यूपी की बड़ी खबरें:ATS ने गजवा-ए-हिंद साजिश का भंडाफोड़ किया, 2 आरोपी अरेस्ट; सरकार गिराकर शरिया कानून लागू करना चाहते थे

यूपी एटीएस ने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों एक वॉट्सऐप ग्रुप ‘रिवाईविंग इस्लाम’ से जुड़े थे। इस ग्रुप के तीन एडमिन और कई पाकिस्तानी बतौर सदस्य के रूप में जुड़े हुए थे। एटीएस के अनुसार, दोनों आरोपित मुस्लिम युवकों को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भड़काया जा रहा था। यह ग्रुप भारत में गजवा-ए-हिंद करके शरिया कानून लागू करने की योजना बना रहा था। इस ग्रुप से यूपी के अमरोहा निवासी अजमल अली का नंबर भी जुड़ा पाया गया। एटीएस ने अमरोहा के थाना नौगवां सादात के ग्राम देहरा निवासी अजमल अली को बीते दिनों हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह इस ग्रुप से जुड़ा था और सोशल मीडिया के जरिए कई पाकिस्तानियों के संपर्क में था। उसने बताया कि उसकी बातचीत महाराष्ट्र के बदलापुर पश्चिमी निवासी डॉ. उसामा माज शेख से इंस्टाग्राम और सिग्नल ऐप के जरिए होती थी। पढ़ें पूरी खबर… बस्ती में रिटायर्ड फौजी की सिर पर रॉड मारकर हत्या बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। आर्मी से रिटायर्ड 70 वर्षीय रमापति पांडे की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर ने पहले सिर के बीचों-बीच रॉड से वार किया, फिर चाकू से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त बुजुर्ग का नाती घर पर नहीं था। मूल रूप से रुधौली थाना क्षेत्र के अंबारी गांव निवासी रमापति पांडे करीब डेढ़ साल से पुरानी बस्ती के एक मोहल्ले में किराए के मकान में 14 वर्षीय नाती के साथ रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं— संतोष सेना में तैनात हैं, जबकि दूसरा बेटा संजीव बाहर काम करता है। पूरी खबर पढ़ें… हमीरपुर में हरियाणा क्राइम ब्रांच की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, सब इंस्पेक्टर समेत दो की मौत, 2 घायल हमीरपुर में दो पुलिसकर्मियों की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। इनके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। उनकी गाड़ी गिट्‌टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने टकराई थी। ये पुलिसकर्मी एक केस के सिलसिले में हरियाणा से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। सभी हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात थे। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव तुम्बाहेड़ी के रहने वाले इंस्पेक्टर संजय कुमार (45) और झज्जर के ही सीताराम गेट के निवासी कॉन्स्टेबल अमित (25) के रूप में हुई है। वहीं, ASI इंद्रजीत (50) और गाड़ी चला रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेश (41) गंभीर रूप से घायल हैं। रक्षाबंधन पर यूपी में बहन-बेटियों को 3 दिन फ्री बस यात्रा, CM योगी बोले- जाम न लगने पाए रक्षा बंधन के अवसर पर यूपी में बहन-बेटियों को रोडवेज की बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा का मौका मिलेगा। योगी सरकार ने 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज की सभी बसों में मुफ्त यात्रा के आदेश जारी किए हैं। योगी ने रविवार शाम अपने सरकारी आवास पर बैठक की। जिसमें कहा- नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए। राज्य मार्गों और अन्य मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं। इस बैठक में सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री, DM और पुलिस अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे। छांगुर का चेला नवीन 4 दिन की रिमांड पर:लखनऊ में ED दुबई समेत खाड़ी देशों में 60 करोड़ के ट्रांजैक्शन की पूछताछ करेगी अवैध धर्मांतरण केस में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर ने पांच दिनों तक चली ईडी की पूछताछ में खुद को धर्मांतरण षड्यंत्र में सीधे तौर पर लिप्त मानने से इनकार किया, लेकिन उसने जांच का रुख अपने सबसे करीबी सहयोगी नवीन रोहरा की ओर मोड़ दिया था। ईडी ने नवीन को सोमवार को लखनऊ NIA कोर्ट में पेश किया। जहां विशेष न्यायालय ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की है। नवीन को अब 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में पूछताछ के लिए रखा जाएगा। पढ़िए पूरी खबर जर्मनी में बिजनेस बढ़ाने का झांसा देकर नोएडा के कारोबारी से 35 लाख की ठगी जर्मनी की कंपनी ने नोएडा के बिजनेसमैन को विदेश में कारोबार का सपना दिखाकर 35 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जर्मनी के म्यूनिख स्थित कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर फेज दो थाने में केस दर्ज हुआ है। फेज दो थानाक्षेत्र स्थित एलकॉम्पोनिक्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीओओ नवीन चंद्र उप्रेति ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कारोबार करती है। 