यूपी के सीनियर आईएएस अधिकारी (रिटायर्ड) नवनीत कुमार सहगल से जुड़ी बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार, नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है।
सहगल 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है। 1988 बैच के यूपी कैडर के IAS नवनीत सहगल राज्य और केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। प्रधान सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव एमएसएमई, ऊर्जा विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख भूमिकाएं निभाई। लगभग 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा के बाद सहगल सेवानिवृत्त हुए थे। इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बावजूद ना सहगल की ओर से कोई सार्वजनिक बयान आया है और ना ही प्रसार भारती ने कारण स्पष्ट किया है। अमरोहा में खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 छात्रों की मौत; गाड़ी के परखच्चे उड़े अमरोहा में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार और खड़े हुए डीसीएम ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं। सभी एक ही कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी के पास हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों छात्रों को गाड़ी की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रजबपुर थाने की पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में याचिका, कोर्ट ने पुलिस ने तलब की रिपोर्ट रायबरेली के जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित विदेशी नागरिकता के आरोप को लेकर एक परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद बेंगलुरु निवासी एस. विगनेश शिशिर ने दायर किया है। परिवाद पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में बिजली बिल में धांधली की तो 3 बार में उड़ जाएगा सिंगल पॉइंट कनेक्शन उत्तर प्रदेश के लाखों फ्लैट और सोसाइटी वालों के लिए बड़ी राहत की ये खबर है। विद्युत नियामक आयोग ने सिंगल पॉइंट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को बिल्डर और RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की लूट-खसोट से बचाने के लिए सख्त टैरिफ ऑर्डर जारी किया है। अब मनमानी करने वालों पर तीन-तीन बार पेनल्टी कटेगी। तीसरी बार गड़बड़ी पकड़ी गई तो पूरा सिंगल पॉइंट कनेक्शन ही रद्द करके हर फ्लैट में अलग-अलग मीटर (मल्टी पॉइंट) लगा दिया जाएगा। हर 6 महीने में बिलिंग की पूरी डिटेल देनी होगी
नियामक आयोग ने आदेश में साफ कहा है कि सभी डीम्ड फ्रेंचाइजी (बिल्डर/RWA) को हर 6 महीने में उपभोक्ताओं को ई-मेल, वॉट्सऐप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बिलिंग की पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से भेजनी होगी। अप्रैल-सितंबर की रिपोर्ट नवंबर तक, अक्टूबर-मार्च की रिपोर्ट मई तक भेजनी होगी। इसी तरह खातों का ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराना होगा और ऑडिटेबल रिपोर्ट 3 महीने के अंदर हर फ्लैट मालिक को भेजनी होगी। सारी रिपोर्ट एक खास ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी। पढ़ें पूरी खबर… ‘2017 के पहले दिव्यांगों से बाबू कट मांगते थे’:लखनऊ में योगी बोले- अब सीधे अकाउंट में पैसा जाता है विश्व दिव्यांग दिवस पर आज राजधानी लखनऊ में आज राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। उन्होंने सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। 500 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण मशीन, वॉकर और अन्य आवश्यक सहायक उपकरण बांटा। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए पाठ्य सामग्री भी दी। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिव्य कला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दिव्यांग बच्ची द्वारा बनाई गई अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया। दिव्यांग कलाकारों की बेहतरीन कला, हस्तशिल्प और पेंटिंग्स की सराहना की। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पूरी खबर पढ़ें योगी का आदेश- रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करो; हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनेंगे यूपी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। योगी ने प्रदेश से घुसपैठियों को ढूंढ-ढूंढ कर बाहर करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके तहत 17 नगर निकायों में डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। डिटेंशन सेंटर हर मंडल में बनाए जाएंगे। नगर निकायों में काम करने वाले रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। सूची कमिश्नर और आईजी को सौंपी जाएगी। सीएम के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में