नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सांसद चंद्रशेखर आजाद से जुड़ी है। उनकी गर्लफ्रेंड रही पीएचडी स्कॉलर रोहिणी ने जहर खाने की धमकी दी है। दूसरी बड़ी खबर राजा भैया की है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- सांसद चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड बोलीं- जहर खा लूंगी, अय्याश-बेवड़े ने मुझे बदनाम किया
यूपी की नगीना सीट से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने सुसाइड की धमकी दी है। रोहिणी इंदौर की रहने वाली हैं, वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहती हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे रोहिणी ने X पर सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने X अकाउंट पर 4 घंटे के अंतराल पर तीन पोस्ट किए। (पढ़ें पूरी खबर) 2- राजा भैया की पत्नी ने हथियारों का VIDEO जारी किया, बोलीं- मेरे चरित्र हनन कर रहे
भानवी सिंह ने अपने पति और बाहुबली विधायक राजा भैया के अवैध हथियारों के जखीरे का वीडियो शेयर किया। उन्होंने हथियारों के साथ एक न्यूड लड़की की तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें वह असलहे के साथ नजर आ रही है। भानवी ने बुधवार को X पर लिखा- जब से मैंने पीएमओ और गृह मंत्रालय से शिकायत की, तब से मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा। (पढ़ें पूरी खबर) 3- आजम खान बोले- मैं बिकाऊ माल नहीं, अखिलेश से बात पर कहा- आग न लगाओ
23 महीने जेल में रहने के बाद सपा नेता आजम खान मंगलवार को रामपुर में अपने घर पहुंचे। करीब 22 घंटे बाद बुधवार शाम 4 बजे वह घर से बाहर आए। मीडिया से बात की। इस दौरान आजम अपने पुराने अंदाज में बोलते नजर आए। अखिलेश से बातचीत के सवाल पर आजम ने कहा- अब आग न लगाइए। अखिलेश का फोन आने को लेकर आजम ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। कहने लगे, आप मेरा यकीन मानिए। (पढ़ें पूरी खबर) 4- बहराइच में बच्ची का हाथ खा गया भेड़िया, घर के बाहर खेल रही थी मासूम
बहराइच में भेड़िए के हमले में फिर से 1 मासूम की मौत हो गई। 3 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी दबे पांव भेड़िया वहां पहुंचा। वह बच्ची को मुंह में दबाकर खेतों की ओर भागने लगा। वहीं बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।सभी डंडा लेकर भेड़िए के पीछे दौड़े। शोर सुनकर भेड़िया बच्चे को छोड़कर खेत की ओर चला गया। (पढ़ें पूरी खबर) 5- यूपी के भाजपा नेता और साथी का राजस्थान में मर्डर, हत्या करके कुएं में फेंकीं लाशें
बलिया के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथी की राजस्थान में हत्या कर दी गई। ठगों ने सस्ता जेनरेटर देने का झांसा देकर बुलाया और रुपए लूटकर हत्या कर दी। शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। भाजपा नेता के एक भाई IRS और दूसरे PCS अधिकारी हैं। वह 18 सितंबर को मैकेनिक के साथ बलिया से राजस्थान गए। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अहम खबरें… 6- योगी मंत्री राजभर को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों से पूछा- अब कैसी तबीयत है
सीएम योगी यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को देखने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राजभर से पूछा- अब स्वास्थ्य कैसा है? योगी ने डॉक्टरों से भी उनकी बीमारी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम के साथ मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। डॉक्टरों ने बताया कि राजभर को माइनर अटैक आया था। अब उनकी हालत स्थिर है। (पढ़ें पूरी खबर) 7- हर घर जल पहुंचाने का अफसरों का दावा झूठा, यूपी में जहां कागजों पर 100% काम, वहां एक बूंद पानी नहीं ‘विधायक मोहम्मद फहीम इरफान अपनी पत्नी की कसम खाकर बताएं कि गांवों में पानी नहीं आ रहा।’ विधायक मो.फहीम इरफान ने जल जीवन मिशन के अधूरे कामों पर सवाल उठाया, तो 12 अगस्त को यूपी विधानसभा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ये जवाब दिया। विधायक इरफान ये कसम खा सकते हैं या नहीं? दैनिक भास्कर ने जब इसका इन्वेस्टिगेशन किया, तो जवाब मिला- हां। क्योंकि, जल जीवन मिशन में अफसरों ने अधूरे कामों को 100% बता दिया। इधर, गांवों में टोटियों से पानी नहीं आ रहा, ये बात गांव के लोग कसम खाकर कह रहे हैं। पढ़िए, पूरा इन्वेस्टिगेशन… 8- मेरठ में गुर्जरों की गिरफ्तारी पर हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जेल जाने से रोका
