यूपी में आई 16 साल की ‘जलपरी’ का VIDEO:10-12 घंटे पानी के अंदर रहती, बिना ऑक्सीजन मास्क के करतब दिखाती हैं

गोरखपुर के खिचड़ी मेले में पहली बार जलपरी आई है। नाम लाडली और उम्र 16 साल है। लाडली ने मेले में अपने करतबों से लोगों को हैरान कर दिया है। जलपरी लाडली कहती हैं- शौक कब जुनून बन गया और जुनून ने कब पहचान दिला दी, पता ही नहीं चला। अब 10 से 12 घंटे में पानी के अंदर रहती हूं। VIDEO देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें….