यूपी की बड़ी खबरें:संभल हिंसा में सपा सांसद बर्क समेत 4 को सम्मन, 15 के खिलाफ NBW जारी

संभल हिंसा के नामजद अभियुक्त सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित चार लोगों के विरुद्ध सम्मन जारी किए गए हैं। चंदौसी स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट MP-MLA कोर्ट से बर्क के अलावा मुजम्मिल, आरिश और जाहिद अली को सम्मन भेजे गए हैं। इसके साथ ही 3 आरोपियों मोहसिन, गिलमान और अल्तमश के खिलाफ वारंट (BW) जारी किए गए हैं। न्यायालय ने 15 अन्य आरोपियों के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट (NBW) भी जारी किए हैं। इनमें हाजी रशीद, अब्दुल रहमान खान, लडडन खान, आसिम, दानिश, जमशेद, मुमताज़ हुसैन, आरिफ, मताहिर, मुजम्मिल, रफीक अली, अब्दुल माबूद खान, इतरत हुसैन, मौ. सुभान और रिजवान शामिल हैं। NBW जारी होने के बाद ये सभी आरोपी भूमिगत हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें… बाराबंकी में रेप कर हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 25 दिन बाद खुलासा, मेला देखने के दौरान हुई थी लापता बाराबंकी में 25 दिन पहले हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। इस केस में एक युवती (19) से गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। युवती मेला देखने गई थी, जहां वह मां से बिछड़ गई। दो दिन बाद उसका शव एक होटल के पीछे झाड़ियों में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहाबाद गांव की है। जहां 25 दिन पहले एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान करने के बाद परिजनों ने बताया कि वह मेला देखने गई थी और वहीं से लापता हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पूरी खबर पढ़ेुं… आजमगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलता है विपक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सपा सांसद डिंपल यादव का बिना नाम लिए कहा कि किसी भी महिला के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह गलत हैं। सांसद ही नहीं सामान्य महिला पर भी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। बिहार में जिस तरह से विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा- जायज मतदाताओं को वोट देने से वंचित नहीं रहना चाहिए और फर्जी मतदाताओं की वोटिंग रोकी जानी चाहिए। पर आज विपक्ष भारत विरोधी भाषा बोल रहा है। जो की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार को आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित अपना दल एस के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आयोजित पहुंचीं। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारी में लग जाने के निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के होटल में बजरंगदल का छापा, छत कूदकर भागा प्रेमी; पुलिस ने युवक-युवतियों को पकड़ा मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में सरस्वती स्कूल के पास एक होटल में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के होने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल की तलाशी ली। बजरंग दल के महानगर संयोजक बंटी बजरंगी ने बताया कि उन्हें होटल सैफरन में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती को लाने की जानकारी मिली थी। जब बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल पहुंचे, तब होटल के कर्मचारियों ने युवक को छत से कूदकर भगा दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पढ़िए पूरी खबर आजमगढ़ में दिनदहाड़े स्कूल संचालक के घर से 2 लाख के जेवर ले उड़ा चोर, CCTV में पूरी वारदात कैद आजमगढ़ में स्कूल संचालक के घर से चोर ने दिनदहाड़े चोरी की। घर से करीब 2 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर ले गया। चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई। पूरी वारदात बलरामपुर पुलिस चौकी के पटखौली कालोनी की है। अजय श्रीवास्तव कप्तान गंज के नवादा में एक प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। उनके छोटे भाई विजय यूपी पुलिस की सर्विलांस सेल गोरखपुर में तैनात है। दोपहर 2 बजे के समय उनकी मां कहीं गई थीं। तभी चोर घुसा और जेवर ले उड़ा। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में दो पक्षों में हुई गोलीबारी; पुरानी रंजिश में हुई फायरिंग में दो लोग घायल, आरोपी ने खुद को भी गोली मारी मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के गांव बिड़ावली में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में एक पक्ष के दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। इसी दौरान गोली मारने वाले आरोपी ने पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए खुद को भी गोली मार ली। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर गोलीकांड की बात सामने आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ में युवक का मर्डर, सिर में 3 गोलियां मारीं; दोस्त से कर रहा था बात मेरठ में शुक्रवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वह सड़क पर खड़ा होकर अपने दोस्तों से बात कर रहा था। तभी बाइक सवार दो लोग पहुंचे। उसके सिर में तीन गोलियां मार दीं। इसके बाद फरार हो गए। गोली लगते ही युवक सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, युवक प्राइवेट जॉब करता था। पिता आर्मी से रिटायर हैं। वर्तमान में वह सिंडिकेट बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। युवक घर का इकलौता बेटा था। पांच साल पहले शादी हुई थी। एक बेटी और एक बेटा है। युवक के दोस्तों का आपस में झगड़ा हुआ था। वह समझौता कराने जा रहा था। मामला रात 9.30 बजे लोकप्रिय रोड कब्रिस्तान का है। पढ़ें पूरी खबर बुलंदशहर में टोका तो बदमाशों ने पूर्व प्रधान की हत्या की बुलंदशहर में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह खेत से घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो संदिग्ध लोग पूर्व प्रधान को दिखे। जब उन्होंने पूछताछ की कोशिश की तो आरोपी गोली मारकर मौके से भाग गए। गोली पूर्व प्रधान के सीने में लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास छानबीन की तो एक पिस्टल और 315 बोर का कारतूस का खोखा बरामद हुआ। मामला औरंगाबाद थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव का है। पढ़ें पूरी खबर… पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट, पुलिस ने बाएं पैर में मारी गोली वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ में एक लुटेरे को अरेस्ट कर लिया। उसके बाएं पैर में गोली लगी। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम था। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार इनामी बदमाश विशाल प्रजापति हाईवे पर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी वीके शुक्ला और लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। डाफी टोल प्लाजा से लौटूबीर पुलिया की ओर जा रहे विशाल को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विशाल के बाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी ने बीएचयू में प्रोफेसर के साथ लूट की थी। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, 3 कारतूस, 6700 रुपए बरामद हुए। पढ़ें पूरी खबर कानपुर कोर्ट ने दिए इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के आदेश, युवती की हत्या मामले में दर्ज नहीं करा रहे बयान; वेतन रोकने के निर्देश गैंगरेप के बाद युवती की हत्या के मामले में कई बार तलब करने के बावजूद पेश न होने पर एडीजे–11 की कोर्ट ने रेल बाजार के तत्कालीन इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर हाजिर करने के आदेश जारी किए। कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी करते हुए इंस्पेक्टर के मोबाइल पर वारंट भेजने के साथ वेतन रोकने के आदेश जारी किए है। रेलबाजार बाजार थानाक्षेत्र निवासी पीड़ित के मुताबिक उनकी 29 दिसंबर 2021 की सुबह 11:30 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। दोपहर एक बजे उन्होंने ओटीपी पूछने के लिए फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। रात 8 बजे अचानक एक युवक ने बहन का फोन उठाया और उसके सीओडी पुल के पास पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि करीब 8 घंटे पहले उसकी मौत हो चुकी है। युवती की गैंगरेप के बाद बिजली के तार से गला घोंट कर हत्या की गई थी। परिजनों ने सोमनाथ गौतम, सत्यम मौर्या व रावेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पढ़ें पूरी खबर