आ गया है। इससे पहले सीएम योगी ने 22 नवंबर को अवैध घुसपैठ पर राज्यभर में कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया था। उन्होंने साफ किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। हर जिले के डीएम को अपने-अपने क्षेत्र में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी होगी। सरकार का यह फैसला हाल के सुरक्षा आकलनों और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टों के बाद आया है। रिपोर्टों में यूपी के कई जिलों में घुसपैठियों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों के संकेत मिले थे। सूत्रों के मुताबिक, घुसपैठियों की पहचान के लिए राज्य के 20 से अधिक जिलों में पहले ही सर्वे शुरू हो चुका है। जहां घुसपैठियों की संख्या ज्यादा है, वहां अभियान को और तेज किया जाएगा। डिटेंशन सेंटरों में रखे गए घुसपैठियों को कानूनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उनके मूल देश को वापस भेजा जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और संबंधित दूतावासों से समन्वय बनाया जाएगा। जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत: परिजन बोले- हार्ट अटैक नहीं, ‘साजिशन हत्या’ गोंडा मंडलीय जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी मनोज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने दावा किया कि कैदी की मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे सीधी साजिश और हत्या बताया है। परिवार का आरोप है कि मनोज को जेल के भीतर ही मारा गया है। मनोज करीब 9 महीने से गोंडा जेल में बंद था। उस पर दत्तनगर विसेन में इंद्रसेन की हत्या का आरोप था। इस साल 16 मार्च में इंद्रसेन का कटा सिर खैरा गांव के पास मिला था। कुछ दिनों बाद 25 वर्षीय इंद्रभान की सिर कटी लाश भी खेत में बरामद हुई। जांच में सामने आया कि इंद्रभान, मनोज और संजय के साथ पेंटिंग का काम करता था। काम के दौरान वह दोनों भाइयों की बहन से बात करने लगा और शादी का दबाव बनाने लगा, जिससे विवाद बढ़ गया था। पढ़िए पूरी खबर… मायावती ने कहा मैं अम्बेडकर स्मारकों पर खुद नहीं जाऊंगी:सुरक्षा के नाम पर जनता को घंटों तक दूर रोका जाता है बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब वे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और अन्य बहुजन नायकों के स्मारकों-सामाजिक परिवर्तन स्थलों पर खुद नहीं जाएंगी। वजह? उनकी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर आम अनुयायियों को घंटों दूर रोका जाता है, और उन्हें भारी परेशानी होती है। मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे जाने पर सुरक्षा के नाम पर जो सरकारी इंतजाम होता है, उससे लाखों लोग परेशान होते हैं। मुख्य स्थल से उन्हें बहुत दूर रोक दिया जाता है। इसलिए अब मैं खुद वहां नहीं जाऊंगी। अपने निवास या पार्टी कार्यालय से ही श्रद्धा-सुमन अर्पित करूंगी।” पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में युवक का मर्डर कर शव प्लॉट में फेंका;हाथ पीछे रस्सी से बंधे, कपड़े से ढके चेहरे पर रखा था पत्थर कानपुर में युवक की हत्या कर शव को पांडु नदी के पास खाली प्लाट में फेंक दिया। युवक के हाथ रस्सी से बांधे गए थे, जबकि चेहरे को कपड़े से ढक कर ऊपर पत्थर रखा था। बुधवार सुबह लोग सड़क से निकले तो शव देख पुलिस को सूचना दी। बर्रा 8 में गुजैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, चेहरे से बोरी हटाई तो सिर के पीछे से खून निकलता दिखा। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के मुताबिक, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल की। पढ़िए पूरी खबर गाजियाबाद में 40 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, कुणाल रेजिडेंसी में बड़ा हादसा टला; 4 घायल गाजियाबाद में मंगलवार देर रात कुणाल रेजिडेंसी सोसाइटी की लिफ्ट चौथी मंजिल से टूटकर बेसमेंट में गिर गई। लिफ्ट में सवार चार लोग घायल हो गए। लगभग 40 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। यह मामला विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार का है। पढ़िए पूरी खबर… सहारनपुर में बजरी से भरा डंपर बेकाबू होकर पलटा: ड्राइवर की मौत, खलासी घायल सहारनपुर में बुधवार सुबह खनन सामग्री से भरा एक डंपर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में डंपर ड्राइवर मोहसिन (38) की मौत हो गई, जबकि खलासी साजिद (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा गागलहेड़ी क्षेत्र के पास हुआ। पढ़िए पूरी खबर.. कानपुर में मां के सामने बेटे को डंडों से पीटा, मौत: पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा सकी, रात भर तड़पता रहा युवक कानपुर के चकेरी में बुजुर्ग मां के सामने बेटे को खींचकर पड़ोसी ने लाठियों से पीटा और बेदम अवस्था में छोड़कर