यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। बुधवार को 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 38 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। अगले 6 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश लखीमपुर खीरी में 212 मिमी हुई। बाराबंकी में 165 मिमी पानी बरसा। यूपी में नदियां उफान पर हैं। लखीमपुर में शारदा नदी का लेवल बढ़ने से कटान शुरू हो गई है। यहां घोसियाना गांव में 9 सेकेंड में एक पक्का मकान नदी में समा गया। वाराणसी में गंगा हर घंटे 50mm की रफ्तार से बढ़ रही है। 24 घंटे में जलस्तर 2 मीटर तक बढ़ा है। मणिकर्णिका घाट तक पानी आ गया है। गंगा द्वार घाट से मणिकर्णिका घाट का संपर्क टूट गया है। बाराबंकी में सरयू नदी कटान कर रही है। तटवर्ती गांवों को बचाने के लिए बोल्डर डाले जा रहे हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना का लेवल तेजी से बढ़ रहा है। यूपी में 6 दिन भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश के चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- मानसून पूरे यूपी पर एक्टिव है। उम्मीद की जा रही है कि कोटे से ज्यादा बारिश हो सकती है। जून में सामान्य से 11% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पूर्वानुमान है कि जुलाई में भी सामान्य से ज्यादा बरसात होगी।