यूपी के 45 जिलों में बारिश-बाढ़, सड़क पर दौड़ा मगरमच्छ:प्रयागराज-काशी में स्कूलों की छुट्‌टी बढ़ी; आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। सोमवार सुबह से 45 जिलों में बारिश हो रही हैं। आज लखनऊ समेत 22 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई थी। जौनपुर-चंदौली और सोनभद्र में 5 अगस्त, वाराणसी-हमीरपुर और लखीमपुर में 6 अगस्त तो प्रयागराज-मिर्जापुर में 7 अगस्त तक स्कूलों में छुट्‌टी बढ़ा दी गई है। प्रदेश में 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 12 लोगों की मौत हुई है। यूपी में 24 घंटे में 73 जिलों में औसतन 36.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। ये मौसम विभाग के अनुमान 7.3 मिमी से 405% अधिक है। प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। लखनऊ में लगातार 50 घंटे से बारिश हो रही है। पॉश कॉलोनियों में सीवर का पानी घुस गया है। सामान तैरता हुआ नजर आया। वाराणसी में गंगा का जलस्तर आधा सेमी हर घंटे बढ़ रहा है। खतरे के निशान से 79 सेमी ऊपर गंगा बह रही है। सोमवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 72.05 मीटर रिकॉर्ड किया गया। यहां खतरे का निशान 71.26 मीटर है। अस्सी घाट की सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया है। मर्णिकर्णिका घाट भी डूब गया है। वरुणा में उफान के चलते 30 हजार लोग प्रभावित हैं। नावों से सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही हैं। गंगा-यमुना खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। कानपुर में भी लगातार तीसरे दिन सुबह से बारिश हो रही है। कछार इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है। कानपुर में भी कल, मंगलवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। शाहजहांपुर के मोहल्ला गदियाना में मगरमच्छ पहुंच गया। काफी मशक्कत के बाद युवाओं ने उसे पकड़ लिया और बांधकर गाड़ी में बंद कर दिया। सोमवार सुबह वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पिंजरे में बंदकर साथ ले गई। बारिश और बाढ़ की तस्वीरें… 44 जिलों में अलर्ट, योगी ने बनाई स्पेशल टीम
मौसम विभाग ने आज, 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। इनमें 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, मंगलवार को 41 जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है। सीएम योगी ने बाढ़ से राहत-बचाव के लिए मंत्रियों की स्पेशल टीम-11 बनाई है। ये मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। प्रदेश में अब तक 343 मकान बारिश की वजह से ढह गए। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के बाद बनी अनुकूल सिनौप्टिक परिस्थितियों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 से 36 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही मौसम बना रहेगा। यूपी में 24 घंटे में 405% अधिक बारिश
सोमवार दोपहर की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 73 जिलों में औसतन 36.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह 7.3 मिमी सामान्य बारिश से 405% अधिक है। वहीं, 1 जून से 4 अगस्त तक की बात करें तो यूपी में 401.9 मिमी बारिश हुई। ये मौसम विभाग के अनुमान 387.7 मिमी से 4% अधिक है। यूपी में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…