यूपी की बड़ी खबरें:39 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर; नेहा त्रिपाठी सीतापुर की CO बनीं, कानपुर से तेज बहादुर सिंह उन्नाव भेजे गए

योगी सरकार ने 15 PPS अफसरों के बाद गुरुवार की शाम 39 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए हैं। लखनऊ एसीओ जोन गौरव कुमार शर्मा को नागरिक उड्‌डयन एयरपोर्ट लखनऊ का डिप्टी एसपी बनाया गया है। महोबा की डिप्टी एसपी हर्षिता गंगवार को तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनात किया गया है। बुलंदशहर डिप्टी एसपी शिव ठाकुर को मुरादाबाद का मंडलाधिकारी बनाया गया है। देखें ट्रांसफर लिस्ट… 15 PPS अफसरों के तबादले, महेश अत्री को मुरादाबाद, अर्चना सिंह को कानपुर भेजा योगी सरकार ने 15 PPS अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें ज्यादातर वे अफसर हैं, जो पहले से ही नान डीएफ यानी गैर जनपदीय फोर्स में तैनात थे। कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें फील्ड से हटाकर साइड में किया गया है। इसमें मऊ में तैनात महेश सिंह अत्री को मुरादाबाद पीटीएस, रंजन सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से डीजीपी मुख्यालय में स्थापना शाखा, कृष्ण कांत सरोज को क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ स्थानांतरित किया गया है। डॉ. अर्चना सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, मोहिनी पाठक को अपर पुलिस अधीक्षक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात किया गया है। प्रमोद यादव को वाराणसी पीएसी का उपसेनानायक बनाया गया है। वहीं, राजेंद्र यादव को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनूप कुमार को मऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। देखें ट्रांसफर लिस्ट… फिरोजाबाद में बाइक और लोडर की टक्कर; 3 युवकों की मौत, खंती में पलटी गाड़ी फिरोजाबाद में थाना नारखी क्षेत्र में गांव कायथा के पास बाइक सवार तीन युवकों की तेज रफ्तार लोडर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोडर सड़क किनारे खंती में पलट गया। युवकों की पहचान 21 साल के आमीन अली पुत्र लियाकत अली, 26 साल के सोनू पुत्र बहादुर सिंह और 19 साल के आकाश कुशवाहा पुत्र देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। तीनों गांव कायथा थाना नारखी के निवासी थे। पढ़ें पूरी खबर उन्नाव में बड़ी बहन की हादसे में मौत…छोटी ने जहर खाया, हालत गंभीर; स्कूल जाते समय क्रेन ने रौंदा उन्नाव में सड़क हादसे में 10वीं की छात्रा की मौत हो गई। बहन की मौत की सूचना मिलते ही एक घंटे बाद छोटी बहन ने जहर खा लिया। जिसकी हालत गंभीर है। बड़ी बहन स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में क्रेन ने रौंद दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने उन्नाव-कानपुर गंगा बैराज मार्ग को जाम कर दिया। 1 घंटे तक वाहनों की जाम लगी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ कर जाम खाली कराया। पढ़ें पूरी खबर… फतेहपुर में लोडर ने गुमटी में मारी टक्कर: बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग होकर 50 मीटर दूर गिरा फतेहपुर में नशे में धुत लोडर चालक ने सड़क किनारे लकड़ी की गुमटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग होकर 50 मीटर दूर जा गिरा। हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसा ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के पास शाम 6 बजे हुआ। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में आर्मी स्कूल की वैन और DCM की टक्कर, एक बच्ची की मौत
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। नगला तहसील के पास आर्मी स्कूल की वैन में नौ बच्चे सवार थे। यह बस एक तेज रफ्तार टाटा डीसीएम से टकरा गई। इस हादसे में गणपति बिहार की रहने वाली 10 वर्षीय आर्य सिरोही की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे घायल हो गए। घटना नगला ताशी गांव के पास मेरठ करनाल हाईवे पर हुई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए सभी घायल बच्चों को एबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कैंट स्थित एमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मृतक बच्ची और घायल बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे आर्मी स्कूल जा रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को क्षतिग्रस्त वैन से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पढ़ें पूरी खबर मिर्जापुर में ट्रकों की टक्कर में दोनों चालकों की मौत, वाराणसी हाईवे पर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जा टकराया अंनियत्रित ट्रक मिर्जापुर के अदलहाट में वाराणसी-मिर्जापुर हाईवे पर गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक सड़क दुर्घटना में दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। रैपुरिया गांव के सामने हुई इस भीषण टक्कर में एक खलासी भी घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया। मिर्जापुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार खाली ट्रक डिवाइडर पार करके वाराणसी लेन पर आ गया। इसके बाद वह वाराणसी जा रहे दाल से लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में 2 सगे भाइयों को अरेस्ट किया, लूट और चोरी करते हैं नोएडा पुलिस ने दो सगे भाइयों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये दोनों भाई मिलकर चोरी , छिनैती की घटना को अंजाम देते हैं। दोनों ने मिलकर दर्जन भर से ज्यादा वारदात की हैं। थाना सेक्टर-49 पुलिस सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया। जिस पर युवक बाइक को तेजी से वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम बाइक का करीब 600 मीटर तक पीछा किया। युवकों की बाइक सेक्टर-50 नोएडा के पास फिसलकर गिर गई। अपने को घिरता देखकर युवकों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने पहले वॉर्निंग दी। इसके बाद जवाबी फायर किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वो घायल हो गया। दूसरे को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर बरेली कोर्टरूम में महिला अधिवक्ता से मारपीट, गवाही के दौरान गला दबाया; चश्मा तोड़ा बरेली के परिवार न्यायालय में एक महिला अधिवक्ता के साथ गवाही के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। वकील चंद्रकली कश्यप ने आरोप लगाया है कि सुनवाई के दौरान वादिनी और उसके पिता ने मिलकर न सिर्फ उन्हें गालियां दीं, बल्कि उनका गला दबाकर हमला किया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना परिवार न्यायालय तृतीय अपर प्रधान न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की कोर्ट में हुई। यहां अलीशा नाम की महिला ने अपने पति सलमान के खिलाफ भरण-पोषण का केस किया है। सोमवार को इस केस में गवाह फहीम की गवाही दर्ज हो रही थी। फहीम, सलमान की तरफ से बतौर गवाह पेश हुआ था। सलमान की ओर से बार कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप अधिवक्ता हैं। उनके साथ उनकी जूनियर अधिवक्ता चंद्रकली कश्यप भी कोर्ट में मौजूद थीं। वे फहीम का बयान दर्ज करा रही थीं, तभी वादिनी अलीशा ने फहीम से ऊंची आवाज में कुछ कह दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई।पढ़ें पूरी खबर कानपुर में लुटेरे और पुलिस की मुठभेड़:3 आरोपी गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली कानपुर में सराफा व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उसके 2 साथियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे हुई। पुलिस ने बताया- आरोपियों ने 28 जुलाई की शाम महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से 3.90 लाख रुपए की लूट हुई थी। इस लूटकांड में छह लोग शामिल थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नरवल और महराजपुर पुलिस को जांच सौंपी थी। पुलिस को तब से आरोपियों की तलाश थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली, लूटकांड में शामिल राहुल और राज महाराजपुर के एलनहाउस कॉलेज के समीप खड़े हैं। पुलिस टीम वहां पहुंची। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उन्हें पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर