हरदोई में बच्चों के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद पूरा अस्पताल कैंपस धुएं से भर गया। नवजात शिशुओं को गठरी की तरह कपड़े और साड़ी में बांधकर नीचे फेंका या उतारा गया। परिजन सीढ़ी से नीचे उतरकर भागे। हादसे के समय अस्पताल में 18 बच्चे भर्ती थे। साथ में उनके घरवाले भी । अस्पताल स्टाफ ने सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे के आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल परिसर में धुआं भरा होने से दमकल कर्मियों को अंदर जाने में दिक्कत हुई। दमकल ने आग पर काबू पा लिया है। पढ़ें खबर आगरा में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, 5 घायल; दुकानदारों ने नगर निगम टीम को घेरा आगरा में बुधवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। नगर निगम टीम और स्थानीय लोगों में मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। मारपीट में नगर निगम कर्मी सहित 5 लोग घायल हो गए। मौके पर दो थानों की फोर्स पहुंची। किसी तरह लोगों को शांत कराया। इसके बाद लोगों ने पुलिस चौकी पर भी जमकर हंगामा किया। ये मामला शाहगंज के सराय ख्वाजा क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में नगर निगम की लापरवाही से युवक की मौत; गुस्साए परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम किया लखनऊ के पीजीआई इलाके में मंगलवार को नगर निगम की ओर से बीच सड़क पर रस्सी बांधकर पेड़ काटने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो परिजन और ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने शव को मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा पुल पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम कर्मियों पर मुकदमा और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। एसीपी, थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। परिजन 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग रहे हैं। करीब दो घंटे से सड़क जाम है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में 5 हजार घूस लेते क्लर्क गिरफ्तार; पैसा रिलीज करने के लिए 45 हजार मांग रहा था कानपुर में 5 हजार रिश्वत लेते विकास भवन के क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह बिधनू की दिव्यांग महिला कर्मचारी का मेडिकल अलाउंस 45 हजार रुपए रिलीज कराने के लिए रुपए मांग रहा था। इससे तंग आकर महिला ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। मंगलवार को महिला एंटी करप्शन टीम के साथ विकास भवन पहुंची। क्लर्क ने रुपए लेने के लिए कैंटीन में बुलाया, जैसे ही महिला से आरोपी ने रुपए लिए एंटी करप्शन ने दबोच लिया। आरोपी लिपिक राजीव चंद्रा के खिलाफ नवाबगंज थाने में एंटी करप्शन प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पढ़िए पूरी खबर कुशीनगर में बहू ने लाठी से पीटकर की ससुर की हत्या, कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद कुशीनगर में बहू ने चचेरे ससुर की हत्या कर दी। मंगलवार को घरेलू विवाद को लेकर हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद महिला ने लाठी से बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कटाई भरपुरवा गांव का है। पढ़िए पूरी खबर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में 5 बदमाश पकड़े; एक टप्पेबाज के पैर में लगी गोली नोएडा पुलिस की टप्पे बाज गैंग से मुठभेड़ हो गई। पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। ये लोग कार में सवारी को बैठाकर उसको झांसे में लेकर लूटपाट करते है। थाना सेक्टर 39 पुलिस दिल्ली ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सेक्टर 37 की तरफ मुडनें वाले कट पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार आई जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो सभी भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। इसकी पहचान विकास पुत्र जय प्रकाश निवासी भागलपुर बिहार हुई। जबकि अन्य को पुलिस ने जंगल में कांबिंग करके पकड़ा। इनकी पहचान रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो, मौहम्मद कुर्बान पुत्र बाबू जान, पिन्टू उर्फ संजय पुत्र सलमान, और अमन पुत्र नन्हें मियां है। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में युवती पर यौन शोषण का केस दर्ज; नाबालिग युवक को प्रेम जाल में फंसाया, इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करके करती थी ब्लैकमेल गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती 17 साल के नाबालिग युवक का यौन शोषण कर रही थी। उसके साथ फोटो लेकर धनउगाही की भी कोशिश की। युवती किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची थी। लेकिन वहां उसकी पोल खुल गई। नाबालिग युवक के पिता की तहरीर पर युवती पर यौन शोषण और धन उगाही करने के आरोप में तिवारीपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर आगरा में शराब सेल्समैन से 1.60 लाख की लूट:बाइक सवार बदमाशों में तमंचा तान कर रुपए से भरा बैग लूट आगरा में बाइक सवार बदमाशों ने शराब सेल्समैन से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। सेल्समैन दुकान बंद कर घर लौट रहा था। बैग में करीब 1.60 लाख रुपए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया- मंगलवार रात 10 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह शराब की दुकान बंदकर कुछ दूर पहुंचा तभी बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए। बाइक आगे लगाकर रास्ता रोक दिया। इसके बाद तमंचा तान रुपयों का बैग छीन लिया। बदमाश कुर्रा मोड़ ग्वालियर हाईवे की तरफ भाग गए। पढ़िए पूरी खबर गरीब रथ एक्सप्रेस के AC कोच का दरवाजा खराब; लखनऊ जंक्शन पर शिकायत के बावजूद रवाना हुई, AC नहीं चला लखनऊ जंक्शन से रायपुर जाने वाली 12535 गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों को मंगलवार रात परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के जी-10 नंबर एसी कोच का दरवाजा खराब होने के कारण ठीक से बंद नहीं हुआ। इसकी वजह से कोच के भीतर एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। गर्मी और उमस के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ा। पढ़िए पूरी खबर युवक की हत्या में पति और प्रेमी को उम्रकैद;अलीगढ़ के अकराबाद में 2 साल पहले हुई थी हत्या, दोनों पर आर्थिक दंड भी लगाया अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुई युवक की हत्या के मामले में युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। गवाह और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने दोनों को दोषी माना और उम्रकैद की सजा दी। एडीजे 6 नवल किशोर सिंह की अदालत में मामले का ट्रायल चल रहा था, जिसका फैसला मंगलवार को आया है। दोनों दोषियों के ऊपर कोर्ट ने आर्थिक दंड भी लगाया है, जिसके बाद दोनों को पुलिस ने तत्काल जेल भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर