यूपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट:24 ठंडे बाद से बढ़ने लगेगा तापमान, सबसे ठंडा रहा बलिया

यूपी के 17 जिलों में बारिश और 24 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश से पारा 3-4 डिग्री लुढ़क सकता है। प्रदेश में बलिया सबसे ठंडा जिला रहा। तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आज और कल बारिश की संभावना है। इसके अलावा कहीं कहीं बिजली और ओले गिरने का अलर्ट है 29, 30 और 31 जनवरी को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। हालांकि, 1 और 2 फरवरी को बिजली चमकने और गरजने के साथ एक बार फिर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 3 दिन बाद एक्टिव होगा नया विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में इस समय पश्चिमी हवाओं का असर बना हुआ है। हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में हवा का चक्र सक्रिय है। ऊँचाई पर तेज पश्चिमी जेट स्ट्रीम भी चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव डाल सकता है, जिससे आगे मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम की तस्वीरें देखिए- 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या। घना कोहरा का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपु बारिश के बाद यूपी में बढ़ेगा कोहरा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जनवरी को कोहरा बढ़ने के आसार जताए हैं। बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा है कि आज की बारिश के बाद कल और 29 जनवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। अगले 7 दिन कैसे रहेंगे?
आज और कल बारिश की संभावना है। बिजली और ओले गिरने का अलर्ट है। 29, 30 और 31 जनवरी को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। हालांकि, 1 और 2 फरवरी को बिजली चमकने और गरजने के साथ एक बार फिर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी के बदलते मौसम की हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग पढ़िए…