2020 में जर्मनी की फेमस जीएमबीएच नामक कंसल्टेंसी कंपनी के संचालक डॉक्टर डी सलदान्हा उनकी कंपनी में आए और झांसे में ले लिया। पढ़िए पूरी खबर कुशीनगर में मगरमच्छ से भिड़े 65 वर्षीय बुजुर्ग, एक हाथ से जबड़ा खोल बचाई जान; कुशीनगर में नहर पार करते समय हुआ हमला कुशीनगर में मगरमच्छ ने 65 वर्षीय गोरख यादव पर हमला कर दिया। उनके हाथ को दबोचा और बुरी तरह से घायल कर दिया। बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए एक हाथ से मगरमच्छ के जबड़े को खोल दिया और अपनी जान बचाई। महराजगंज के रहने वाले 65 वर्षीय गोरख यादव पेशे से पशुपालक हैं। इनके दोनों बेटे एनएसजी में ब्लैक कैट कमांडो हैं। रविवार शाम करीब 5 बजे मगरमच्छ के हमले का पूरा नजारा उनके बेटे के दोस्त फिरोज ने देखा। फिरोज भी जब तक कुछ समझते तब तक मगरमच्छ को परास्त किया जा चुका था। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में महिला एडवोकेट के घर से 13 लाख की चोरी, ताऊ के निधन पर हमीरपुर गया था परिवार कानपुर के बाबूपुरवा में महिला एडवोकेट के बंद मकान में चोरों ने नकदी, जेवरात समेत 13 लाख का माल पार कर दिया। घटना के समय एडवोकेट परिजनों संग ताऊ के निधन पर हमीरपुर स्थित गांव गई थीं। शनिवार रात घर लौटने पर सामान बिखरा मिलने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि एडवोकेट की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर पढ़िए पूरी खबर कानपुर में युवती ने किया सुसाइड, तीन दिन पहले ही दिल्ली से आई थी कानपुर के गोविंदनगर में एक युवती ने सुसाइड कर लिया। हालांकि सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पिता ने बताया- बेटी 3 दिन पहले दिल्ली से आई तो उसके पास ही ज्यादा रही। शनिवार दिन भर दोनों बहनों ने घर पर पार्टी कर रही थी। शाम को हर्षिता घर आकर सो गई। प्रतिष्ठा ने खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। जब बुलाने पहुंची तो शव फंदे से लटक रहा था। गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी रवि कुमार गौतम की 23 साल की बेटी हर्षिता गौतम दिल्ली स्थित एक माल में नौकरी करती थी। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर के व्यापारी से 15.50 लाख की साइबर ठगी; क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के झांसे में ऐप डाउनलोड करवाया गोरखपुर में शाहपुर इलाके के जंगल सालिकराम में रहने वाले व्यापारी अरुण कुमार शर्मा साइबर ठगों का शिकार हो गए। खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठग ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराकर पूरा फोन हैक कर लिया। ठग ने फिक्स डिपॉजिट तोड़कर खाते से 15 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर सीतापुर में कच्ची दीवार गिरने से दो बहनों की मौत, सोते समय हुआ हादसा; नाना घायल सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के खैरन देश नगर गांव में सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे एक कच्चे मकान की दीवार और छप्पर अचानक भरभराकर ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बहनों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उनके नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय, 65 वर्षीय रामपाल अपने घर में अपनी दो नातिनों – 14 वर्षीय चांदनी और 12 वर्षीय शिवांशी के साथ सो रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ दीवार और छप्पर गिर पड़ा, जिससे तीनों मलबे में दब गए। घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। दोनों बच्चियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पढ़िए पूरी खबर देवरिया में पिकअप पर पेड़ गिरने से दो की मौत, भागलपुर-सलेमपुर मार्ग पर हुआ हादसा; मछली से भरा था वाहन देवरिया के भागलपुर-सलेमपुर मार्ग पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। लगभग रात 10 बजे एक पुराना विशाल पीपल का पेड़ अचानक एक पिकअप वाहन पर गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार ड्राइवर सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लक्ष्मण चौराहे के पास जमुआ गांव के पास हुई जब पिकअप गोरखपुर से बलिया नगरा के लिए जा रही थी तभी एक पिकअप पर पेड़ गिरा। लगातार हो रही बारिश के कारण पेड़ अचानक गिर गया। सूचना मिलते ही मईल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य जुट गयी। पढ़िए पूरी खबर बाराबंकी में युवक ने की आत्महत्या; कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार बाराबंकी के सूरतगंज थाना क्षेत्र के कुड़िलवा गांव में रविवार देर शाम हरिकेश वर्मा (30) का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, हरिकेश रविवार सुबह भगौली तीर्थ अभरन से जल भरकर महादेवा स्थित मंदिर में चढ़ाने निकले थे। गांव लौटने पर उन्होंने घर के पास स्थित शंकर जी के स्थान पर जल चढ़ाया। इसके बाद थकान का हवाला देकर अपने कमरे में आराम करने चले गए। उसी दौरान उनकी पत्नी स्नान के लिए चली गईं। कमरे में उनका 7 वर्षीय बेटा शशांक भी मौजूद था। कुछ देर बाद जब शशांक की नींद खुली, तो उसने देखा कि उसके पिता फंदे से झूल रहे हैं। मासूम की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा कि हरिकेश की मौत हो चुकी थी। पढ़िए पूरी खबर