नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर सांसद चंद्रशेखर के बयान से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. उन्नाव रेप केस- कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक, CJI बोले- जज से भी गलती हो सकती है उन्नाव रेप केस में रेपिस्ट पूर्व BJP विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। कोर्ट ने सेंगर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। मामले में 4 हफ्ते बाद सुनवाई होगी। सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को जमानत दी थी। इसके खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में 3 दिन पहले याचिका लगाई थी।चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि जज से भी गलती हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें 2. उन्नाव रेप के दोषी की बेटी बोली-थकी हूं, डरी हूं, मुझे भी रेप की धमकी मिलती है भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की छोटी बेटी इशिता सेंगर ने सोमवार को एक इमोशनल पोस्ट लिखी। उन्नाव रेप केस के 8 साल बाद इशिता सेंगर ने पहली बार अपनी पीड़ा एक खुले लेटर के जरिए देश के सामने रखी है। इशिता ने खुद को थकी हुई और डरी-सहमी बताया। कहा- मैंने 8 साल इंतजार किया। लेकिन अब धीरे-धीरे अपना विश्वास खोने लगी हूं। पूरी खबर पढ़ें 3. ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर भाजपा दो फाड़, चौधरी की चेतावनी पर केशव बोले- चश्मा गलत यूपी में भाजपा के ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर पार्टी में खलबली मची है। मामले में भाजपा दो फाड़ नजर आ रही है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- चश्मा गलत है, लेकिन उद्देश्य नहीं। लोग मिलते हैं, मिलना भी चाहिए। मंत्री धर्मवीर प्रजापति और सुनील शर्मा ने कहा कि बैठक को जातिवाद से नहीं जोड़ना चाहिए। वहीं, पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने भी कहा- मैं इसे गलत नहीं मानता। पूरी खबर पढ़ें 4. चंद्रशेखर बोले- कोई मुझे गोली मार दे तो, दलित नेताओं की सुरक्षा को हल्के में लिया जा रहा हरदोई पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर जनसभा में 20 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ देख गदगद हो गए। उन्होंने कहा- इस भीड़ में अगर कोई मुझे गोली मार दे तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। लोग छत और पेड़ों पर चढ़े हैं। अरे मेरे भाइयों नीचे आ जाओ, अगर गिर गए तो आप जैसे साथियों को मैं कहां से लाऊंगा। वैसे भी दलितों की सुरक्षा को हल्के में लिया जा रहा। पूरी खबर पढ़ें 5. बेटियों के डांस पर भड़का पिता, साले को मार डाला, मेरठ में बर्थडे में नाचने से रोका तो झगड़ा हुआ मेरठ में बर्थडे पार्टी में रिश्तेदार के घर पर बेटियों के डीजे पर डांस करने पर पिता भड़क गया। गुस्से में वह बेटियों का हाथ पकड़कर घर ले जाने लगा। इसी बीच उसके साले ने उसे मनाने की कोशिश की। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में उसने साले के सीने में चाकू मार दिया। साला खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6. योगी बोले- कुश्ती देख रवि किशन को पसीना छूटा, सर्दियों में संजय निषाद बाहर नहीं निकलते सीएम योगी ने गोरखपुर में एक बार फिर सांसद रवि किशन की चुटकी ली। कहा- भीषण ठंड के बीच कुश्ती शुभम यादव और अनुराग यादव के बीच हो रही है, लेकिन पसीना रवि किशन को आ रहा है। इतनी ठंड में न तो रवि किशन बाहर निकलते हैं और न ही संजय निषाद। जरूर दोनों कहीं खाने पर मिले होंगे और साथ-साथ यहां आ गए। यहां पहुंचने के बाद खेल देखकर इनकी ठंड गायब हो गई। पूरी खबर पढ़ें 7. BJP पार्षद बोले- ‘कानपुर मेयर मेरी हत्या’ हत्या करा सकती हैं, वो तो खिलौना, बेटा चाबी भरता है कानपुर में बीजेपी पार्षद ने कहा कि ‘कानपुर की मेयर सिर्फ खिलौना हैं। उनका बेटा बंटी पांडेय ही पूरा नगर निगम चलाता है। बंटी जितनी चाबी भरता है, मेयर उतना ही चलती हैं। यहां अफसरों और नेताओं की कोई हैसियत नहीं है। बेटा जिसको चाहता है। नगर निगम का ठेका उसी को मिलता है। यह लोग तो मेरी हत्या भी करा सकते हैं।’ किसी की हिम्मत नहीं होती कि बंटी का विरोध कर सकें। पूरी खबर पढ़ें 8. अयोध्या-काशी में 2km लंबी लाइन, वृंदावन में महाकुंभ जैसी भीड़, अपील- 5 जनवरी के बाद ही दर्शन करने आएं नए साल से पहले काशी, मथुरा और अयोध्या में भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 2-2 किमीटर लंबी लाइनें लगी हैं। वृंदावन में तो महाकुंभ जैसी भीड़ जमा है। यहां पैर रखने लायक भी जगह नहीं। भीड़ देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से वृंदावन न आने की अपील की है। पूरी खबर पढ़ें 9. ‘लव जिहादियों की एक दवाई, जूता-चप्पल और पिटाई’, KGMU में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन लखनऊ के KGMU में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लव जिहादियों को फांसी दो, फांसी दो। लव जिहादी की एक दवाई, जूता-चप्पल और पिटाई के नारे लगाए। कुलपति से मुलाकात कर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जांच कर रही कमेटी को लेकर भी सवाल उठाए। पूरी खबर पढ़ें 10. आगरा में पति की गर्लफ्रेंड को बीच सड़क लात-घूसों से पीटा, रंगेहाथ पकड़ा तो पति भागा आगरा में एक महिला ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ घूमते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद तीनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस बीच पति किसी तरह वहां से भाग गया। वहीं, प्रेमिका को पत्नी ने दबोच लिया। इसके बाद पत्नी ने प्रेमिका को जमीन पर पटक दिया। उसके बाल नोचे और लात-घूसों की बारिश कर दी। पूरी खबर पढ़ें 11. MP के इंजीनियर असद खान बने अथर्व त्यागी, काशी में बोले- मैं बजरंग बली का भक्त वाराणसी में मध्य प्रदेश के रहने वाले असद खान ने काशी पहुंचकर सनातन धर्म में घर वापसी की। गंगा नदी में नाव पर 21 ब्राह्मणों ने वैदिक विधि विधान से शुद्धिकरण और पूजन संपन्न कराया। इसके बाद गणेश पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शुद्धिकरण के बाद असद का नामकरण कर उन्हें ‘अथर्व त्यागी’ नाम दिया गया। अथर्व ने कहा- मैं बजरंग बली का भक्त हूं। पूरी खबर पढ़ें 12. जालौन में टीचर ने गोली मारकर जान दी, बुलेट सिर को चीरते हुए पीछे निकली जालौन में जूनियर हाईस्कूल के एक असिस्टेंट टीचर ने सोमवार को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुलेट आंख के बगल से धंसी और सिर को चीरते हुए पीछे निकल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो टीचर खून से लथपथ पड़े थे। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना माधौगढ़ के गोपालपुरा गांव का है। पूरी खबर पढ़ें 13. कानपुर IIT के बीटेक छात्र ने सुसाइड किया, हाथ की नसें काटीं, फिर फंदे पर लटका कानपुर IIT में बीटेक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उसने पहले हाथ की नसें काटीं, फिर हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटक गया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था- Sorry Everyone…। बायोलॉजिकल साइंस से बीटेक 4th ईयर के छात्र जय सिंह मीणा राजस्थान के अजमेर के रहने वाले थे। वह हास्टल के ब्लाक-2 के कमरा नंबर 148 में रहते थे। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14. प्रयागराज में शराब पिलाकर चोर से जुर्म कबूल करवाया, 3 साल पुरानी चोरी का राज खुला प्रयागराज में शराब पिलाकर चोर से उसका जुर्म कबूल कराया गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के तीन साल बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। कटाता जलालपुर गांव में 2 साल से चोरी की वारदातें हो रही थीं। पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद भी आरोपियों को सजा नहीं हुई तो गांव वालों ने ये प्लान बनाया। आरोपियों को मुर्गा और दारू पार्टी में बुलाया। उन्हें खूब शराब पिलाई। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम… 15. 20 से अधिक शहरों में घना कोहरा छाया रहेगा मौसम विभाग ने 30 दिसंबर को 20 से ज्यादा शहरों में घने कोहरे की चेतावनी दी है। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मथुरा और मुरादाबाद समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…