योगी सरकार ने प्रदेश के 3 विश्वविद्यालयों में 948 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। इसमें तीन नवगठित विश्वविद्यालयों-गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय (मुरादाबाद), मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय (मिर्जापुर) और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय (बलरामपुर) में शामिल है। इसमें 468 अस्थायी शिक्षणेत्तर पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा- इन पदों से विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक और कार्यात्मक व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी। साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। 468 अस्थायी शिक्षणेत्तर पद
प्रत्येक यूनिवर्सिटी में 156 अस्थायी शिक्षणेत्तर पद सृजित किए गए हैं, जो 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे और आवश्यकतानुसार समाप्त भी किए जा सकते हैं। इन पदों में फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, प्रधान सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे पद शामिल हैं। इन पदों की भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया से की जाएगी। 480 आउटसोर्सिंग पद
इसके अलावा, प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 पद वाह्य सेवा प्रदाता (आउटसोर्सिंग) के माध्यम से पूरे किए जाएंगे, जिससे कुल 480 पद बनते हैं। इनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद शामिल हैं। आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से होगी। साथ ही, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, श्रम विभाग और कार्मिक विभाग की ओर से जारी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी नियुक्तियों में आरक्षण से जुड़े नियमों और प्रक्रियाओं का पालन अनिवार्य होगा। संभल में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में सीबीआई का छापा: रिश्वत लेते मैनेजर और फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार संभल के चंदौसी स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में सीबीआई ने छापेमारी की। बैंक मैनेजर पिंकेश और फील्ड ऑफिसर को किसान से लोन के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सीबीआई की टीम मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से बैंक के बाहर निगरानी कर रही थी। टीम ने 3:45 बजे बैंक में प्रवेश किया। इस दौरान दोनों आरोपी एक युवक से रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई ने दोनों को हिरासत में ले लिया। बैंक मैनेजर और फील्ड ऑफिसर के खिलाफ लंबे समय से रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं। सीबीआई ने दोनों आरोपियों के घरों पर भी छापेमारी की। देर रात तक दोनों से पूछताछ जारी रही। सीबीआई अधिकारी मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर बिजनौर में गुलदार ने बच्चे को मार डाला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के रामदासवाली गांव में गुलदार ने 8 साल के बच्चे की जान ले ली। कनिष्क शाम 7 बजे दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। परिजन और ग्रामीण जंगल में बच्चे की तलाश करने पहुंचे। लोगों की आवाज सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और थाना मंडावली की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष राम प्रताप के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब तक गुलदार के हमलों में 32 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर काशी विश्वनाथ मंदिर के SDM की योगी से शिकायत, मंत्री अनिल राजभर ने CM को लिखा पत्र काशी विश्वनाथ मंदिर में चर्चा में रहने वाले एसडीएम शंभू शरण पर फिर विवादों में हैं। मंदिर परिसर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं, से दुर्व्यवहार और अभद्रता का आरोप लगा है। इस बार यह आरोप प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने लगाया है। हालांकि इससे पहले कर्मचारियों से मारपीट, पुलिस कर्मियों से अभद्रता, दर्शनार्थियों से आपत्तिजनक भाषा शैली की शिकायतें पहले ही हो चुकी हैं। शंभूशरण पर लखनऊ में तैनाती के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश के कार्यकाल में डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण घोटाले में भी शामिल होने की बात आई थी, इस मामले में उनके खिलाफ कई स्तर पर जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर… मथुरा में बैंक की मैनेजर और दलाल 2 लाख घूस लेते अरेस्ट, कारोबारी ने CBI से की थी शिकायत मथुरा में फ्लोर मील कारोबारी से कैश क्रेडिट लिमिट के नाम पर 2 लाख की घूस लेते यूको बैंक की सीनियर