यूपी की बड़ी खबरें:रक्षाबंधन पर घर जाने की होड़, गाजियाबाद में 6 घंटे से लगा 10KM लंबा जाम

दिल्ली-NCR में रक्षाबंधन की छुट्‌टी के बाद घर जाने वालों की होड़ लग गई। इसका असर गाजियाबाद में लालकुआं से बुलंदशहर जाने वाली रोड पर भी दिखा। यहां शुक्रवार शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक 10KM लंबा जाम लग गया। शासन-प्रशासन के कई अधिकारी भी जाम में फंस रहे। यूपी की तरफ जाने वाले हाईवे पर शाम 4 बजे के बाद से ही ट्रैफिक बढ़ गया। 5 बजते-बजते जाम की स्थिति बन गई। इससे पहले दिन में हापुड़ रोड, दिल्ली रोड, मेरठ समेत प्रमुख चौराहों पर जाम देखने को मिला। यहां पढ़ें पूरी खबर वाराणसी कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई टली; 19 अगस्त को होगी बहस, सिखों पर अमेरिका में दिया था बयान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सिखों पर अमेरिका में बयान देने के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई। पीठासीन अधिकारी के कोर्ट में नहीं होने पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 19 अगस्त तय की गई है। इसमें दोनों पक्षों के वकील बहस करेंगे और केस पर कार्रवाई के लिए दलील पेश करेंगे। बता दें कि वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने 18 दिन पहले पूर्व प्रधान की ओर से दायर याचिका को स्वीकार कर लिया था और राहुल गांधी पर अमेरिका में सिखों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस चलाने को मंजूरी दे दी थी। पढ़िए पूरी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं देने पर कर्मचारियों का वेतन रोका जाना सही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम निर्णय में कहा, यदि कोई सरकारी कर्मचारी निर्धारित मोबाइल ऐप (Urja Janshakti App) पर बायोमेट्रिक हाज़िरी नहीं लगाता, तो उसका वेतन रोका जाना कानूनन सही है। यह फैसला न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी की एकलपीठ ने सत्यनारायण उपाध्याय सहित 10 याचिकाकर्ताओं की याचिका को खारिज करते हुए सुनाया। याचिकाकर्ताओं ने विभाग द्वारा जून 2025 के वेतन को रोके जाने के आदेश को चुनौती दी थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ताओं ने दलील दी कि अधिकांश कर्मचारी फील्ड ड्यूटी पर रहते हैं और संभवतः इंटरनेट की समस्या के कारण ऐप पर हाज़िरी नहीं लग सकी। हालांकि, कोर्ट ने पाया कि याचिकाकर्ताओं ने जून माह के दौरान कभी भी संबंधित विभाग को इंटरनेट समस्या के बारे में कोई सूचना नहीं दी। वहीं, सरकार की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने बताया कि यह बायोमेट्रिक प्रणाली 23 सितंबर 2024 को अधिसूचना के माध्यम से लागू की गई थी और उसे याचिकाकर्ताओं ने कभी चुनौती नहीं दी। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं की शिकायत अस्पष्ट (Vague) है और समय रहते उन्होंने कोई विधिसम्मत प्रयास नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वेतन रोके जाने का आदेश गलत नहीं था। इस निर्णय के बाद साफ है कि प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना अब केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि अनिवार्य प्रक्रिया है। मेरठ में साइक्लॉजिस्ट का सुसाइड; 3 साल से किराए के मकान में रह रही थी मेरठ में एक साइकोलॉजिस्ट युवती ने सुसाइड कर लिया। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पांडव नगर में 3 साल से किराए के मकान में रह रही थी। युवती मूल रूप से बड़ौत की रहने वाली थी। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच कर रही है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि युवती प्रैक्टिशनर थी। सुसाइड की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर सांसद बर्क को हाईकोर्ट से राहत, संभल हिंसा मामले में सुनवाई पर लगाई रोक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को राहत दी है। कोर्ट ने चंदौसी की एमपी-एमएलए कोर्ट की कार्रवाई पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। मामला संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा से जुड़ा है। दरअसल, एमपी-एमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद सपा सांसद सहित 4 लोगों को सम्मन जारी किया गया था। 