मेरठ में दादरी महापंचायत में 17 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में गुर्जर बिरादरी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सुबह करीब 11 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। भीड़ जेल की तरफ जाने लगी। 4 थानों की फोर्स ने उन्हें रोका। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- जेल भेजे गए 17 लोगों को पुलिस छोड़े। वहीं जेल में बंद लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर) 9- लखनऊ में सपा विधायक के साले ने सुसाइड किया, होटल व्यवसायी था, पिता इंजीनियर
लखनऊ में सपा विधायक कावेंद्र चौधरी के साले ने सुसाइड कर लिया। वह रात को खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने कमरे में सोने गया। सुबह जब नौकर सफाई के लिए कमरे में गया तो उसे पंखे से फंदे के सहारे झूलते पाया। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर) 10- साध्वी प्राची बोलीं- मस्जिद में गरबा होना चाहिए, मुस्लिम लड़कियां नवरात्र में संस्कार सीखें
साध्वी प्राची अपने बयान से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बागपत में उन्होंने कहा- मुस्लिम लड़के गरबा में जाकर हिंदू लड़कियों को छेड़ते हैं। रामलीला और गरबा में आधार कार्ड देखकर लड़कों को एंट्री देनी चाहिए। इससे संदिग्ध लोगों की एंट्री नहीं होगी। गरबा इतना सुरक्षित है तो मुस्लिम लड़कियों को गरबा में लाना चाहिए, वे यहां आकर संस्कार सीखेंगी। (पढ़ें पूरी खबर) 11- यूपी में ‘I LOVE मोहम्मद’ पर सियासत, कानपुर में मुस्लिम धर्मगुरू बोले- क्या हम गोली चलाएं?
यूपी में I LOVE मोहम्मद को लेकर सियासत जोरों पर दिख रही है। कानपुर में I LOVE मोहम्मद का साइन बोर्ड लगाने पर 5 सितंबर को 25 लोगों पर FIR हुई। इसके बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में मुस्लिमों के प्रदर्शन शुरू हो गए। सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाले गए। एफआईआर रद्द करने की मांग की गई। (पढ़ें पूरी खबर) 12- मां दुर्गा को गाली देने वाली सिंगर ने बदला धर्म, पैसे लेकर PDA के लिए गाती थी गाना
मां दुर्गा को गाली देने वाली बिरहा सिंगर सरोज सरगम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, लगभग 10 महीने पहले ही सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिन्द ईसाई धर्म अपना चुके हैं। वहीं, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में बुधवार को मिर्जापुर पुलिस ने सरोज की मंडली के 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। (पढ़ें पूरी खबर) 13- देवरिया में बुर्का पहन कर घर में घुसा, किशोरी से रेप, इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
यूपी के देवरिया में नाबालिग का रेप करके भाग रहे प्रेमी को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी बुर्का पहन कर देर रात घर में घुसा था। छात्रा को धमकाते हुए उसका रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रेप करने के बाद जब आरोपी वापस से बुर्का पहनकर भागने लगा तो संदिग्ध गतिविधि देखते हुए पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। (पढ़ें पूरी खबर) खबर जो हटकर है… 14- पूजा का दीपक लेकर भागा चूहा, घर में लगी आग
गोरखपुर में बुधवार को एक साउंड सिस्टम की दुकान के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई। दरअसल, हुआ यह कि नवरात्रि के समय सुबह-सुबह मां दुर्गा के सामने दुकान मालिक की पत्नी ने दीपक जलाया था। इसके बाद परिवार के सभी लोग ग्राउंड फ्लोर पर आ गए। इसी बीच एक चूहा दीपक वाली जलती बत्ती लेकर भागा। इससे पहले कपड़े में आग लगी, फिर धीरे-धीरे पूरे कमरे में आग फैल गई। (पढ़ें पूरी खबर) कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पूर्वी यूपी में बिजली गिरने का अलर्ट
