यूपी की बड़ी खबरें:लखनऊ- गोरखपुर समेत 5 जिलों के BSA बदले; शिवेंद्र प्रताप सिंह कानपुर में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बने

बेसिक शिक्षा विभाग ने समूह ‘क’ में पदोन्नत आधा दर्जन शिक्षा अधिकारियों की नई तैनाती कर दी है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने गुरुवार को आदेश जारी कर के लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर और हरदोई सहित कई जिलों के बीएसए बदले हैं। विशेष सचिव यतींद्र कुमार के अनुसार, लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश को डायट लखनऊ में उप प्राचार्य बनाया गया है। लखनऊ डायट के उप प्राचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर नियुक्त किया गया है। बाराबंकी के बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी के पद पर ट्रांसफर किया है। गोरखपुर के बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह डायट हरदोई में उप प्राचार्य नियुक्त किया गया है। पीलीभीत के बीएसए अमित कुमार को डायट कन्नौज में उप प्राचार्य के पद पर भेजा गया है। हरदोई के बीएसए विजय प्रताप सिंह को डायट मैनपुरी में उप प्राचार्य के रूप में तैनाती दी गई है। हाथरस में 24.92 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 62 कॉलेज और मदरसे शामिल हाथरस में हुए 24.92 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) कानपुर सेक्टर की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घोटाला 62 कॉलेज और मदरसों से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मवीर सिंह और सर्वेश पचौरी के रूप में हुई है। धर्मवीर सिंह मदरसा मोहम्मद साहब इस्लामिया फोकानिया के प्रबंधक हैं। जबकि सर्वेश पचौरी कोषाध्यक्ष हैं। दोनों को हाथरस के सादाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अन्य शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ मिलकर छात्रवृत्ति की धनराशि का गबन किया। यह मामला शैक्षणिक सत्र 2011–12 और 2012–13 के दौरान अल्पसंख्यक वर्ग के प्री-मैट्रिक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति से संबंधित है। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में जगुआर हादसे के आरोपी को मिली जमानत, कार से 6 लोगों को रौंद दिया था प्रयागराज में जगुआर हादसे के आरोपी कारोबारी के बेटे रचित मध्यान को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है। रचित को 22 अक्टूबर को जेल भेजा गया था। 23 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद अब कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा- वर्तमान परिस्थितियों और प्रस्तुत तथ्यों को देखते हुए आरोपी को जमानत दी जा सकती है। कोर्ट ने आदेश दिया कि रचित को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें और इतनी ही राशि के व्यक्तिगत बंधपत्र पर रिहा किया जाए। बता दें कि 19 अक्टूबर को रचित ने अपनी जगुआर से 6 लोगों को रौंद दिया था, इस हादसे में एक की मौत और 5 लोग घायल हो गए थे। पढ़ें पूरी खबर… औरैया में तेज रफ्तार कार ने डॉक्टर को रौंदा, मौत; एक की हालत गंभीर, बाउंड्री तोड़ते हुए पलटी औरैया के दिबियापुर–फफूंद रोड पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में पशु डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार और गेट तोड़ते हुए भीतर घुसकर पलट गई। हालांकि, कार का एयरबैग खुल जाने से कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। यह हादसा भाग्यनगर ब्लॉक के सामने हुआ। टक्कर के बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पशु चिकित्सक दुर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल कुलभूषण को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर बैंक कर्मचारी ने सुसाइड किया, लिखा- चलो ये भी ठीक है कानपुर में एक बैंक कर्मचारी ने पंखे से लटककर जान दे दी। सुसाइड करने से पहले बैंककर्मी ने अपनी फेसबुक आईडी पर स्टोरी लगाई। इसमें लिखा- अपने दुख का कारण हम खुद हैं…एक्सपेक्ट द सिचुएशन एंड से… चलो ये भी ठीक है…। दोस्त अभिषेक जब अतुल को बुलाने कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था। अभिषेक ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। पढ़ें पूरी खबर… कुशीनगर में सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, तेज रफ्तार बाइक ट्री-गार्ड से टकराई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना; सत्येंद्र की आज होनी थी सगाई कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। बुधवार देर रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे ट्री-गार्ड से टकरा गई। दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क से दूर जा गिरे। इस पुरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के अनुसार, घटना पाठक पुस्तक भंडार के सामने की है। दोनों बुद्ध नगरी मंदिर रोड से मेन गेट की तरफ जा रहे थे। जहां अनियंत्रित बाइक ट्री-गार्ड से टकराई। दोनों बाइक सवार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे दूर जा गिरे। हादसे में घायल दोनों युवकों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए गोंडा मेडिकल कॉलेज में मां ने खुद पकड़ा बच्चे के हाथ में चढ़ता ग्लूकोज, नहीं मिला स्टैंड गोंडा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बुधवार को एक मां अपने 6 साल के बेटे प्रिंस गोस्वामी को सांप के काटने पर इलाज के लिए लाई थी। लेकिन डॉक्टरों ने उसे वार्ड में भर्ती करने के बजाय स्ट्रेचर पर ही इलाज शुरू कर दिया। मरीज को ग्लूकोज स्टैंड तक नहीं दिया गया। बल्कि ग्लूकोज बोतल महिला के हाथ में पकड़ा दी गई। एक हाथ से मां ग्लूकोज पकड़े रही, जो बेटे को चढ़ रहा था। जबकि दूसरे हाथ से फोन पर परिजनों से बात करते हुए वह बच्चे को संभालती रही। घटना का वीडियो सामने आया है। प्राचार्य डॉक्टर धनंजय श्रीकांत ने बताया कि किस तरीके से लापरवाही की गई। इस बात की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर में कमरे में आग से पत्नी जिंदा जली, पति की हालत गंभीर गोरखपुर में बुधवार तड़के 4.30 बजे कमरे में सोते समय आग लगने से पत्नी जिंदा जल गई। उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। मृतका की पहचान जोहरा खातून (32) पत्नी अतीक खान (36) के रूप में हुई है। हादसे के वक्त दोनों कमरे में सो रहे थे। अचानक आग लगने से धुआं और लपटें फैल गईं। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने जोहरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अतीक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके से जली हुई तारें, पंखा और घरेलू सामान बरामद हुए हैं। पुलिस की जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट पाई गई। घटना के समय अतीक के दोनों बेटे- 10 साल का आतिफ और 8 साल का आतिश दूसरे कमरे में सो रहे थे। एक महीने पहले ही अतीक ने घर में पान की दुकान खोली थी। बुधवार देर शाम जोहरा का शव पोस्टमॉर्टम के बाद जामियानगर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में ट्रैफिक होमगार्ड समेत 2 को डंपर ने रौंदा, ड्यूटी करके बाइक से गांव जा रहे थे कानपुर-सागर हाईवे पर हुए अलग-अलग हादसों में ट्रैफिक होमगार्ड समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है। बिधनू थाना क्षेत्र के भारू गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह ट्रैफिक होमगार्ड थे। परिवार में पत्नी सीमा सिंह और 3 बेटियां हैं। बुधवार शाम को देवेंद्र ड्यूटी करके बाइक से गांव जा रहा था। वह बाइक से बौद्ध नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर….