यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:3 बच्चे मारने वाली मां को फांसी की सजा, बृजभूषण बोले- धीरेंद्र शास्त्री को कंट्रोल कम है; पति पर प्रेमी से गोली चलवाई

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर औरैया से जुड़ी रही। कोर्ट ने तीन बच्चों को मारने वाली मां को फांसी की सजा सुनाई है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें 1- 3 बच्चों को मारने वाली मां को फांसी की सजा, कोर्ट बोला- ऐसे लोगों को जीने का हक नहीं औरैया में 3 बच्चों को नदी में डुबोकर मारने वाली मां को फांसी की सजा हुई है। कोर्ट ने उसके प्रेमी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने इसे रेयर ऑफ रेयरेस्ट क्राइम मानते हुए कहा- जो महिला अपने बेटों को मार सकती है, उसे समाज में जीने का अधिकार ही नहीं है। महिला ने 4 बच्चों को नदी में फेंक दिया था। पूरी खबर पढ़ें 2- कानपुर पुलिस ने निलंबित CMO को ऑफिस से निकाला, नए CMO को कुर्सी पर बैठाया कानपुर के सीएमओ ऑफिस में साढ़े 7 घंटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चला। यह निलंबित सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को ऑफिस से बाहर करने के साथ खत्म हुआ। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ ऑफिस पहुंचे। निलंबित सीएमओ को पुलिस अफसरों ने समझाया कि आपने कोर्ट से अपने ट्रांसफर पर स्टे लिया है, लेकिन शासन से कोई पत्राचार नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ें 3- छांगुर की किलेनुमा कोठी को 8 बुलडोजर से ढहाया, ATS ने बाबा को नसरीन के साथ रिमांड पर लिया यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया गया। ATS टीम लखनऊ जेल से दोनों को लेकर एटीएस मुख्यालय पहुंची। वहां दोनों से अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं। ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया- आज ATS ने छांगुर बाबा और नीतू उर्फ ​​नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लिया है। पूरी खबर पढ़ें 4- पत्नी ने प्रेमी से पति पर गोली चलवाई, अलीगढ़ में थाने पहुंचकर बोला- मैंने हत्या की, गिरफ्तार करो अलीगढ़ में महिला ने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। उसने हत्या के लिए खुद प्रेमी को तमंचा दिया था। आरोपी ने घर के बाहर खड़े व्यक्ति को गोली मार दी। उसे बचाने दौड़े भाई पर भी तमंचे से फायर कर दिया। मगर वह बाल-बाल बच गया। हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा। पुलिस के सामने बोला- साहब! मैंने हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। पूरी खबर पढ़ें 5- सुल्तानपुर में लोग बोले- 3 घंटे आ रही बिजली, ऊर्जा मंत्री ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाकर टाली बात यूपी में बिजली संकट को लेकर जनता अब सड़कों पर खुलकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है। सुल्तानपुर के सूरापुर में बुधवार को बिजली कटौती से परेशान लोगों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को घेर लिया। उनसे बिजली कटौती को लेकर सवाल करने लगे। मंत्री जी ने न तो जवाब दिया और न ही आश्वासन। बल्कि वे जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगाते हुए आगे निकल गए। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- लड़कियों को बेचने वाले गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, राजस्थान-हरियाणा में 50 हजार में बेचते थे लखनऊ पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। गैंग से जुड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है। इनमें से एक लड़की संत प्रेमानंद की भक्त है। वह उनसे मिलने वृंदावन भी जाने वाले थी। लेकिन बदमाशों ने उसका ब्रेनवॉश करके किडनैप कर लिया। बाद में 50 हजार रुपए में बेच दिया। पूरी खबर पढ़ें 7- काशी में मुस्लिम महिलाओं ने जगद्गुरु की आरती उतारी, गुरु पूर्णिमा पर प्रेमानंदजी का दर्शन करने पहुंचे 1 लाख भक्त काशी में गुरु पूर्णिमा पर पातालपुरी मठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और गुरु से दीक्षा ली। इस बार मुस्लिम समुदाय से जुड़े 151 लोगों ने भी जगद्गुरु बालकदास महाराज से हिंदू रीति-रिवाज से दीक्षा ली और आरती उतारी। वहीं वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए 1 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे। 8- लेखपाल ने तहसील ऑफिस में जहर खाकर जान दी, हापुड़ DM ने निलंबित किया था, योगी ने दिए जांच के आदेश हापुड़ में सस्पेंड लेखपाल ने तहसील परिसर में जहर खा लिया। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 3 जून को गांव चौपाल में सुनवाई के दौरान डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया था। किसान ने डीएम से मिलकर लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। परिजनों के मुताबिक, किसान शिकायत वापस लेने के लिए 5 लाख रुपए मांग रहा था। पूरी खबर पढ़ें 9- सपा से निष्काषित विधायक अब किसी दल के सदस्य नहीं, विधानसभा सचिवालय ने असंबद्ध घोषित किया विधानसभा सचिवालय ने सपा से निष्कासित विधायक मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह को असंबद्ध घोषित कर दिया है। यानी, अब यह तीनों विधायक किसी दल के सदस्य नहीं माने जाएंगे। तीनों विधायकों को सदन में बैठने के लिए भी अलग स्थान मिलेगा। तीनों की गिनती सपा विधायक के रूप में नहीं होगी। इसके बाद सपा विधायकों की संख्या 104 बची है। 10- बृजभूषण बोले- धीरेंद्र शास्त्री में अभी कंट्रोल कम है, राहुल गांधी पर बोलने में शर्म आती है गोंडा में बृजभूषण सिंह ने कहा- धीरेंद्र शास्त्री में अभी कंट्रोल कम है। उनका भाषण सुनने लायक रहता है। राहुल गांधी पर बोलने में भी शर्म आती है। कन्हैया कुमार टुकड़े-टुकड़े गैंग की पैदाइश है। बिहार में पप्पू यादव और कन्हैया कुमार से धक्का-मुक्की उनकी औकात बताने के लिए की गई। उन्होंने राज ठाकरे पर कहा- किसी भले आदमी ने महाराष्ट्र चलने का कर दिया आवाह्न तो झेल नहीं पाओगे। 11- झांसी में 15 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, केस में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी घूस झांसी में गुरुवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया। वो मऊरानीपुर थाने में तैनात है। उसने यह रिश्वत केस में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी की। आज सुबह पीड़ित से दरोगा ने रिश्वत ली तो टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूरी खबर पढ़ें 12- देवरिया में दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त छोड़कर भागे; 6 महीने पहले हुई थी शादी देवरिया में दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वजह सिर्फ इतनी थी कि दरोगा के बेटे ने बाइक सवारों को कार के आगे-पीछे स्टंट करने से रोक दिया था। इससे युवक भड़क गए। उन्होंने 7-8 लड़कों को फोन कर बुलाया और दरोगा के बेटे और उसके दो दोस्तों को पीटने लगे। आरोपियों ने दरोगा के बेटे को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पूरी खबर पढ़ें 13- पत्नी के साथ मिलकर बहन को मार डाला, फर्रुखाबाद में भाभी ने हाथ पकड़ा, भाई ने नाक-मुंह दबाया फर्रुखाबाद में भाई ने पत्नी के साथ मिलकर बहन की हत्या कर दी। पत्नी ने हाथ पकड़ा और भाई ने गमछे से नाक और मुंह दबाया। वारदात को घर से 50 किमी दूर अमृतपुर के पुल पर अंजाम दिया। फिर शव पुल के नीचे फेंककर घर लौट आए। बहन के प्रेम-प्रसंग से भाई नाराज था। पत्नी ने वारदात में उसका साथ दिया। घटना 6 जुलाई की देर रात की है। शव 7 जुलाई को मिला। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- नृतक ने मूंछों पर जलाई मोमबत्ती, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करा चुके भदोही के डीघ ब्लॉक स्थित सदा शिवपट्टी गांव में श्रीमद्भागवत कथा और शतचंडी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय मूंछ नर्तक आरके तिवारी ‘दुकान जी’ ने अनोखी प्रस्तुति दी। दुकान जी ने अपनी लंबी मूंछों पर जलती मोमबत्तियां सजाकर नृत्य किया। उन्होंने मूंछों को हल्के झटकों से हिलाया। इस दौरान एक भी मोमबत्ती नहीं बुझी। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15- ज्यादातर जिलों में होगी बारिश, बिजली गिरने का भी अलर्ट 11 जुलाई को यूपी के अधिकतर जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।