यूपी के 50 से अधिक जिलों में घना कोहरा:कानपुर में शिमला से ज्यादा ठंड, पारा 3.2°C; वाराणसी में स्कूल कल तक बंद

यूपी में पहाड़ों जैसी कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। वाराणसी में 8वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक तक बंद रहेंगे। यूपी के 51 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम के लिहाज से अगले पांच दिन बेहद अहम हैं। अभी तापमान में मामूली वृद्धि है और सर्द पछुआ हवाएं हाड़ कंपा रही हैं। कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है। गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ रेलवे स्टेशनों से 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। 10 फ्लाइटें देरी से चल रही हैं। भदोही, बलिया, संभल और गाजीपुर समेत 10 शहरों में बादल छाए रहे। कई जिलों में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलीं। जिससे दिन में भी कोल्ड डे (शीत दिवस) जैसी स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर शिमला से ज्यादा ठंडा रहा। कानपुर 3.2°C तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। जबकि शिमला का पारा 7 डिग्री रहा। आज कैसा रहेगा मौसम? लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी गुजर चुका है। जब विक्षोभ पास होता है तो तापमान में थोड़ा उछाल आता है, लेकिन उसके बाद गिरावट होती है। ऐसे में अब एक बार फिर ठंड बढ़ेगी। ​​​​​​मौसम की तस्वीरें- जनवरी में कैसा रहेगा मौसम? आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…