यूपी कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 का मामला हाईकोर्ट पहुंचा:मेडिकल में ज्यादा अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग; जितने पद, उतने कैंडिडेट को बुलाना उचित नहीं

उत्तर प्रदेश आरक्षी सीधी भर्ती 2023 में 60244 पदों के सापेक्ष मेडिकल परीक्षा में पद से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता रोहित कुमार का कहना है 60244 पदों के सापेक्ष 60244 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षा कराने से सभी पद भर नहीं पाएंगे, क्योंकि 60244 अभ्यर्थियों में से बहुत से अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा में फेल हो जाते है। नियमानुसार असफल अभ्यर्थियों की सीटें कैरी फॉरवर्ड कर दी जाती हैं। जबकि बहुत सारे अभ्यर्थी अभी बचे रहते हैं जो 60244 की लिस्ट में नाम ना होने से मेडिकल परीक्षा से वंचित रह जाते हैं और प्रतीक्षा सूची का प्रावधान ना होने से यह सीटें आगामी भर्ती में कैरी फॉरवर्ड कर दी जाती हैं।