पश्चिमी यूपी से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है। 25 सितंबर को पूर्वी यूपी में मिर्जापुर, सोनभद्र के आसपास कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट है। बादल छाए रहेंगे। छिटपुट बारिश हो सकती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
यूपी की नगीना सीट से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने सुसाइड की धमकी दी है। रोहिणी इंदौर की रहने वाली हैं, वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहती हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे रोहिणी ने X पर सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने X अकाउंट पर 4 घंटे के अंतराल पर तीन पोस्ट किए। (पढ़ें पूरी खबर) 2- राजा भैया की पत्नी ने हथियारों का VIDEO जारी किया, बोलीं- मेरे चरित्र हनन कर रहे
भानवी सिंह ने अपने पति और बाहुबली विधायक राजा भैया के अवैध हथियारों के जखीरे का वीडियो शेयर किया। उन्होंने हथियारों के साथ एक न्यूड लड़की की तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें वह असलहे के साथ नजर आ रही है। भानवी ने बुधवार को X पर लिखा- जब से मैंने पीएमओ और गृह मंत्रालय से शिकायत की, तब से मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा। (पढ़ें पूरी खबर) 3- आजम खान बोले- मैं बिकाऊ माल नहीं, अखिलेश से बात पर कहा- आग न लगाओ
23 महीने जेल में रहने के बाद सपा नेता आजम खान मंगलवार को रामपुर में अपने घर पहुंचे। करीब 22 घंटे बाद बुधवार शाम 4 बजे वह घर से बाहर आए। मीडिया से बात की। इस दौरान आजम अपने पुराने अंदाज में बोलते नजर आए। अखिलेश से बातचीत के सवाल पर आजम ने कहा- अब आग न लगाइए। अखिलेश का फोन आने को लेकर आजम ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। कहने लगे, आप मेरा यकीन मानिए। (पढ़ें पूरी खबर) 4- बहराइच में बच्ची का हाथ खा गया भेड़िया, घर के बाहर खेल रही थी मासूम
बहराइच में भेड़िए के हमले में फिर से 1 मासूम की मौत हो गई। 3 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी दबे पांव भेड़िया वहां पहुंचा। वह बच्ची को मुंह में दबाकर खेतों की ओर भागने लगा। वहीं बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।सभी डंडा लेकर भेड़िए के पीछे दौड़े। शोर सुनकर भेड़िया बच्चे को छोड़कर खेत की ओर चला गया। (पढ़ें पूरी खबर) 5- यूपी के भाजपा नेता और साथी का राजस्थान में मर्डर, हत्या करके कुएं में फेंकीं लाशें
बलिया के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथी की राजस्थान में हत्या कर दी गई। ठगों ने सस्ता जेनरेटर देने का झांसा देकर बुलाया और रुपए लूटकर हत्या कर दी। शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। भाजपा नेता के एक भाई IRS और दूसरे PCS अधिकारी हैं। वह 18 सितंबर को मैकेनिक के साथ बलिया से राजस्थान गए। (पढ़ें पूरी खबर) अब 8 अहम खबरें… 6- योगी मंत्री राजभर को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों से पूछा- अब कैसी तबीयत है
सीएम योगी यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को देखने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राजभर से पूछा- अब स्वास्थ्य कैसा है? योगी ने डॉक्टरों से भी उनकी बीमारी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम के साथ मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। डॉक्टरों ने बताया कि राजभर को माइनर अटैक आया था। अब उनकी हालत स्थिर है। (पढ़ें पूरी खबर) 7- हर घर जल पहुंचाने का अफसरों का दावा झूठा, यूपी में जहां कागजों पर 100% काम, वहां एक बूंद पानी नहीं ‘विधायक मोहम्मद फहीम इरफान अपनी पत्नी की कसम खाकर बताएं कि गांवों में पानी नहीं आ रहा।’ विधायक मो.फहीम इरफान ने जल जीवन मिशन के अधूरे कामों पर सवाल उठाया, तो 12 अगस्त को यूपी विधानसभा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ये जवाब दिया। विधायक इरफान ये कसम खा सकते हैं या नहीं? दैनिक भास्कर ने जब इसका इन्वेस्टिगेशन किया, तो जवाब मिला- हां। क्योंकि, जल जीवन मिशन में अफसरों ने अधूरे कामों को 100% बता दिया। इधर, गांवों में टोटियों से पानी नहीं आ रहा, ये बात गांव के लोग कसम खाकर कह रहे हैं। पढ़िए, पूरा इन्वेस्टिगेशन… 8- मेरठ में गुर्जरों की गिरफ्तारी पर हंगामा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जेल जाने से रोका
