल छिपाकर कर रहे थे नकल, आगरा में CCTV से 4 छात्र-छात्राएं पकड़ी गईं आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही बीएड परीक्षा में दो छात्र और दो छात्राएं नकल करते पकड़ी गईं। ये छात्र-छात्राएं अपने-अपने अंडरवियर में मोबाइल छिपाकर ले गए थे। पकड़े जाने पर एक छात्र ने अपना मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। दरअसल कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी में चारों की गतिविधियां संदिग्ध मिलीं। ये लोग बार-बार मोबाइल निकाल रहे थे। इस पर फ्लाइंग स्क्वायड ने चेकिंग की तो सभी पकड़े गए। छात्रों को अनफेयर मींस के तहत बुक किया गया है। पढ़ें पूरी खबर कुशीनगर के भुलई भाई को मरणोपरांत मिला पद्मश्री सम्मान, 111 साल की आयु में ली थी अंतिम सांस कुशीनगर के श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई को भारत सरकार ने मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में यह सम्मान प्रदान किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई को भारत सरकार ने मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया। भुलई भाई पौत्र अनूप चौधरी ने सम्मान को प्राप्त किया। भुलई भाई का जन्म 1 नवंबर 1918 को हुआ था। उन्होंने 31 अक्टूबर 2024 को 111 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वे जनसंघ से पहली बार 1974 में विधायक बने। 1977 से 1980 तक विधान सभा में रहे। पढ़ें पूरी खबर… संतकबीर नगर में रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 5 घायल संतकबीर नगर के बूधा चौराहे पर रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। घटना शाम 7:30 बजे की है। बूधा निवासी कुमारी देवी को सांप ने काट लिया था। परिजन उन्हें भुजैनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। इलाज के बाद जब परिवार ऑटो से घर लौट रहा था, तब बस्ती की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में बूधा निवासी सर्वजीत (32), उनके बेटे अर्जुन (3) और भिखना देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मुराती देवी (35), सरिता (30), गीता (40), इंद्रजीत और अमर शामिल हैं। जहां दो घायलों की हालत गम्भीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां मुराती की भी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… फतेहपुर में अठावले ने कहा- राजनीति में मोदी की हो रही चांदी…क्या करेंगे राहुल गांधी केंद्रीय राज्यमंत्री और NDA की सहयोगी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले मंगलवार को फतेहपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बेबाक बयान दिए। अठावले ने कहा कि पाकिस्तान को पीओके भारत को सौंप देना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आतंकवाद को खत्म करने के लिए एक बार आरपार का युद्ध जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 10-12 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, जिससे पाकिस्तान घबरा गया। अंत में अठावले ने अपने अंदाज में राहुल गांधी पर तंज कसा। कहा कि भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी की हो रही चांदी…क्या करेंगे राहुल गांधी? पढ़िए पूरी खबर… वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका खारिज, अमेरिका में भगवान राम को काल्पनिक कहने का है मामला राहुल गांधी के खिलाफ याचिका को वाराणसी कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया। कोर्ट में याचिकाकर्ता की मेंटल एबिलिटी पर पहले बहस हुई। इसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ याचिका को सुनने योग्य नहीं माना गया। आज राहुल गांधी की ओर से एडवोकेट अनुज यादव कोर्ट में मौजूद रहे थे। राहुल गांधी पर भगवान राम को काल्पनिक कहने का आरोप है। 19 मई को जज ने ऑर्डर सुरक्षित रख लिया था। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में मटन-शराब पार्टी के बाद ऑपरेटर की हत्या, सिर पर बोतल मारी, जेसीबी के लोडर से दबाया लखनऊ के काकोरी इलाके में जेसीबी से दबाकर ऑपरेटर राज कश्यप की हत्या कर दी गई। वह तालाब की खोदाई कर रहा था। रात में वहीं पर रुककर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की रखवाली करता था। हत्या से पहले तालाब पर मटन और दारू पार्टी हुई। बदमाशों ने पहले उसके सिर शराब की बोतल मारी, फिर जेसीबी चढ़ा दी। यही नहीं, हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसके शव को जेसीबी के लोडर के नीचे दबा दिया। रविवार रात हुए इस हत्याकांड का दैनिक भास्कर टीम ने इन्वेस्टिगेशन किया। पुलिस, मृतक के परिजन, स्थानीय निवासियों से बातचीत की, तो हत्या के जुड़े कई राज ( पढ़ें पूरी खबर ) नारायणपुर में बाइक सहित दो भाई नहर में गिरे, डूबने से दोनों की मौत; परिजन बोले-दोनों सुबह घर से एक साथ निकले थे मिर्जापुर में दो भाई बाइक समेत नहर में गिर गए। डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों सुबह घर से निकले एक मीटर दूर जाने पर बाइक अनियंत्रित होकर नहर में में समा गई। एक राहगीर ने देखते ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टर ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नेवादा गांव के करन भारती (20) और जय भारती (22) के रूप में हुई है। मामला अदलहाट थाने क्षेत्र के नेवादा पुल के जरगो बांध के पास का है। पढ़ें पूरी खबर… सोना-चांदी ढूंढने उतरे सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर के 4 लोगों की मौत, जयपुर में सेप्टिक टैंक में दम घुटा जयपुर में सेप्टिक टैंक में सोना-चांदी तलाशने के लिए उतारे गए सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर के 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। इनके 2 अन्य साथियों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण पहले सफाईकर्मी अचेत हुए, फिर दम तोड़ दिया। घटना सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया के जी-ब्लॉक स्थित ज्वैलरी जोन में सोमवार रात 8.30 बजे हुई। यहां अचल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड के 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी। आरोप है कि पहले सफाई कर्मचारियों ने तेज धूप का हवाला देते हुए टैंक में उतरने से इनकार कर दिया था। बाद में कंपनी ने इन कर्मचारियों को अतिरिक्त लाभ (वेतन के अलावा एक्स्ट्रा रुपए) का लालच दिया था। इसके बाद एक-एक कर 8 कर्मचारी सफाई करने टैंक में उतरे थे। इनमें से दो को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया, दो अभी एडमिट हैं। मृतकों में यूपी के अंबेडकर नगर निवासी संजीव पाल, हिमांशु सिंह, रोहित पाल व सुलतानपुर निवासी अर्पित यादव हैं। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में 2 बसों की भीषण टक्कर, 26 घायल, 2KM तक लगा जाम कानपुर में मंगलवार सुबह दो बसों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 26 यात्री घायल हो गए। इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बिल्हौर के मकनपुर गांव के पास हुआ। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, हादसा ड्राइवर की झपकी आने से हुआ है। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस बुलाई गई। इसके बाद पुलिस किसी तरह से घायलों को निकाला और 6 एंबुलेंस से बिल्हौर सीएचसी पहुंचा। हादसे की वजह से 2 किमी जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर बस को सीधा करवाया। इसके बाद आवाजाही शुरू हुई। पढ़िए पूरी खबर जालौन में में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; नवीन ज्वैलर्स डकैती के तीन आरोपी गोली लगने से घायल जालौन जिले के कोंच कस्बे में कुछ दिनों पहले हुई बहुचर्चित नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। इनके पास से लूटा गया चांदी का सामान भी बरामद हुआ है। जिले में सोमवार रात 9 बजे से 12 बजे तक चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कोंच कोतवाली पुलिस, एसओजी, क्राइम ब्रांच, कैलिया थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई। पढ़िए पूरी खबर नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़; एक के पैर में लगी गोली, अंधेरा का फायदा उठाकर दूसरा फरार, लोगों से छीनते है मोबाइल नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ककराला पुश्ता तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। सामने से बाइक सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुके और अपनी बाइक मोड़कर सोरखा की तरफ भगाने लगे। पुलिस ने करीब 800 मीटर तक पीछा किया। अपने को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायर किया। एक बदमाश को गोली लगी। गोली लगते ही वो जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। घायल बदमाश की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र सन्तन कुमार निवासी जिला नवादा (बिहार) वर्तमान पता सलारपुर, थाना सेक्टर-39 हुई। पढ़िए पूरी खबर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीएसी कर्मी के खिलाफ FIR; वीडीओ और हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट बनवाने के नाम पर 6 लाख लिए मुरादाबाद में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) और हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर दो भाइयों से 5.85 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित भाई दौलतराम और विपिन कुमार सिविल लाइंस के नवीन नगर के रहने वाले हैं। जबकि, आरोपी शराफत अली 9वीं पीएसी में कार्यरत आर्मर है। पीड़ित भाइयों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शराफत अली ने उन्हें VDO और हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट की नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके लिए 12 लाख रुपए का खर्चा बताया गया था, जिसमें से 6 लाख रुपए पहले देने थे और बाकी परीक्षा के बाद। पढ़िए पूरी खबर चारपाई पर सो रही किशोरी से छेड़छाड़; आरोपी युवक ने दुपट्टे से मुंह दबाया, परिजनों के जागने पर भागा चौक थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रविवार की देर रात किशोरी अपनी झोपड़ी में चारपाई पर सो रही थी। इस दौरान केवलापुर खुर्द का रहने वाला गुलहशन नाम का युवक झोपड़ी में घुस आया। आरोपी ने किशोरी का मुंह दुपट्टे से दबा दिया। उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कीं और बलात्कार का प्रयास किया। किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। पीड़िता की दादी मौके पर पहुंची। पढ़िए पूरी खबर