मैनेजर और दलाल को CBI ने रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपितों को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर CBI अपने साथ ले गई। हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास स्थित राधारानी फ्लोर मिल के मालिक कृष्ण मुरारी शर्मा ने यूको बैंक होली गेट शाखा से एक करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत कराई थी। आरोप है कि बैंक की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह चौहान निवासी कानपुर ने 90 लाख रुपए तो जारी कर दिए, लेकिन शेष 10 लाख रुपए रोक लिए। फ्लोर मील मालिक के बेटे सोनू शर्मा ने बचे 10 लाख रुपए जारी करने का आग्रह किया तो मैनेजर ने हाईवे क्षेत्र के गोपाल बाग निवासी दलाल मोहम्मद आरिफ के माध्यम से चार लाख रुपए रिश्वत की मांग की। कारोबारी ने रिश्वत मांगने की शिकायत गाजियाबाद स्थित CBI ऑफिस में की। CBI ने प्लान बनाकर सोमवार शाम 5 बजे पहली किस्त के रूप में दो लाख रुपए देने की व्यवस्था कराई। जैसे ही मैनेजर गरिमा सिंह ने दलाल के जरिए रिश्वत ली, CBI टीम ने दलाल के साथ गरिमा को रंगेहाथों पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया- CBI ने स्वतंत्र रूप से कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस से केवल बाहर की सपोर्ट मांगा था। CBI इस मामले में देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही। पढ़ें पूरी खबर… काशी में महिला को बैडटच के बाद धमकाया, 2 युवक अरेस्ट; हापुड़ में हादसे में बाप-बेटे समेत 3 की मौत वाराणसी में मुस्लिम महिला से बैड टच के बाद धमकाने के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने महिला को रोककर अभद्रता और गाली-गलौज की। वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करते हुए दानिश और आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर ने सख्ती दिखाई और रेवड़ी तालाब चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही एसआई शिवम श्रीवास्तव को रेवड़ी तालाब की जिम्मेदारी दी गयी है। पढ़िए पूरी खबर हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव राजस्व से मांगा जवाब; यूपी राजस्व संहिता नियमावली में संशोधन का मामला, 25 सितंबर तक दें हलफनामा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उ प्र राजस्व संहिता नियमावली 2016 मे जमीन की अदला-बदली की प्रक्रियागत खामियों को दुरुस्त कर कमिश्नर/सचिव राजस्व परिषद को तीन हफ्ते में जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया है और प्रमुख सचिव राजस्व उ प्र से 25 सितंबर तक कृत कार्यवाही की जानकारी सहित हलफनामा मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने मयूर सिंह ठाकुर की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। पढ़िए पूरी खबर हापुड़ में स्कॉर्पियो ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर; बाप-बेटे समेत 3 की मौत, चालक फरार हापुड़ में हाईवे पर स्कॉर्पियो ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार को सरस्वती अस्पताल के पास हुआ। मृतकों में थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी आलीम, उसके दोस्त सचिन और सचिन के पिता उमेदपाल गांव हसनपुर निवासी शामिल हैं। तीनों सोमवार सुबह हापुड़ आए थे। शाम को वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर गए। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर जौनपुर में जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या; शराब के नशे में आरोपियों ने की वारदात, पुलिस ने 2 घंटे में 8 को दबोचा जौनपुर में जमीन के विवाद में युवक की हत्या कर दी। सोमवार रात करीब 9 बजे मंगलदास, उसके बेटे सुरेंद्र और हार्दिक समेत कुछ अन्य लोगों ने शराब पी। इसके बाद वे नरेंद्र कुमार पटेल से उलझ गए। आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से नरेंद्र पर हमला कर दिया। उन्होंने तब तक प्रहार किया, जब तक नरेंद्र की मौत नहीं हो गई। वारदात सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव की है। सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार पटेल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देश पर सुजानगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। घटना के मात्र दो घंटे के भीतर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर हाईकोर्ट ने कहा- अलग रह रही जेठानी साझे परिवार का हिस्सा नहीं; पारिवारिक फायदे पर रिश्तों को डिफाइन किया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त किए जाने के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि शासनादेश के तहत जेठानी को ‘एक ही परिवार’ का हिस्सा तभी माना जाएगा जब दोनों भाई एक ही घर और एक ही रसोई के साथ रहते हों। दोनों का घर व रसोई अलग हो तो एक परिवार का हिस्सा नहीं होगी। कोर्ट ने याची आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त करने का आदेश रद्द कर दिया और सेवा जनित सभी परिलाभों के साथ बहाली का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ ने कुमारी सोनम की याचिका पर दिया। पढ़िए पूरी खबर
