यूपी के मशहूर देवा शरीफ मेला का ड्रोन VIDEO:श्रद्धालु नारा लगाते- जो रब है वही राम; सूफियाना रंग में रंगी हाजी वारिस अली दरगाह

यूपी के बाराबंकी जिले में स्थित हाजी वारिस अली की दरगाह पर 10 दिनों तक लगने वाला मेला शुरू हो चुका है। इसे लोग देवा शरीफ मेला भी कहते हैं। यहां हिंदू-मुस्लिम एक साथ होली खेलते हैं। श्रद्धालु नारा लगाते हैं- जो रब है, वही राम है। मेले में देश-दुनिया से लोग आते हैं। इन दिनों मेला सूफियाना रंग में रंगा है। ड्रोन VIDEO देखिए…