यूपी की बड़ी खबरें:16वीं मंजिल से कूदकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड, ग्रेटर नोएडा में पत्नी से लड़ाई के बाद लगाई छलांग

ग्रेटर नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 16वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर शराब के नशे में था। पहले पत्नी से झगड़ा किया। इसके बाद साली को चाकू मार दी। फिर कूदकर 16वें फ्लोर से नीचे कूद गया। पत्नी का कहना है कि वह 6 महीने से बेरोजगार था। वह दिन-रात शराब पीता था। इसके बाद घर में लड़ाई-झगड़ा करता था। आज भी शराब पीकर लड़ाई कर था। लड़ाई करते-करते उसने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। पूरा घटना पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के टॉवर नंबर-सी में मंगलवार शाम को हुई। पढ़िए पूरी खबर… बिजनौर में तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, 2 युवकों की मौत; गाड़ी के उड़े परखच्चे बिजनौर में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक कार बेकाबू हो गई, जिससे चालक ने संतुलन खो दिया। कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसके पुर्जे सड़क पर दूर-दूर तक बिखर गए। हादसे में कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था, लेकिन परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए शवों को अपने साथ घर ले गए। यह हादसा नगीना–धामपुर मार्ग पर टोल टैक्स से पहले मांझेड़ा चौकी के पास हुआ।पढ़िए पूरा मामला अलीगढ़ में ई-रिक्शा सवार छात्रों को कार ने टक्कर मारी, SDM कार में बैठी रहीं, बच्चे रोते रहे अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एसडीएम की कार ने एक ई-रिक्शा सवार छात्राओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर बच्चों को उठाने लगे। हादसे में बच्चों के सिर और हाथ में चोटें आईं। दर्द से बच्चे रोते रहे, लेकिन एसडीएम कार में बैठी रहीं और बाहर नहीं निकली। इसके बाद वह कासगंज के लिए रवाना हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद अधिकांश बच्चों को घर भेज दिया गया। यह घटना घंटाघर चौराहे के पास हुई। पढ़िए पूरी खबर… गाजीपुर में कोडीन कफ सिरप आरोपी शुभम सिंह पर कार्रवाई, पुलिस ने 1.85 करोड़ की अवैध संपत्ति किया जब्त गाजीपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ आरोपी शुभम सिंह के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के करीब 1 करोड़ 85 लाख रुपए की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई कोडीन कफ सिरप तस्करी से जुड़े एक मामले में SAFEEMA एक्ट के तहत की गई है। पुलिस के अनुसार, यह संपत्ति नशे के अवैध कारोबार से अर्जित धन से खरीदी गई थी। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पढ़ें पूरी खबर… दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार, नोएडा के 4 लोगों की मौत; उज्जैन से लौट रहे थे राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार सवार नोएडा के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ट्रक में कार बुरी तरह फंस गई थी। इसकी वजह से करीब 8 किमी तक ट्रक के साथ कार घिसटती चली गई। हादसा पापड़दा इलाके में एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। नांगल राजावतान (दौसा) के DSP दीपक मीणा ने बताया- कार में 5 श्रद्धालु सवार थे। सभी उज्जैन (MP) में महाकाल के दर्शन कर नोएडा लौट रहे थे। मृतकों में नोएडा के रहने वाले राहुल गुप्ता (35), पारस अग्रवाल (35), प्रिंस गुप्ता (23) और विक्रम सिंह (30) शामिल हैं। कार की सबसे पीछे की सीट पर बैठे बृजमोहन गुप्ता को मामूली चोटें आई हैं। पढ़िए पूरी खबर