प्रत्येक यूनिवर्सिटी में 156 अस्थायी शिक्षणेत्तर पद सृजित किए गए हैं, जो 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे और आवश्यकतानुसार समाप्त भी किए जा सकते हैं। इन पदों में फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वैयक्तिक सहायक, लेखाकार, प्रधान सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे पद शामिल हैं। इन पदों की भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया से की जाएगी। 480 आउटसोर्सिंग पद
इसके अलावा, प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 पद वाह्य सेवा प्रदाता (आउटसोर्सिंग) के माध्यम से पूरे किए जाएंगे, जिससे कुल 480 पद बनते हैं। इनमें कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद शामिल हैं। आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से होगी। साथ ही, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, श्रम विभाग और कार्मिक विभाग की ओर से जारी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी नियुक्तियों में आरक्षण से जुड़े नियमों और प्रक्रियाओं का पालन अनिवार्य होगा। संभल में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में सीबीआई का छापा: रिश्वत लेते मैनेजर और फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार संभल के चंदौसी स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में सीबीआई ने छापेमारी की। बैंक मैनेजर पिंकेश और फील्ड ऑफिसर को किसान से लोन के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सीबीआई की टीम मंगलवार दोपहर 1:30 बजे से बैंक के बाहर निगरानी कर रही थी। टीम ने 3:45 बजे बैंक में प्रवेश किया। इस दौरान दोनों आरोपी एक युवक से रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई ने दोनों को हिरासत में ले लिया। बैंक मैनेजर और फील्ड ऑफिसर के खिलाफ लंबे समय से रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं। सीबीआई ने दोनों आरोपियों के घरों पर भी छापेमारी की। देर रात तक दोनों से पूछताछ जारी रही। सीबीआई अधिकारी मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर बिजनौर में गुलदार ने बच्चे को मार डाला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के रामदासवाली गांव में गुलदार ने 8 साल के बच्चे की जान ले ली। कनिष्क शाम 7 बजे दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। परिजन और ग्रामीण जंगल में बच्चे की तलाश करने पहुंचे। लोगों की आवाज सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और थाना मंडावली की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष राम प्रताप के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब तक गुलदार के हमलों में 32 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर काशी विश्वनाथ मंदिर के SDM की योगी से शिकायत, मंत्री अनिल राजभर ने CM को लिखा पत्र काशी विश्वनाथ मंदिर में चर्चा में रहने वाले एसडीएम शंभू शरण पर फिर विवादों में हैं। मंदिर परिसर में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं, से दुर्व्यवहार और अभद्रता का आरोप लगा है। इस बार यह आरोप प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने लगाया है। हालांकि इससे पहले कर्मचारियों से मारपीट, पुलिस कर्मियों से अभद्रता, दर्शनार्थियों से आपत्तिजनक भाषा शैली की शिकायतें पहले ही हो चुकी हैं। शंभूशरण पर लखनऊ में तैनाती के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश के कार्यकाल में डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण घोटाले में भी शामिल होने की बात आई थी, इस मामले में उनके खिलाफ कई स्तर पर जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर… मथुरा में बैंक की मैनेजर और दलाल 2 लाख घूस लेते अरेस्ट, कारोबारी ने CBI से की थी शिकायत मथुरा में फ्लोर मील कारोबारी से कैश क्रेडिट लिमिट के नाम पर 2 लाख की घूस लेते यूको बैंक की सीनियर मैनेजर और दलाल को CBI ने रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपितों को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर CBI अपने साथ ले गई। हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास स्थित राधारानी फ्लोर मिल के मालिक कृष्ण मुरारी शर्मा ने यूको बैंक होली गेट शाखा से एक करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत