यूपी में कोहरा, बारिश, ओले और बर्फीली हवा ने ठंड बढ़ा दी है। आज बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस में ओले गिरने का अलर्ट है। शनिवार को सुल्तानपुर, अमेठी सहित 30 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया है। यूपी में मौसम ने शुक्रवार को पलटी मारी थी। सुबह-सुबह मथुरा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। गाजियाबाद और नोएडा में भी बूंदाबांदी हुई थी। बारिश और बर्फ गिरने से पारा 10 डिग्री के आसपास आ गया। अयोध्या, झांसी, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, मेरठ समेत करीब 35 जिले घने कोहरे की चपेट रहे। कई जगह विजिबिलिटी शून्य तक सिमट गई। मथुरा में हाथियों को कंबल पहनाए गए। बाड़ों में हैलोजन लैंप और तिरपाल की चादरें लगाई गईं हैं। तेल की मालिश की गई। अलीगढ़ 3.4 डिग्री सबसे कम तापमान के साथ यूपी में सबसे ठंडा रहा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। फिर दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त की संभावना है। लखनऊ, कौशांबी, मेरठ, कानपुर में 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद हैं। बाकी कक्षाएं सुबह 10 बजे से चलेंगी। इसके अलावा शाहजहांपुर में 12वीं तक स्कूल 14 जनवरी, मथुरा, प्रयागराज, बरेली-अंबेडकरनगर, कन्नौज, चंदौली में 10 जनवरी तक बंद हैं। 16 जिलों में बादल-बूंदाबांदी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और रामपुर में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम की तस्वीरें- यूपी में घने कोहरे का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर,श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड्, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा,हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल और रामपुर में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम की तस्वीरें- यूपी में घने कोहरे का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर,श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड्, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा,हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।