मेरठ में दादरी महापंचायत में 17 लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में गुर्जर बिरादरी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सुबह करीब 11 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। भीड़ जेल की तरफ जाने लगी। 4 थानों की फोर्स ने उन्हें रोका। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा- जेल भेजे गए 17 लोगों को पुलिस छोड़े। वहीं जेल में बंद लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर) 9- लखनऊ में सपा विधायक के साले ने सुसाइड किया, होटल व्यवसायी था, पिता इंजीनियर
लखनऊ में सपा विधायक कावेंद्र चौधरी के साले ने सुसाइड कर लिया। वह रात को खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने कमरे में सोने गया। सुबह जब नौकर सफाई के लिए कमरे में गया तो उसे पंखे से फंदे के सहारे झूलते पाया। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर) 10- साध्वी प्राची बोलीं- मस्जिद में गरबा होना चाहिए, मुस्लिम लड़कियां नवरात्र में संस्कार सीखें
साध्वी प्राची अपने बयान से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बागपत में उन्होंने कहा- मुस्लिम लड़के गरबा में जाकर हिंदू लड़कियों को छेड़ते हैं। रामलीला और गरबा में आधार कार्ड देखकर लड़कों को एंट्री देनी चाहिए। इससे संदिग्ध लोगों की एंट्री नहीं होगी। गरबा इतना सुरक्षित है तो मुस्लिम लड़कियों को गरबा में लाना चाहिए, वे यहां आकर संस्कार सीखेंगी। (पढ़ें पूरी खबर) 11- यूपी में ‘I LOVE मोहम्मद’ पर सियासत, कानपुर में मुस्लिम धर्मगुरू बोले- क्या हम गोली चलाएं?
यूपी में I LOVE मोहम्मद को लेकर सियासत जोरों पर दिख रही है। कानपुर में I LOVE मोहम्मद का साइन बोर्ड लगाने पर 5 सितंबर को 25 लोगों पर FIR हुई। इसके बाद यूपी के अलग-अलग शहरों में मुस्लिमों के प्रदर्शन शुरू हो गए। सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाले गए। एफआईआर रद्द करने की मांग की गई। (पढ़ें पूरी खबर) 12- मां दुर्गा को गाली देने वाली सिंगर ने बदला धर्म, पैसे लेकर PDA के लिए गाती थी गाना
मां दुर्गा को गाली देने वाली बिरहा सिंगर सरोज सरगम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, लगभग 10 महीने पहले ही सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिन्द ईसाई धर्म अपना चुके हैं। वहीं, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में बुधवार को मिर्जापुर पुलिस ने सरोज की मंडली के 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। (पढ़ें पूरी खबर) 13- देवरिया में बुर्का पहन कर घर में घुसा, किशोरी से रेप, इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
यूपी के देवरिया में नाबालिग का रेप करके भाग रहे प्रेमी को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी बुर्का पहन कर देर रात घर में घुसा था। छात्रा को धमकाते हुए उसका रेप किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। रेप करने के बाद जब आरोपी वापस से बुर्का पहनकर भागने लगा तो संदिग्ध गतिविधि देखते हुए पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। (पढ़ें पूरी खबर) खबर जो हटकर है… 14- पूजा का दीपक लेकर भागा चूहा, घर में लगी आग
गोरखपुर में बुधवार को एक साउंड सिस्टम की दुकान के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई। दरअसल, हुआ यह कि नवरात्रि के समय सुबह-सुबह मां दुर्गा के सामने दुकान मालिक की पत्नी ने दीपक जलाया था। इसके बाद परिवार के सभी लोग ग्राउंड फ्लोर पर आ गए। इसी बीच एक चूहा दीपक वाली जलती बत्ती लेकर भागा। इससे पहले कपड़े में आग लगी, फिर धीरे-धीरे पूरे कमरे में आग फैल गई। (पढ़ें पूरी खबर) कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पूर्वी यूपी में बिजली गिरने का अलर्ट
पश्चिमी यूपी से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है। 25 सितंबर को पूर्वी यूपी में मिर्जापुर, सोनभद्र के आसपास कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट है। बादल छाए रहेंगे। छिटपुट बारिश हो सकती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…