भाग निकला। उठने-बैठने को लाचार मां चीखती रही। आरोपी के जाने पर किसी तरह सड़क से उठाकर बेटे को कमरे में लाई। पैसों के अभाव में इलाज भी नहीं करा सकी। पिटाई से युवक रातभर कराहता रहा। हाथ-पैर फूल गए। अगले दिन तड़पते हुए देर शाम को दम तोड़ दिया। किसी तरह पैदल थाने पहुंची मां ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की, सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम भेजा व जांच शुरू की है। आगरा एयरपोर्ट से श्रीलंका बाढ़ पीड़ितों के लिए पहुंची मदद: 65 लोगों को निकाला, गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू; 8 टन पहुंचाई राहत सामग्री श्रीलंका में चक्रवात दितवाह ने भयंकर तबाही मचाई हुई है। इससे आई बाढ़ में 25,000 से अधिक घरों को नष्ट कर दिया है। और वहां रहने वाले लोग कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में भारत ने श्रीलंका की मदद करने का फैसला किया है। भारत सरकार ने ऑपरेशन सागर बंधु की शुरुआत की है। पढ़िए पूरी खबर… UP में इस महीने बिजली मिलेगी महंगी:UPPCL ने रिकॉर्ड 5.56% ईंधन अधिभार लगाया, एक महीने में वसूलेंगे 264 करोड़ यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर का महीना महंगा होने वाला है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने सितंबर महीने की ईंधन लागत के अंतर को समायोजित करने का फैसला लिया है। विभाग ने अब तक का सबसे ज्यादा 5.56 प्रतिशत ईंधन अधिभार लगाया है। पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं की जेब से करीब 264 करोड़ रुपए अतिरिक्त वसूली करेगा। यानी आपके बिजली बिल पर प्रति 100 रुपए पर 6 रुपए अतिरिक्त टैक्स जोड़कर लगेगा। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में बिहार के 4 बदमाशों का एनकाउंटर, चारों के पैर में गोली लगी जालौन पुलिस ने सोमवार रात 4 बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। चारों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल, चारों बदमाश बिहार के बेगूसराय से रहने वाले हैं। कल रात 8 बजे कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी मार्ग पर चारों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो को गोली मारकर पकड़ लिया। लेकिन, दो बदमाश फरार हो गए। इसके 3 घंटे बाद पुलिस ने जालौन कोतवाली क्षेत्र में ही बाकी फरार दो और बदमाशों को भी पकड़ लिया। पढे़ं पूरी खबर..
सहगल 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है। 1988 बैच के यूपी कैडर के IAS नवनीत सहगल राज्य और केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। प्रधान सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव एमएसएमई, ऊर्जा विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख भूमिकाएं निभाई। लगभग 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा के बाद सहगल सेवानिवृत्त हुए थे। इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बावजूद ना सहगल की ओर से कोई सार्वजनिक बयान आया है और ना ही प्रसार भारती ने कारण स्पष्ट किया है। अमरोहा में खड़े ट्रक में घुसी कार, 4 छात्रों की मौत; गाड़ी के परखच्चे उड़े अमरोहा में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार और खड़े हुए डीसीएम ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं। सभी एक ही कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी के पास हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों छात्रों को गाड़ी की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रजबपुर थाने की पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में याचिका, कोर्ट ने पुलिस ने तलब की रिपोर्ट रायबरेली के जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में सांसद राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित विदेशी नागरिकता के आरोप को लेकर एक परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद बेंगलुरु निवासी एस. विगनेश शिशिर ने दायर किया है। परिवाद पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट परिसर और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में बिजली बिल में धांधली की तो 3 बार में उड़ जाएगा सिंगल पॉइंट कनेक्शन उत्तर प्रदेश के लाखों फ्लैट और सोसाइटी वालों के लिए बड़ी राहत की ये खबर है। विद्युत नियामक आयोग ने सिंगल पॉइंट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को बिल्डर और RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की लूट-खसोट से बचाने के लिए सख्त टैरिफ ऑर्डर जारी किया है। अब मनमानी करने वालों पर तीन-तीन बार पेनल्टी कटेगी। तीसरी बार गड़बड़ी पकड़ी गई तो पूरा सिंगल पॉइंट कनेक्शन ही रद्द करके हर फ्लैट में अलग-अलग मीटर (मल्टी पॉइंट) लगा दिया जाएगा। हर 6 महीने में बिलिंग की पूरी डिटेल देनी होगी
