यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:राम मंदिर में नमाज की कोशिश, हाईवे पर दौड़े चंद्रशेखर; KGMU डॉक्टर के बाप की 4 हिंदू पत्नियां

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर अयोध्या से है। कश्मीर से आए व्यक्ति ने राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश की है। वहीं, दूसरी खबर सीएम योगी के प्रयागराज दौरे से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, हिरासत में आरोपी ने लगाए नारे अयोध्या के राम मंदिर में एक 55 साल के कश्मीरी व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। नमाज के लिए कपड़ा बिछाते ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इसके बाद वह नारेबाजी करने लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम अबु अहद शेख बताया। वह कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। उससे राम मंदिर परिसर में बने पुलिस कंट्रोल रूम में पूछताछ की जा रही है कि वो अयोध्या क्यों आया था? पूरी खबर पढ़ें 2- योगी की चेतावनी- बंटोगे तो सर्वनाश हो जाएगा; संगम में 3 डुबकी भी लगाई सीएम योगी शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। संगम में स्नान कर लेटे हनुमान जी की पूजा की। इसके बाद जगद्गुरु रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे। कहा- जाति और संप्रदाय के नाम पर बंटोगे तो देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो जाएगा। संतों संग भोजन भी किया। संगम में मंत्रियों संग बोटिंग का लुत्फ उठाया। पंक्षियों को दाना खिलाया। रिव्यू मीटिंग के बाद लॉ यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया। पूरी खबर पढ़ें 3- मेरठ जा रहे चंद्रशेखर को पुलिस ने रोका तो धक्का-मुक्की, सपा विधायक SP से भिड़े मेरठ में दलित परिवार से मिलने जा रहे सपा विधायक अतुल प्रधान SP से भिड़ गए। रोके जाने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक की पत्नी धरने पर बैठीं। हंगामा के चलते 3 किमी लंबा जाम लगा। सांसद चंद्रशेखर को गाजियाबाद में रोका तो बैरिकेडिंग कूद कर बाइक से निकले। 25 किमी पीछा कर पुलिस ने रोका, धक्का-मुक्की हुई। संगीत सोम अखिलेश पर भड़के। लड़की का अबतक पता नहीं। पूरी खबर पढ़ें 4- शाहजहांपुर में बेटे के जन्म से एक घंटे पहले पिता की मौत, ट्रक ने रौंदा शाहजहांपुर में बेटे के जन्म से पहले पिता की सड़क हादसे में जान चली गई। वह पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने ले गया था, स्टाफ ने भर्ती नहीं किया। एक घंटे तक मिन्नतें कीं लेकिन स्टाफ ने उसकी एक न सुनी। थक-हारकर दूसरी गाड़ी बुलाई, पत्नी को निजी अस्पताल भेजवाया। बाइक से वह खुद अस्पताल जा रहा था। रास्ते में ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे के एक घंटे बाद बेटे का जन्म हुआ। पूरी खबर पढ़ें 5- काशी में बच्चों संग बुलडोजर के सामने खड़ी हुईं महिलाएं, दरोगा के सामने हथौड़ा उठाया वाराणसी में बच्चों को लेकर महिलाएं बुलडोजर के सामने आईं। रोते हुए बोलीं- बद्दुआ देती हूं, कभी सुखी नहीं रहोगे। एक महिला हथौड़ा लेकर पुलिस के सामने खड़ी हो गई। महिलाओं से नोक-झोंक भी हुई। एक महिला बोली- 20 घरों का चूल्हा कहां जलेगा? रोहनिया में नगर निगम ने 20 मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया। मलबे को हटाकर जमीन पर टीनशेड की बाउंड्री बनाकर उसे लॉक कर दिया। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- KGMU डॉक्टर के बाप की 4 हिंदू बीवियां, बेटे को टारगेट दिया था लखनऊ KGMU के रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन के पिता की 4 हिंदू बीवियां हैं। धर्मांतरण करा उसने 4 राज्यों में शादी की थी। सूत्रों के अनुसार, उसने डॉक्टर बेटे को टारगेट दिया था। पुलिस ने सलीमुद्दीन और उसकी पत्नी खतीजा को 5 जनवरी को मुमताज कोर्ट अपार्टमेंट ठाकुरगंज से गिरफ्तार किया था। दोनों उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले हैं। वर्तमान में लखनऊ में किराए के फ्लैट में रह रहे थे। पूरी खबर पढ़ें 7- अखिलेश बोले-एक ट्वीट में भाजपा की जान निकल जाती; सरकार बढ़वा रही वोट अखिलेश यादव बोले-एक ट्वीट में भाजपा की जान निकल जाती है। सरकार हर बूथ पर 200 वोट बढ़वा रही, इसके लिए अफसरों को भेज रही। जिन बूथों पर भाजपा गड़बड़ी करने की कोशिश करेगी, वहां एफआईआर कराएंगे। एफआईआर के लिए सभी बीएलए को