यूपी के 35 जिलों में घना कोहरा:24 घंटे में 3-5 डिग्री गिरा तापमान, हरदोई रहा सबसे ठंडा

यूपी के 36 जिलों घने कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया है। कोहरे के बीच शनिवार को भी ठंड की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। ऐसे में धूप के दर्शन भी मुश्किल से होंगे। प्रदेश में कोहरे की वजह से शनिवार को कई जिलों में सुबह शून्य दृश्यता दर्ज की गई। आने वाले दिनों मेें कोहरा और घना हो सकता है। वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार- पहाड़ों पर बर्फबारी लगातार हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी गुजरा है। जब विक्षोभ पास होता है तो तापमान में थोड़ा उछाल होता है लेकिन उसके बाद गिरावट होती है। ऐसे में अब फिर से ठंड बढ़ेगी। ​​​​​​मौसम की तस्वीरें- हरदोई सबसे ठंडा, अगले 3 दिन भीषण ठंड का अलर्ट जनवरी में कैसा रहेगा मौसम?
• मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 जनवरी तक प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। पूरे महीने की बात करें तो शीतलहर के दिन औसत से 3 दिन अधिक रह सकते हैं। • मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में जारी ला-नीना परिस्थितियां धीरे-धीरे कमजोर होकर जनवरी-फरवरी-मार्च में तटस्थ स्थिति में बदल सकती हैं। इसके असर से जनवरी में प्रदेश के बड़े हिस्से में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा अधिक रह सकता है। घना कोहरा का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर। आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…