नियामक आयोग ने आदेश में साफ कहा है कि सभी डीम्ड फ्रेंचाइजी (बिल्डर/RWA) को हर 6 महीने में उपभोक्ताओं को ई-मेल, वॉट्सऐप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बिलिंग की पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से भेजनी होगी। अप्रैल-सितंबर की रिपोर्ट नवंबर तक, अक्टूबर-मार्च की रिपोर्ट मई तक भेजनी होगी। इसी तरह खातों का ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट से कराना होगा और ऑडिटेबल रिपोर्ट 3 महीने के अंदर हर फ्लैट मालिक को भेजनी होगी। सारी रिपोर्ट एक खास ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी। पढ़ें पूरी खबर… ‘2017 के पहले दिव्यांगों से बाबू कट मांगते थे’:लखनऊ में योगी बोले- अब सीधे अकाउंट में पैसा जाता है विश्व दिव्यांग दिवस पर आज राजधानी लखनऊ में आज राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। उन्होंने सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। 500 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण मशीन, वॉकर और अन्य आवश्यक सहायक उपकरण बांटा। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए पाठ्य सामग्री भी दी। सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिव्य कला प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दिव्यांग बच्ची द्वारा बनाई गई अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ दिया। दिव्यांग कलाकारों की बेहतरीन कला, हस्तशिल्प और पेंटिंग्स की सराहना की। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पूरी खबर पढ़ें योगी का आदेश- रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करो; हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनेंगे यूपी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू हो गया है। योगी ने प्रदेश से घुसपैठियों को ढूंढ-ढूंढ कर बाहर करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके तहत 17 नगर निकायों में डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। डिटेंशन सेंटर हर मंडल में बनाए जाएंगे। नगर निकायों में काम करने वाले रोहिंग्या-बांग्लादेशियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। सूची कमिश्नर और आईजी को सौंपी जाएगी। सीएम के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला एक्शन मोड में आ गया है। इससे पहले सीएम योगी ने 22 नवंबर को अवैध घुसपैठ पर राज्यभर में कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया था। उन्होंने साफ किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। हर जिले के डीएम को अपने-अपने क्षेत्र में रह रहे अवैध घुसपैठियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी होगी। सरकार का यह फैसला हाल के सुरक्षा आकलनों और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टों के बाद आया है। रिपोर्टों में यूपी के कई जिलों में घुसपैठियों की मौजूदगी और उनकी गतिविधियों के संकेत मिले थे। सूत्रों के मुताबिक, घुसपैठियों की पहचान के लिए राज्य के 20 से अधिक जिलों में पहले ही सर्वे शुरू हो चुका है। जहां घुसपैठियों की संख्या ज्यादा है, वहां अभियान को और तेज किया जाएगा। डिटेंशन सेंटरों में रखे गए घुसपैठियों को कानूनी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उनके मूल देश को वापस भेजा जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और संबंधित दूतावासों से समन्वय बनाया जाएगा। जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत: परिजन बोले- हार्ट अटैक नहीं, ‘साजिशन हत्या’ गोंडा मंडलीय जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी मनोज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने दावा किया कि कैदी की मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे सीधी साजिश और हत्या बताया है। परिवार का आरोप है कि मनोज को जेल के भीतर ही मारा गया है। मनोज करीब 9 महीने से गोंडा जेल में बंद था। उस पर दत्तनगर विसेन में इंद्रसेन की हत्या का आरोप था। इस साल 16 मार्च में इंद्रसेन का कटा सिर खैरा गांव के पास मिला था। कुछ दिनों बाद 25 वर्षीय इंद्रभान की सिर कटी लाश भी खेत में बरामद हुई। जांच में सामने आया कि इंद्रभान, मनोज और संजय के साथ पेंटिंग का काम करता था। काम के दौरान वह दोनों भाइयों की बहन से बात करने लगा और शादी का दबाव बनाने लगा, जिससे विवाद बढ़ गया था। पढ़िए पूरी खबर… मायावती ने कहा मैं अम्बेडकर स्मारकों पर खुद नहीं जाऊंगी:सुरक्षा के नाम पर जनता को घंटों तक दूर रोका जाता है बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब वे बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और अन्य बहुजन नायकों के स्मारकों-सामाजिक परिवर्तन स्थलों पर खुद नहीं जाएंगी। वजह? उनकी सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर आम अनुयायियों को घंटों दूर रोका जाता है, और उन्हें भारी परेशानी होती है। मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे जाने पर सुरक्षा के नाम पर जो सरकारी इंतजाम होता है, उससे लाखों लोग परेशान होते हैं। मुख्य स्थल से उन्हें बहुत दूर रोक दिया जाता है। इसलिए अब मैं खुद वहां नहीं जाऊंगी। अपने निवास या पार्टी कार्यालय से ही श्रद्धा-सुमन अर्पित करूंगी।” पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में युवक का मर्डर कर शव प्लॉट में फेंका;हाथ पीछे रस्सी से बंधे, कपड़े से ढके चेहरे पर रखा था पत्थर कानपुर में युवक की हत्या कर शव को पांडु नदी के पास खाली प्लाट में फेंक दिया। युवक के हाथ रस्सी से बांधे गए थे, जबकि चेहरे को कपड़े से ढक कर ऊपर पत्थर रखा था। बुधवार सुबह लोग सड़क से निकले तो शव देख पुलिस को सूचना दी। बर्रा 8 में गुजैनी पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, चेहरे से बोरी हटाई तो सिर के पीछे से खून निकलता दिखा। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के मुताबिक, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल की। पढ़िए पूरी खबर गाजियाबाद में 40 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, कुणाल रेजिडेंसी में बड़ा हादसा टला; 4 घायल गाजियाबाद में मंगलवार देर रात कुणाल रेजिडेंसी सोसाइटी की लिफ्ट चौथी मंजिल से टूटकर बेसमेंट में गिर गई। लिफ्ट में सवार चार लोग घायल हो गए। लगभग 40 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। यह मामला विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार का है। पढ़िए पूरी खबर… सहारनपुर में बजरी से भरा डंपर बेकाबू होकर पलटा: ड्राइवर की मौत, खलासी घायल सहारनपुर में बुधवार सुबह खनन सामग्री से भरा एक डंपर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में डंपर ड्राइवर मोहसिन (38) की मौत हो गई, जबकि खलासी साजिद (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। यह हादसा गागलहेड़ी क्षेत्र के पास हुआ। पढ़िए पूरी खबर.. कानपुर में मां के सामने बेटे को डंडों से पीटा, मौत: पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा सकी, रात भर तड़पता रहा युवक कानपुर के चकेरी में बुजुर्ग मां के सामने बेटे को खींचकर पड़ोसी ने लाठियों से पीटा और बेदम अवस्था में छोड़कर भाग निकला। उठने-बैठने को लाचार मां चीखती रही। आरोपी के जाने पर किसी तरह सड़क से उठाकर बेटे को कमरे में लाई। पैसों के अभाव में इलाज भी नहीं करा सकी। पिटाई से युवक रातभर कराहता रहा। हाथ-पैर फूल गए। अगले दिन तड़पते हुए देर शाम को दम तोड़ दिया। किसी तरह पैदल थाने पहुंची मां ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की, सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम भेजा व जांच शुरू की है। आगरा एयरपोर्ट से श्रीलंका बाढ़ पीड़ितों के लिए पहुंची मदद: 65 लोगों को निकाला, गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू; 8 टन पहुंचाई राहत सामग्री श्रीलंका में चक्रवात दितवाह ने भयंकर तबाही मचाई हुई है। इससे आई बाढ़ में 25,000 से अधिक घरों को नष्ट कर दिया है। और वहां रहने वाले लोग कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में भारत ने श्रीलंका की मदद करने का फैसला किया है। भारत सरकार ने ऑपरेशन सागर बंधु की शुरुआत की है। पढ़िए पूरी खबर… UP में इस महीने बिजली मिलेगी महंगी:UPPCL ने रिकॉर्ड 5.56% ईंधन अधिभार लगाया, एक महीने में वसूलेंगे 264 करोड़ यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर का महीना महंगा होने वाला है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) ने सितंबर महीने की ईंधन लागत के अंतर को समायोजित करने का फैसला लिया है। विभाग ने अब तक का सबसे ज्यादा 5.56 प्रतिशत ईंधन अधिभार लगाया है। पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं की जेब से करीब 264 करोड़ रुपए अतिरिक्त वसूली करेगा। यानी आपके बिजली बिल पर प्रति 100 रुपए पर 6 रुपए अतिरिक्त टैक्स जोड़कर लगेगा। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में बिहार के 4 बदमाशों का एनकाउंटर, चारों के पैर में गोली लगी जालौन पुलिस ने सोमवार रात 4 बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। चारों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल, चारों बदमाश बिहार के बेगूसराय से रहने वाले हैं। कल रात 8 बजे कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़–दिरावटी मार्ग पर चारों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने दो को गोली मारकर पकड़ लिया। लेकिन, दो बदमाश फरार हो गए। इसके 3 घंटे बाद पुलिस ने जालौन कोतवाली क्षेत्र में ही बाकी फरार दो और बदमाशों को भी पकड़ लिया। पढे़ं पूरी खबर..