यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:यादव कथावाचक की पिटाई पर थाना घेरा, मां-बेटे और बहू का शव बेडरूम में मिला, डॉक्टर ने 1 मिनट में जड़े 12 थप्पड़

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर इटावा में कथावाचक की पिटाई के बाद हुए बवाल को लेकर रही। यहां पुलिस अफसरों को भीड़ खदेड़ने के लिए पिस्टल तक निकालनी पड़ी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- इटावा में कथावाचक की पिटाई पर बवाल, CO-इंस्पेक्टर पिस्टल लेकर दौड़े; 2 हजार यादवों ने थाना घेरा इटावा में यादव कथावाचक की पिटाई को लेकर बवाल हो गया। गुरुवार को अहीर रेजिमेंट और यादव संगठन के करीब 2 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया। कथावाचक पर मुकदमा और नेता गगन यादव को नजरबंद किए जाने का विरोध में नारेबाजी की। जिस दादरपुर गांव में कथावाचक और उसके साथियों की ब्राह्मणों ने पिटाई की थी, उसके बाहर जमा हो गए। पूरी खबर पढ़ें 2- अखिलेश बोले- यादव कथावाचक की 16 साल पुरानी चोटी काटी, ये घटना ट्रम्प को पता चली तो क्या कहेंगे अखिलेश यादव ने इटावा में यादव कथावाचक की पिटाई पर कहा- सोचिए जिसकी 16 साल पुरानी चोटी काट ली, उसे कितना दुख हुआ होगा। मोदी खुद को विश्वगुरु बताते हैं। यह घटना अगर ट्रंप को पता चलेगी तो वो क्या कहेंगे। इसीलिए मोदी जी उनसे बार बार डांट खाते हैं। भाजपा बिहार चुनाव में बुरी तरह हार रही है। हम तेजस्वी का साथ देंगे। पूरी खबर पढ़ें 3- संभल में मस्जिद ढहाने पर भड़के सांसद बर्क, कहा- बुलडोजर से मुसलमानों को डराया जा रहा संभल में रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद ढहाए जाने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भड़क गए। कहा- यह सिर्फ एक मस्जिद नहीं, बल्कि हमारी आस्था और संविधान की आत्मा पर हमला है। बुलडोजर का इस्तेमाल इंसाफ के लिए नहीं, बल्कि एक खास वर्ग को डराने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा- अब यह सिलसिला मस्जिदों, दुकानों और घरों तक पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ें 4- प्रयागराज में IPS के चाचा-दादी को डंपर ने कुचला, दादी 10 फीट दूर जा गिरीं, चाचा डिवाइडर से भिड़े प्रयागराज के नैनी में IPS अफसर के चाचा और दादी को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाचा का सिर डिवाइडर से टकरा गया, जबकि दादी करीब 10 फीट दूर जा गिरीं। हादसा गुरुवार सुबह लेप्रोसी चौराहे पर हुआ। मृतक मां-बेटे, छत्तीसगढ़ में तैनात आईपीएस मयंक मिश्रा के चाचा और दादी थे। पूरी खबर पढ़ें 5- मनोज पांडेय बोले- पीडीए देखना है तो हमारे घर आओ, नेता जी से रिश्ते अच्छे रहे, सपा में घुटन होती थी सपा से निकाले गए ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय बोले- पीडीए देखना है तो हमारे घर आओ। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा- श्रीराम पर टिप्पणी करने वाले को अखिलेश ने चंद दिनों में राष्ट्रीय महासचिव बना दिया। यही सब देखकर मुझे सपा में घुटन होने लगी थी। मेरे मुलायम सिंह जी से रिश्ते अच्छे रहे। जब विचारधारा अलग हो तो रास्ते बदल लेने चाहिए। अब 8 अहम खबरें 6- प्रतापगढ़ में मां-बेटे और बहू का शव बेडरूम में मिला:5 महीने का मासूम बगल में रो रहा था प्रतापगढ़ में मां, बेटे और बहू का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। गुरुवार सुबह जब देर तक नहीं उठे तो नानी ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ देखा तो मां-बेटे और बहू के शव बेड पर पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। पास में 5 महीने का बच्चा रो रहा था। पूरी खबर पढ़ें 7- आजम की पत्नी बोलीं- सपा से नहीं अब अल्लाह से उम्मीद, उनकी हालत खराब; जेल में मिलने पहुंची थीं सीतापुर जिला कारागार में बंद आजम खां से गुरुवार को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और सपा नेता शावेज खान मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के लिए सभी