यूपी के 53 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:वाराणसी में 4 सेंटीमीटर हर घंटे बढ़ रहा पानी, अब तक 5% ज्यादा बारिश हुई

यूपी के 53 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवा की भी चेतावनी है। मंगलवार को लखनऊ, उन्नाव, बलिया, हाथरस सहित 57 जिलों में 6.6 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा कन्नौज में 41.5 मिमी बारिश हुई। वहीं 1 जून से 15 जुलाई तक यूपी में कुल 231.5 मिमी बारिश हुई। यह मौसम विभाग के अनुमान 220 मिमी से 5% ज्यादा है। वाराणसी में गंगा 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। नदी का जलस्तर 68.56 मीटर पहुंच गया है। अब सभी 84 घाट जलमग्न हैं। गंगा खतरे के निशान से 2 मीटर ही दूर है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस ने नावों के संचालन पर रोक लगा दी है। अभी तक नाविक गंगा आरती के समय नाव में श्रद्धालुओं को बैठाकर आरती दिखाते थे, अब इस पर भी रोक लगा दी गई है। जल पुलिस ने पूरी तरह से नाव के संचालन पर अब रोक लगा दी है। महाकुंभ मेले की रिवर फ्रंट रोड डूबी
मंगलवार को हाथरस में आधे घंटे इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर एक फीट पानी भर गया। करीब एक महीने से हो रही मानसूनी बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ आ गई है। महाकुंभ मेला मैदान में 15KM रिवर फ्रंट रोड भी डूब गई। मंगलवार को बारिश की 3 फोटो देखिए… चित्रकूट में एप्रोच सड़क उद्घाटन से पहले बही
बुंदेलखंड में जोरदार बारिश के चलते चित्रकूट में 51 करोड़ से बने 4 पुलों की एप्रोच सड़क उद्घाटन से पहले बह गई। बघवारा पुल की एप्रोच रोड धंसने से यूपी-एमपी का संपर्क कट गया है। मंदाकिनी नदी के पुल की एप्रोच रोड 5 मीटर तक बह गई है। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सीपी दिवाकर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मैं चित्रकूट में ही हूं। इसकी जांच कराएंगे। लेटे हनुमान मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा पानी
मंगलवार दोपहर में गंगा, यमुना और सरस्वती का जल लेटे हनुमानजी के गर्भगृह में पहुंच गया। मंदिर के महंत बलबीर गिरी महाराज ने मां गंगा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। यह शहर के लिए शुभ संकेत माना जाता है। चित्रकूट में मंत्री के पैरों पर गिरकर फूट-फूटकर रोया व्यापारी चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में बाढ़ के बाद हालात का जायजा लेने मंगलवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। इसी दौरान मंत्री जब रामघाट पर पहुंचे तो एक बाढ़ पीड़ित दुकानदार उनकी ओर दौड़कर आया और पैरों में गिरकर फूट-फूट कर रोने लगा। व्यापारी ने मंत्री से कहा कि सबकुछ बह गया साहब, अब क्या करें। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सुरक्षाकर्मियों ने उसे सांत्वना देकर उठाया और किनारे बैठाकर पानी पिलाया। मंत्री ने व्यापारी को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार आपकी हरसंभव मदद करेगी। आप अकेले नहीं हैं, पूरा प्रशासन आपके साथ है। मंत्री के गांव में लिंक रोड बनवा रहे SDM, नदी के बहाव में कट गया था रास्ता मिर्जापुर में सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पैतृक गांव ओड़ी में नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास बनाया डायवर्जन रास्ता बाढ़ में बह गया। जिससे गडई नदी ने लोगों का रास्ता रोक दिया। ग्रामीण सुबह से बांस के सहारे पुल पार कर रहे थे। मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम के आदेश पर फिर से लिंक रोड बनाने का काम शुरू हो गया है।