1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस ध्रुव कांत ठाकुर को डीजी रैंक में प्रमोशन दे दिया गया है। डीके ठाकुर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्हें डीजी सिविल डिफेंस अभय कुमार प्रसाद के रिटायरमेंट के बाद खाली हुए पद पर प्रमोशन दिया गया है। डीके ठाकुर मौजूदा समय में एसएसएफ में एडीजी के पोस्ट पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे एडीजी मेरठ जोन, लखनऊ पुलिस कमिश्नर, बरेली रेंज के आईजी और लखनऊ व वाराणसी में एसएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं। माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से राहत, निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाई विधायक अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी। शुक्रवार को जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 1 दिसंबर तय की है। इस मामले में मुख्तार के बेटे पर आरोप लगा था कि सभा में भीड़ एकत्रित कर मऊ के प्रशासन को चुनाव बाद रोककर हिसाब किताब करने व इसके बाद सबक सिखाने की धमकी मंच से दी गई थी। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास समेत अन्य पर बिना अनुमति भीड़ जुटाने पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। पढ़ें पूरी खबर… बांदा में मां ने डांटा तो छात्रा ने जहर खाकर दी जान, पड़ोसी से चल रहा था अफेयर बांदा में प्रेम प्रसंग के चलते मां ने 18 साल की बेटी को डांट दिया तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मां का कहना है कि बेटी पड़ोस के लड़के से बातचीत करती थी। जो हमें पसंद नहीं था। हम उसकी शादी के लिए दूसरा लड़का देख रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव की है। मृतक इंटर की छात्रा थी। पढ़ें पूरी खबर… मंत्री संजीव सिंह गोंड की कार पर हमला, अचानक आया हमलावर; शीशे पर मुक्का मारा यूपी सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड की कार पर हमला हो गया। गुरुवार रात एक हमलावर अचानक उनकी कार के सामने आ गया। जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाई। वह दौड़कर कार के पास पहुंचा और शीशे पर मुक्का मार दिया। घटना उस वक्त हुई जब मंत्री संजीव सिंह गोंड जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी के साथ रॉबर्ट्सगंज से डाला अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने लखनऊ नंबर की कार जब्त की है। पढ़ें पूरी खबर… गाजीपुर में सपा विधायक ने रागिनी ने कहा- भाजपा के लोगों ने मायावती की रैली में भीड़ जुटाई गाजीपुर में सपा विधायक रागिनी सोनकर ने बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं लगातार क्षेत्र में जाती रहती हूं। दलित समाज के लोगों से मिलती हूं। लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि मायावती की रैली में जो भीड़ गई थी, वो भाड़े की गाड़ियों से लाई गई थी। रागिनी ने कहा- जो लोग मोदी जी की रैलियों में भीड़ ले जाते हैं, वही लोग मायावती की रैली में भी पैसे देकर लोगों को ले गए थे। रागिनी ने कहा- यह सब भाजपा के लोगों द्वारा कराया गया। ऐसी बातें सुनकर दलित समाज के लोग खुद आहत हैं। आज अगर दलितों, पिछड़ों और युवाओं के अधिकारों के लिए कोई लड़ रहा है, तो वह सिर्फ सपा और अखिलेश यादव हैं। पढ़ें पूरी खबर… टीचर समय पर स्कूल पहुंचे, ऐसा सिस्टम तैयार हो, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी तंत्र तैयार करे। यह कदम गांव के गरीब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने और उनके शिक्षा के अधिकार, जीवन के अधिकार तथा समानता के अधिकार की पूर्ति के लिए जरूरी है। कोर्ट को सुनवाई के दौरान बताया गया कि राज्य के मुख्य सचिव इस मुद्दे पर आज बैठक कर रहे हैं। इस पर न्यायालय ने अगली सुनवाई की तारीख 10 नवंबर तय करते हुए सरकार से बैठक की विस्तृत जानकारी मांगी है। यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के. गिरि ने अध्यापिका इंद्रा देवी और श्रीमती लीना सिंह चौहान की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया। पढ़िए पूरी खबर… मेरठ पुलिस-पशु चोरों के बीच मुठभेड़: 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली मेरठ में पुलिस और पशु चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि उनका तीसरा साथी भागने की कोशिश में पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से चोरी की गई भैंस, दो तमंचे, कारतूस और 11 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। पढ़िए पूरी खबर… मेरठ में ट्यूशन जा रही छात्रा से अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर बाइक सवार दोनों आरोपी भागे मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम ट्यूशन जा रही कक्षा 7 की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। बाइक सवार दो युवकों ने रास्ते में छात्रा को रोक लिया और जबरन बाइक पर खींचने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी थाने तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर… अलीगढ़ में SDM की गाड़ी पर पथराव करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, गनर और ड्राइवर घायल अलीगढ़में एसडीएम की गाड़ी पर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को महुआखेड़ा क्षेत्र से दबोचा गया है। बुधवार को अतरौली एसडीएम की सरकारी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया था। घटना में एसडीएम के गनर और ड्राइवर घायल हो गए थे, जबकि एसडीएम को भी मामूली चोटें आई थीं। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। पढ़िए पूरी खबर.. बैंककर्मियों के साथ मिलकर ससुरालीजन ने हड़पे 33 लाख, FIR: फर्जी साइन कर बैंक से निकाली बीमा और निवेश की रकम स्वरूप नगर निवासी महिला ने ससुरालीजन और बैंक कर्मियों समेत 7 पर मिलीभगत कर करीब 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति की मौत के बाद ससुरालीजन ने बैंक कर्मियों से मिलकर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बीमा और निवेश की रकम निकाल ली। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। जिनके आदेश पर स्वरूप नगर पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। पढ़िए पूरी खबर… मथुरा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, मृतकों की शिनाख्त नहीं मथुरा के गोवर्धन में शुक्रवार करीब 11 बजे एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। मथुरा-गोवर्धन मार्ग पर कल्याण करोति अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही गोवर्धन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क किनारे हटवाया। पूरी खबर पढ़िए पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, फिरोजाबाद के भावली मोड़ से आरोपी गिरफ्तार; अवैध तमंचा और कारतूस बरामद फिरोजाबाद पुलिस ने एक वाहन चोरी के मामले का 8 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। सिरसागंज थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद वांछित अभियुक्त राशिद को गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में राशिद के पैर में गोली लगी है। यह घटना गुरुवार की देर रात करीब 1:30 बजे सिरसागंज में एक दूध की डेयरी के सामने हुई थी, जहां से एक पिकअप वाहन चोरी हो गया था। पूरी खबर पढ़िए मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पैर में मारी गोली मुजफ्फरनगर में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश हो गया। शुक्रवार तड़के 3 बजे पुलिस ने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार रवि शाहपुर क्षेत्र में किसी मकान में डकैती डालने के लिए रेकी करने आया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे घेर लिया। पूरी खबर पढ़िए हापुड़ में चलती हाइड्रा में लगी आग, दमकल ने समय रहते आग पर काबू पाया हापुड़ के पिलखुवा के एलिवेटेड रोड पर गुरुवार देर रात एक चलती हाइड्रा वाहन में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, हाइड्रा वाहन दिल्ली से हापुड़ की ओर जा रहा था। पिलखुवा की एलिवेटेड रोड पर पहुंचते ही वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया और सुरक्षित बाहर निकल गया। पूरी खबर पढ़िए