ने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। उसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत जेल परिसर में दाखिल हुए। इस दौरान आजम की पत्नी ने कहा कि अब सपा पर नहीं अल्लाह से उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ें 8- डॉक्टर साहब, बच्चों का चेहरा दिखा दो…वरना मर जाऊंगी, मेरठ में बेटे-बेटी को जहर देने वाली मां ने एक और बेटे को जन्म दिया मेरठ में बेटे बेटी को जहर देने वाली महिला ने एक और बेटे को जन्म दिया है। बेटी की मौत हो चुकी है। बेटे का इलाज चल रहा है। एक और बेटे को अस्पताल में जन्म देने के बाद महिला ने कहा कि ‘डॉक्टर साहब, मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं। मुझे एक बार बच्चों का चेहरा दिखा दो। नहीं तो मर जाऊंगी। न जाने मैंने कौन से अपराध की सजा अपने बच्चों को दे दी। पूरी खबर पढ़ें 9- आप नेता संजय सिंह बोले- मधुशाला चाहिए या पाठशाला, यूपी सरकार ने बीते साल 2 हजार से ज्यादा मदिरालय खोले आप नेता संजय सिंह ने कहा- यूपी में बीते साल 2,308 मदिरालय खोले गए। 2025 में 27000 हजार विद्यालय बंद करने की योजना है। यूपी सरकार को तय करना होगा कि प्रदेश में विकास के लिए मधुशाला चाहिए या पाठशाला। 10- केशव बोले- 2027 में अखिलेश के गुंडों की नहीं चलेगी, कांग्रेस की गोद में बैठकर जीता लोकसभा चुनाव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा को 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की गोद में बैठकर सफलता मिली। हम 2027 में फिर से 2017 दोहराएंगे। अखिलेश को जिन गुंडों की गुंडागर्दी पर अहंकार है, उनकी अब फिर से 2027 में उत्तर प्रदेश में चलने वाली नहीं है। 11- कानपुर में डॉक्टर ने सुपरवाइजर को 1 मिनट में 12 थप्पड़ जड़े, उर्सला में हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा कानपुर के उर्सला अस्पताल में एक डॉक्टर ने सुपरवाइजर को पीट दिया। सुपरवाइजर हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन डॉक्टर ने एक न सुनी। डॉक्टर ने सुपरवाइजर को 1 मिनट में 12 थप्पड़ जड़ दिए। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई। सुपरवाइजर की गलती सिर्फ इतनी थी कि पोछा लगाने के दौरान उसने डॉक्टर से उस पर चलने से मना किया था। पूरी खबर पढ़ें 12- पुलिस जीप ने घर में सो रहे दुकानदार को रौंदा, बलरामपुर में दीवार तोड़कर मकान में घुसी बलरामपुर में पुलिस की पेट्रोलिंग कार दीवार तोड़कर घर में घुस गई। बरामदे में सो रहे दुकानदार को कुचल दिया। दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन पहुंचे तो पुलिसकर्मी भाग रहे थे। लोगों ने रोकने की कोशिश की तो धमकी देते हुए कार लेकर फरार हो गए। घरवाले घायल दुकानदार को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 13- अमेठी NDA का इंटरव्यू देकर लौटे युवक ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- सपना समझकर भूल जाना अमेठी में NDA का इंटरव्यू देकर लौटे 17 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह आज ही देहरादून से इंटरव्यू देकर लौटा था। पड़ोसी ने खिड़की से युवक के शव को देखा। उसका आधा शरीर जमीन को छू रहा था। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा है- सॉरी मम्मी-पापा, इस फैसले से आप परेशान होंगे। लेकिन यह मैंने खुद लिया है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे सिपाही को चोर समझकर पीटा, आगरा में ताला लगाकर भागी युवती आगरा में देर रात सिपाही शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर आया। वह सुबह 4 बजे बाहर निकलकर जाने लगा। ग्रामीणों ने उससे पूछा-तुम किससे मिलने आए थे। कोई जवाब नहीं दिया। इस पर ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसे बंधक बना लिया। इसकी जानकारी प्रेमिका को मिलते ही वो कमरे पर ताला लगाकर भाग निकली। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 27 जून को पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली में भारी बारिश की चेतावनी है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…