सीएम योगी ने दिवाली से पहले यूपी के सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। काशी में योगी ने कहा, सफाईकर्मियों को अब सीधे उनके अकाउंट में सैलरी मिलेगी। 16 हजार से लेकर 20 हजार प्रति माह उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा। सीधे खाते में पैसे से अब कोई सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनेगा। इसकी मदद से वह अपना 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे। उन्हें चिंतित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीएम ने कहा, दीपावली के अवसर पर हम हर स्वच्छता मित्र को, स्वच्छता कर्मी को मिष्ठान वितरण जरूर करें। हर गरीब के घर में भी एक दीया जले, हर गरीब के घर में दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे। दरअसल, सीएम योगी आज 2 दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। सबसे पहले वह अन्नपूर्णा ऋषिकुल विद्यालय शिवपुर पहुंचे। उन्होंने कहा- आज यहां 250 से ज्यादा बेटियों को सिलाई मशीन दी है। कई छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया गया। अब आज उन्हें लैपटॉप दिया है। मिशन शक्ति में महिला सुरक्षा, महिला सम्मान और नारी स्वावलंबन का एक कार्यक्रम अपने आप में उसको जोड़ दे रहा है। हमारी भारतीय संस्कृति तो सदैव से इस बात की आग्रही रही है कि नारी की गरिमा उसकी सुरक्षा, उसका सम्मान और उसके स्वावलंबन को भारत की संस्कृति ने सदैव से सर्वोच्च स्थान दिया है। पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में स्वच्छता अभियान के तहत योगी ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। उन पर पुष्प वर्षा की। योगी के कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…