यूपी की बड़ी खबरें:UPSC पास नहीं कर पाया तो फर्जी IAS बना, योगी ने होम्योपैथी डायरेक्टर को सस्पेंड किया

इटावा पुलिस ने अमर पांडेय नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कैब में बैठाकर लोगों से लूट करता था। पुलिस ने जब उससे पूछा तो उसने खुद को शामली का SDM बताया।
शक होने पर पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया। बताया कि वह दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहा था। एग्जाम क्लीयर नहीं हुआ तो रौंब जमाने मे लिए IAS का फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवा लिया। उसके पास से भारत सरकार लिखी स्कॉर्पियो मिली। पुलिस के मुताबिक, अमर अपने दोस्त के साथ कैब बुकिंग करके लोगों को गाड़ी में बैठाते थे। फिर लूटपाट कर फरार हो जाते थे। आजमगढ़ निवासी रामप्रवेश ने पुलिस को सूचना दी कि उसने ऐप के माध्यम से आगरा जाने के लिए कैब बुक की थी। रास्ते में उससे लूटपाट की गई। पढ़ें पूरी खबर राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी मामले में रामजीलाल सुमन को मथुरा अदालत मे पेश होने का आदेश मथुरा की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। उन पर राणा सांगा पर विवादित बयान देने का आरोप है। कथा वाचक कौशल किशोर ठाकुर द्वारा दाखिल याचिका पर इस मामले में कल सुनवाई होनी है। 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा पर दिया था बयान दरअसल सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। यूपी में कल से MBBS और BDS कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश में MBBS और BDS कोर्सों में दाखिले के लिए नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग निदेशालय (DGME) की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य कोटे की 85% सीटों पर दाखिले के लिए पहले चरण का ऑनलाइन पंजीकरण 18 जुलाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। पंजीकरण 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक किया जा सकेगा। होम्योपैथी विभाग के डायरेक्टर अरविंद कुमार सस्पेंड, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से किए अटैच योगी सरकार ने होम्योपैथी विभाग के निदेशक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया। प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि अरविंद कुमार के खिलाफ ट्रांसफर में गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच महानिदेशक आयुष से कराई गई। शुरुआती जांच में ट्रांसफर में गड़बड़ी के आरोप सही पाए गए। यह नहीं, अरविंद कुमार ने शासन को गलत जानकारी दी। उनकी कार्यपद्धति संदिग्ध है। उन्हें निलंबित करते हुए राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज गाजीपुर से संबद्ध किया गया है। संभल में प्रेमिका के घर लटका मिला प्रेमी का शव संभल में दो साल पुराने प्रेम-प्रसंग का अंत हो गया। प्रेमिका के घर में प्रेमी फंदे से लटका मिला है। प्रेमिका और उसके परिजन फरार हैं। परिजनों ने दावा किया रात 3 बजे से लड़का गया था। लड़की के घर में कमरे में फांसी के फंदे लटका मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमी ने मौत से 4 घंटे पहले प्रेमिका के साथ स्टेटस लगाया था। पढ़ें पूरी खबर कैबिनेट मंत्री नंदी की पत्नी का मोबाइल हैक, साइबर ठगों ने मांगे 65 हजार, शिकायत दर्ज प्रयागराज में साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ की पत्नी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता को निशाना बना लिया। साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल और वॉट्सऐप हैक कर लिया। इसके बाद उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को पैसे भेजने के मैसेज किए गए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़िए इकरा से अभद्रता पर अखिलेश नाराज, कहा- जो सांसद का सम्मान नहीं करता, वो जनता का क्या करेगा? कैराना से सपा सांसद इकरा हसन से एडीएम द्वारा अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब अखिलेश यादव ने ‘X’ पर लिखा- जो अधिकारी एक सांसद का सम्मान नहीं करता, वो आम जनता का क्या करेगा? बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा क्या अब केवल दिखावा बनकर रह गया है? इधर, सपा खुलकर इकरा हसन के समर्थन में आ गई है। जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने भी सीएम योगी को पत्र लिखकर एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने फेसबुक पर लिखा- हम अपनी बेटी इकरा हसन के साथ हैं। ये घटना न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि लोकतंत्र के मूल्यों पर भी वार है। दरअसल, एक जुलाई को इकरा हसन एडीएम से मिलने पहुंची थीं। आरोप है कि एसडीएम ने गलत व्यवहार किया। इकरा को ऑफिस से बाहर कर दिया। इकरा ने इसकी शिकायत कमिश्नर से की थी। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़िए गोरखपुर में कारोबारी ने लगाई फांसी, 6 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी से विवाद के चलते डिप्रेशन में थे गोरखपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गोरखनाथ थाने के ग्रीन वैली कॉलोनी की है। मृतक की पहचान मुंबई के रहने वाले 35 साल के अमित बिजला के रूप में हुई है। अमित ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। अमित मूल रूप से मुंबई के नवजीवन सोसाइटी के रहने वाले थे। 2022 में गोरखपुर आए थे और ग्रीन वैली कॉलोनी में रह रहे थे। यहां उन्होंने चॉकलेट बनाने की एक फैक्ट्री भी शुरू की थी। अमित की शादी 6 महीने पहले मुंबई की रहने वाली रिया जायसवाल से हुई थी। बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। इसी तनाव में अमित डिप्रेशन में थे। पूरी खबर पढ़िए नोएडा में करोबारी से 4 करोड़ ठगे, फर्जी दस्तावेज से 10 करोड़ का लोन दिलाया, छह पर मुकदमा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी के मालिक को फर्जी दस्तावेज पर 10 करोड़ रुपए का लोन दिला दिया। आरोपियों ने इसके बदले में चार करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित ने अदालत के आदेश पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-129 निवासी संदीप कुमार ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपनी कंपनी में निदेशक हैं। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाती है। उनसे दिल्ली के शालीमार बाग निवासी आशीष गोगिया, सेक्टर-18 स्थित आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी प्रियंका अग्रवाल और कथित क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष सिंह मिलकर 4 करोड़ ठग लिए। पूरी खबर पढ़िए