3 लोगों के खिलाफ बेल वारंट और 15 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। सांसद ने 18 जून 2025 को हाईकोर्ट में दाखिल चार्जशीट को चुनौती देते हुए लंबित मुकदमे की कार्रवाई रद्द करने की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में यात्री ने बेंगलुरु फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोला, रनवे से वापस लाया गया विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार रात बेंगलुरु जाने के लिए विमान तैयार था। इसी दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। विमान को रनवे से वापस एप्रन पर लाना पड़ा। जिससे उड़ान में एक घंटे की देरी हुई। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, अकासा एयरलाइंस की उड़ान क्यूपी-1491 मुंबई से वाराणसी पहुंची। वापसी में यही विमान उड़ान संख्या क्यूपी-1424 बनकर रात 7:55 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली थी। विमान को एप्रन से पुशबैक कर रनवे की ओर बढ़ाया गया। इसी दौरान सुल्तानपुर के रहने वाले यात्री अजय तिवारी ने अचानक विमान का इमरजेंसी डोर खोल दिया। जिसके बाद विमान को वापस लाना पड़ा। जांच के बाद दोबारा विमान को रवाना किया गया। पूरी खबर पढ़िए गोरखपुर RRB के पूर्व चेयरमैन के घर पहुंची CBI,भर्ती के लिए बने पैनल में गड़बड़ी का आरोप गुरुवार को CBI की टीम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) गोरखपुर के पूर्व चेयरमैन पीके राय के गोरखपुर आवास पहुंची। पूर्व चेयरमैन पर भर्ती के लिए आए पैनल में छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले में पहले ही उनपर विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। उनके समय RRB में कार्यरत रहे 3 कर्मचारी भी जांच के दायरे में हैं। पूर्व चेयरमैन के विरुद्ध जिस मामले में CBI जांच कर रही है, वह 2019 की भर्ती से जुड़ा है। उस समय सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन वर्ग की भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इसी मामले में CBI लखनऊ की टीम ने गुरुवार को गोरखपुर पहुंची। टीम ने दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक जांच की। पूरी खबर पढ़िए आगरा में BJP नेता पर सटाकर गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार आगरा में भाजपा नेता पर गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। बुधवार रात को न्यू आगरा के नगला पदी निवासी सुमित दिवाकर पर तमंचे से गोली चलाई गई थी। सुमित डेयरी संचालक हैं। इसके साथ ही वे भाजपा महानगर के कार्य निर्माण विभाग के सह संयोजक हैं। सुमित दिवाकर ने पुलिस को बताया था कि बुधवार रात 11.30 बजे हरि पर्वत के शाह मार्केट के बाहर ठेले पर अंडे खाने आए थे। तभी आरोपी ने उनपर फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गए थे। पूरी खबर पढ़िए सीतापुर में दलदल में फंसने से दो बच्चों की मौत, भट्टे पर ईंट बनाने के लिए बनाया गया था 15 फीट गहरा गड्ढा; गोताखोरों ने किए शव बरामद सीतापुर के परसेंडी की ग्राम पंचायत टप्पा खजुरिया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मजरा अमरापुर में शुक्रवार दोपहर 2 बजे दो बच्चों की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। 15 फीट गहरा गड्ढा भट्टे पर ईंट बनाने के लिए बनाया गया था। मृतक बच्चों की पहचान अर्पित राज (पुत्र संतोष कुमार) और अक्षय लाल (पुत्र लल्लू प्रसाद) के रूप में हुई है। घटना के समय ये बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने निकले थे। इसी दौरान वे लगभग 15 फीट गहरी खाई में गिर गए और दलदल में फंस गए। दलदल में फंसने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए। साथ में मौजूद बच्चों ने गांव जाकर इस घटना की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़िए