यूपी की बड़ी खबरें:हाथरस में डीएम के ड्राइवर की बेटी के हत्यारोपी से मुठभेड़: पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल

हाथरस पुलिस ने डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता की हत्या के मुख्य आरोपी गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर में गुलशन के दोनों पैरों में गोली लगी है। एक सिपाही प्रिंस भी इस दौरान घायल हुआ है। पुलिस ने गुलशन के कब्जे से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। एनकाउंटर में घायल गुलशन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़ें पूरी खबर उन्नाव में कारोबारी ने सल्फास खाकर की आत्महत्या उन्नाव में पत्नी और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग 42 साल के कारोबारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। इसमें शाह मोहम्मद ने अपनी मौत के लिए पत्नी नजमा खातून और ससुर मकबूल खान को जिम्मेदार ठहराया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के हिरन नगर मोहल्ले का है। पढ़ें पूरी खबर लखनऊ में मोहर्रम का चांद नजर आया: 6 जुलाई को आशूरा, मौलाना बोले- 2 महीना 8 दिन गम का माहौल रहेगा लखनऊ में गुरुवार को माह-ए-मुहर्रम का चांद नजर आ गया है। ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी ने बताया कि 27 जून को मोहर्रम की पहली तारीख होगी। यौमे आशूरा 6 जुलाई को मनाया जाएगा। चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने कहा- इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ज़िल्हिज्जा महीने की 29 तारीख को मोहर्रम का चांद देखा गया है। चांद नज़र आ जाने पर मोहर्रम की शुरुआत हो जाती है। पढ़ें पूरी खबर आगरा में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे सिपाही को चोर समझकर पीटा, ताला लगाकर भागी महिला आगरा में बुधवार देर रात एक सिपाही शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर आया। वो रात भर उसके घर में रहा। इसके बाद सुबह 4 बजे बाहर निकल कर जाने लगा। तभी वहां से गुजर रहे गांववालों ने उससे पूछा- तुम किससे मिलने आए थे? इस पर सिपाही ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते गांववालों ने उसे चोर समझकर जमकर पीटा। साथ ही पकड़ कर बंधक बना लिया। यह पता चलते ही प्रेमिका कमरे में ताला लगाकर भाग निकली। मामला खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर का है। पढ़ें पूरी खबर मऊ में अब्बास अंसारी के हेट स्पीच मामले में सुनवाई, पक्षकार ने रखीं दलीलें मऊ सदर से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की हेट स्पीच मामले में दायर अपील पर गुरुवार को जिला जज कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पूर्व विधायक के पक्षकार अधिवक्ता दरोगा सिंह ने अपनी बहस कंप्लीट की। इस दौरान शिकायतकर्ता गंगाराम बिंद के वकील सदानंद राय भी हाजिर हुए। अभियोजन पक्ष की ओर से भी दलीलें दी गईं। हालांकि पूरी बहस नहीं हो सकी। अब आगे की बहस के लिए कोर्ट ने 27 जून यानी कल की तारीख तय की है। शुक्रवार को अभियोजन पक्ष के वकील अपनी दलीलें रखेंगे। जिसके आधार पर कोर्ट आगे की कार्रवाई तय करेगी। बता दें कि 31 मई को हेट स्पीच के मामले में हाथरस की सेशन कोर्ट ने सुभासपा के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद 01 जून को विधानसभा की ओर से नियमानुसार अब्बास अंसारी की विधायकी रद्द कर दी थी। इस मामले में अब्बास के वकील दरोगा सिंह ने सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ जिला कोर्ट में याचिका दार की थी। पढ़िए पूरी खबर… पुलिस को झगड़े का सच बताने पर बुजुर्ग की हत्या, झांसी में बाउंड्री फांदकर घर में घुसा और काट डाला झांसी में 75 साल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसने पुलिस को दो पक्षों में हुए झगड़े में एक पक्ष की गलती बता दी थी। इससे आरोपी आग बबूला हो गया। आधी रात को बाउंड्री फांदकर घर में घुसा और सोते हुए बुजुर्ग को बसूला (फर्नीचर बनाने का औजार) से काट डाला। ग्रामीणों ने आरोपी को घेरकर पुलिस बुला ली। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरा मामला मोंठ थाना क्षेत्र के सेना गांव का है। मृतक का नाम परमलाल अहिरवार (75) पुत्र कामता प्रसाद था। वह मोंठ के सेना गांव के रहने वाले थे। मृतक के बेटे झुझार सिंह ने बताया- मेरे पिता गांव के बाहर मकान में रहते थे और गुटखा-सिगरेट बेचते थे। बुधवार शाम को गांव का हरिसिंह वर्मा शराब पीकर पड़ोसी छिन्गे को गाली दे रहा था। विवाद बढ़ने पर छिन्गे ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। तब परमलाल ने बताया कि गलती हरिसिंह की है। ये शराब पीकर सभी को गाली दे रहा है। रात में सोते समय छिन्गे ने बसूले से पिता पर हमला कर दिया। सिर, आंख और नाक पर ताबड़तोड़ वार करके पिता को काट डाला। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की का शीशा तोड़ा; 4 दिन में तीसरी वारदात झांसी में उपद्रवियों ने शताब्दी एक्सप्रेस को बुधवार शाम निशाना बनाया। ट्रेन के झांसी पहुंचने से पहले उसके कोच पर पत्थर मारकर उपद्रवियों ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया। शताब्दी एक्सप्रेस बीते चार दिन में तीसरी बार हुए पथराव के बाद अब रेलवे की प्रीमियम ट्रेन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ट्रेन में मौजूद RPF के जवानों ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की, लेकिन कोई आरोपी नहीं मिला। रानी कमलापति से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12001 शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही थी। लेकिन, ट्रेन जब झांसी से पहले बबीना से झांसी की तरफ बढ़ रही थी, तभी किसी उपद्रवी ने शताब्दी एक्सप्रेस के C-6 कोच पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। यहां जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में भी दहशत की स्थिति बन गई। इसी बीच यात्रियों ने सुरक्षा बलों को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन घटना स्थल से आगे आ चुकी थी। यहां मौके पर पहुंचे जवानों ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर घटना से अवगत कराया और मौके पर उपद्रवियों की तालाश की गई, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना के चलते शताब्दी एक्सप्रेस 21 मिनट घटना स्थल पर खड़ी रही। अपने निर्धारित समय शाम 6.40 की जगह 34 मिनट की देरी से 7.14 बजे झांसी पहुंची। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर उसके टूटे हुए शीशे में टेप लगाकर उसे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। पढ़ें पूरी खबर… मायावती बोलीं- सदियों से दलितों को गुलाम बनाने का षड्यंत्र जारी बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा-छत्रपति शाहूजी महाराज ने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में सबसे पहले दलितों को नौकरी में आरक्षण देकर क्रांतिकारी कदम उठाया था। जाति के आधार पर सदियों से दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों को लाचार, मजबूर और गुलाम बनाने का षड्यंत्र जारी है। ऐसे समय में छत्रपति शाहूजी महाराज की सोच और कार्यों को याद करना और उनकी विरासत को संजोना बहुत जरूरी है। बीएसपी की यूपी में जब चार बार सरकार बनी, तब शाहूजी महाराज को सम्मान देने के लिए कई काम किए गए। जैसे—उनके नाम पर नया जिला बनाना, स्कूल-कॉलेजों का नामकरण करना, उनकी मूर्तियां स्थापित करना आदि। सबसे खास बात यह रही कि लखनऊ में छत्रपति शाहूजी महाराज के नाम पर एक मेडिकल यूनिवर्सिटी भी स्थापित की गई। लेकिन बाद में सपा सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी कर दिया, जबकि इसी नाम से लखनऊ में पहले से ही एक मेडिकल कॉलेज मौजूद था। यह फैसला बीएसपी और दलित-पिछड़े वर्गों के प्रति सपा के नकारात्मक रवैये को दर्शाता है। सपा के बाद आई भाजपा सरकार ने भी इतने सालों में इस गलत फैसले को ठीक नहीं किया। छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी का असली नाम जल्द से जल्द बहाल किया जाए। गोरखपुर में मां ने बेटियों के साथ मिलकर बेटे को मार डाला, डांसर से शादी करने के बाद नाराज थे गोरखपुर में एक युवक को डांसर से लव मैरिज करना महंगा पड़ा। मां ने बेटियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर बेटे को मार डाला। घटना बांसगांव के तिघरा रुद्रमन गांव में बुधवार रात 8 बजे की है। बुधवार को दिल्ली से पत्नी के साथ लौटे युवक की मां और बहनों ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने मां, दो बहनों और एक भाई को हिरासत में ले लिया है। गांव निवासी अमित ने करीब दो साल पहले अनीता नाम की एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से लव मैरिज की थी। इस शादी से उसकी मां मीरा देवी और परिवार के अन्य सदस्य नाराज थे। विरोध इतना था कि शादी के बाद अमित को गांव छोड़कर पत्नी के साथ दिल्ली जाना पड़ा। बुधवार को अमित अपनी पत्नी अनीता के साथ गांव लौटा और घर में घुसने की कोशिश की। मां और बहनों ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना और जबरन पत्नी को लेकर कमरे में चला गया। रात 8 बजे पीट-पीटकर अमित की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने गोली मारकर दी जान, गले के कैंसर से परेशान थे वाराणसी में EOW के रिटायर्ड इंस्पेक्टर आरके सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिटायर्ड इंस्पेक्टर गले के कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें जवाब दे दिया था। अब उनकी जिंदगी पेन किलर के सहारे चल रही थी। गोली से इंस्पेक्टर का सिर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गुरुवार तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को फोन पर दी। जिसके बाद चितईपुर थाना पुलिस महामनपुरी कॉलोनी पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरके सिंह के घर में पत्नी, बेटा-बहू और दो बेटियां हैं। पढ़ें पूरी खबर…