कराई थी। आरोप है कि बैंक की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह चौहान निवासी कानपुर ने 90 लाख रुपए तो जारी कर दिए, लेकिन शेष 10 लाख रुपए रोक लिए। फ्लोर मील मालिक के बेटे सोनू शर्मा ने बचे 10 लाख रुपए जारी करने का आग्रह किया तो मैनेजर ने हाईवे क्षेत्र के गोपाल बाग निवासी दलाल मोहम्मद आरिफ के माध्यम से चार लाख रुपए रिश्वत की मांग की। कारोबारी ने रिश्वत मांगने की शिकायत गाजियाबाद स्थित CBI ऑफिस में की। CBI ने प्लान बनाकर सोमवार शाम 5 बजे पहली किस्त के रूप में दो लाख रुपए देने की व्यवस्था कराई। जैसे ही मैनेजर गरिमा सिंह ने दलाल के जरिए रिश्वत ली, CBI टीम ने दलाल के साथ गरिमा को रंगेहाथों पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया- CBI ने स्वतंत्र रूप से कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस से केवल बाहर की सपोर्ट मांगा था। CBI इस मामले में देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही। पढ़ें पूरी खबर… काशी में महिला को बैडटच के बाद धमकाया, 2 युवक अरेस्ट; हापुड़ में हादसे में बाप-बेटे समेत 3 की मौत वाराणसी में मुस्लिम महिला से बैड टच के बाद धमकाने के मामले में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने महिला को रोककर अभद्रता और गाली-गलौज की। वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त करते हुए दानिश और आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर ने सख्ती दिखाई और रेवड़ी तालाब चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही एसआई शिवम श्रीवास्तव को रेवड़ी तालाब की जिम्मेदारी दी गयी है। पढ़िए पूरी खबर हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव राजस्व से मांगा जवाब; यूपी राजस्व संहिता नियमावली में संशोधन का मामला, 25 सितंबर तक दें हलफनामा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उ प्र राजस्व संहिता नियमावली 2016 मे जमीन की अदला-बदली की प्रक्रियागत खामियों को दुरुस्त कर कमिश्नर/सचिव राजस्व परिषद को तीन हफ्ते में जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया है और प्रमुख सचिव राजस्व उ प्र से 25 सितंबर तक कृत कार्यवाही की जानकारी सहित हलफनामा मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने मयूर सिंह ठाकुर की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। पढ़िए पूरी खबर हापुड़ में स्कॉर्पियो ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर; बाप-बेटे समेत 3 की मौत, चालक फरार हापुड़ में हाईवे पर स्कॉर्पियो ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार को सरस्वती अस्पताल के पास हुआ। मृतकों में थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी आलीम, उसके दोस्त सचिन और सचिन के पिता उमेदपाल गांव हसनपुर निवासी शामिल हैं। तीनों सोमवार सुबह हापुड़ आए थे। शाम को वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर गए। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर जौनपुर में जमीनी विवाद में व्यक्ति की हत्या; शराब के नशे में आरोपियों ने की वारदात, पुलिस ने 2 घंटे में 8 को दबोचा जौनपुर में जमीन के विवाद में युवक की हत्या कर दी। सोमवार रात करीब 9 बजे मंगलदास, उसके बेटे सुरेंद्र और हार्दिक समेत कुछ अन्य लोगों ने शराब पी। इसके बाद वे नरेंद्र कुमार पटेल से उलझ गए। आरोपियों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से नरेंद्र पर हमला कर दिया। उन्होंने तब तक प्रहार किया, जब तक नरेंद्र की मौत नहीं हो गई। वारदात सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव की है। सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार पटेल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देश पर सुजानगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। घटना के मात्र दो घंटे के भीतर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर हाईकोर्ट ने कहा- अलग रह रही जेठानी साझे परिवार का हिस्सा नहीं; पारिवारिक फायदे पर रिश्तों को डिफाइन किया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त किए जाने के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि शासनादेश के तहत जेठानी को ‘एक ही परिवार’ का हिस्सा तभी माना जाएगा जब दोनों भाई एक ही घर और एक ही रसोई के साथ रहते हों। दोनों का घर व रसोई अलग हो तो एक परिवार का हिस्सा नहीं होगी। कोर्ट ने याची आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति निरस्त करने का आदेश रद्द कर दिया और सेवा जनित सभी परिलाभों के साथ बहाली का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ ने कुमारी सोनम की याचिका पर दिया। पढ़िए पूरी खबर