प्रारूप दिया गया है। दावा किया कि ये SIR नहीं है, NRC है। जो काम होम डिपार्टमेंट को करना था, वो आयोग से करा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- सीएम आवास के पास आगरा की युवती का हंगामा, बोली- 5 दरोगा ने बदतमीजी की आगरा की एक युवती शिकायत लेकर लखनऊ पहुंची। वह सीएम आवास की तरफ जा रही थी, तभी तैनात पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला हंगामा करने लगी, रोने-चिल्लाने लगी। कहने लगी कि मुझे मत ले जाओ, मुझे न्याय चाहिए। मेरा नाम सरजू यादव है। दरोगा रोहित और चार एसआई ने मेरे साथ मारपीट और बदतमीजी की है। पुलिसवाले उसे थाने लेकर आए। शांति भंग में चालान कर दिया। पूरी खबर पढ़ें 9- महाराजगंज में लड़की को खा गया बाघ, 3 टुकड़ों में मिला शव महाराजगंज में 14 साल की लड़की को बाघ खा गया। शव तीन टुकड़ों में मिला। एक हाथ शव से 10 मीटर दूर पड़ा था। पेट का मांस भी बगल में पड़ा था। सीने से मांस और कान गायब थे। शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। मां रो-रोकर बेसुध हो गईं। कहा- बेटी को बाघ ने बहुत बुरी तरह से मारा है। वह बहुत तड़पी होगी। अब मैं जीकर क्या करूंगी। कोई मुझे भी मार दे।​ खेत से बाघ उठा ले गया था।​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें 10- यूपी में पैसे लेकर कागजों में बढ़ा रहे दिव्यांगता, देखिए स्टिंग यूपी में पैसे लेकर कागजों में दिव्यांगता बढ़ाई जा रही। सर्टिफिकेट पर विकलांगता प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सरकारी बाबूओं ने रेट तय कर रखी है। सरकारी नौकरी से लेकर पेंशन पाने तक इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा। 5% डिसेबिलिटी बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए तक आवेदक से मांगी जा रही। दैनिक भास्कर की टीम ने लखनऊ और बाराबंकी में इन्वेस्टिगेशन किया। पूरी खबर पढ़ें 11- लखनऊ में युवक-युवती ट्रेन के आगे कूदे, एक ही ऑफिस में काम करते थे लखनऊ में युवक-युवती वंदे भारत ट्रेन के आगे कूद गए। टुकड़ों में कटी लाश ट्रैक किनारे पड़ी मिली। दोनों सदर में एक प्राइवेट ऑफिस में साथ काम करते थे। युवक पहले से शादीशुदा है और उसका एक साल का बेटा भी है। युवती 8 जनवरी को ऑफिस के लिए अपने घर से निकली थी लेकिन पहुंची नहीं। युवती के घरवालों ने 8 जनवरी को ही सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी। पूरी खबर पढ़ें 12- मंत्री राजभर बोले- 46 लाख लोग स्वर्ग-नर्क में, उन्हें अखिलेश ला सकते हैं सुल्तानपुर में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। कहा- 46 लाख लोग स्वर्ग-नर्क में हैं, उन्हें तो वही ला सकते है। सपा प्रमुख के पास बयानबाजी के अलावा कुछ भी नहीं बचा। दरअसल, एक दिन पहले पूर्व सीएम अखिलेश ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि SIR की वजह से यूपी में भाजपा को नुकसान हुआ है। इसके बाद पार्टी ने एक करोड़ वोट बढ़वाए हैं। पूरी खबर पढ़ें 13- कानपुर में दरोगा पर 50 हजार का इनाम, स्कॉर्पियो में गैंगरेप का आरोप कानपुर में स्कॉर्पियो गैंगरेप केस में फरार दरोगा अमित कुमार मौर्य पर शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार का इनाम घोषित किया। दरोगा की तलाश में गोरखपुर में भी छापेमारी की गई लेकिन वह नहीं मिला। पीड़िता का बयान 4 दिन बाद कोर्ट में दर्ज किया गया। 30 मिनट तक जज दरिंदगी की कहानी सुनते रहे। कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपियों पर पॉक्सो की कार्रवाई भी की है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- कहीं मर्डर न हो जाए…डर से पत्नी की प्रेमी से करा दी शादी जौनपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। युवक को आशंका थी कि यदि वह पत्नी और उसके प्रेमी के रिश्ते को स्वीकार नहीं करता तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। उसकी हत्या भी हो सकती है। डर के मारे उसने खुद आगे बढ़कर पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराई। दोनों को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया। बेटे को अपने साथ रख लिया। युवक मुंबई में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। कल क्या रहेगा खास… 15- UPSSSC ANM मुख्य परीक्षा 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के 5,272 पदों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…