यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। अभी इससे राहत मिलने वाली नहीं हैं। आज भी 46 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 30 किमी की स्पीड से हवाएं चलेंगी। बुंदेलखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लखनऊ-कानपुर समेत 25 शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बिजनौर में तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। बच्चे इसी पानी में खेलते दिखे। उन्नाव में सीएचसी तालाब बन गया है। इससे मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, चित्रकूट में भारी बारिश से बाढ़ आ गई। घाट किनारे एक मंजिल तक मकान डूब गए हैं। मंदाकिनी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। एसपी ने बताया-लोगों के डूबने भर का पानी सड़कों पर भरा है। दुकानें डूब चुकी हैं। सतना रोड पर एक दिव्या होटल है, जिसमें कुछ पर्यटक फंस गए थे। मुझे जैसे ही सूचना मिली, तो तत्काल उन लोगों को होटल से निकाला गया। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का कार्य चल रहा है। भूसा टोली इलाके में सड़क धंस गई। लखनऊ में 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। मरीन ड्राइव, रिवर फ्रंट और शहर की बाहरी सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। लोगों की गाड़ियां पानी के बीच आते ही बंद हो गईं, जिन्हें धक्का देकर निकालना पड़ा। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर घुटनों तक पानी भरा गया। चारबाग स्टेशन के बाहर सड़क पर भी जलभराव है। प्राइमरी स्कूल में पानी घुस गया है। सब्जी मंडी की सब्जियां खराब हो गईं। शहर की 20 से ज्यादा कॉलोनियों में जलजमाव हो गया है। नगर निगम जोन-6 में एक युवक नाले में बह गया है। अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम यूपी में मानसूनी सीजन में किस शहर के क्या हाल, पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…