यूपी में इस सीजन पहली बार पारा 5.2°C:एक रात में 5 डिग्री तक लुढ़का, 2-5 दिन में बर्फीली हवाएं चलेंगी

यूपी में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। सोमवार को प्रदेश में मेरठ सबसे ठंडा रहा। सीजन में पहली बार पारा 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बरेली और कानपुर में पारा 8 डिग्री से नीचे लुढ़क गया। दिसंबर के पहले दिन पछुआ हवा की वापसी ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया। पश्चिमी यूपी के तापमान में औसतन 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। अधिकतर जिलों में सर्दी में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शीतलहर जैसे हालात बने। काशी, मुरादाबाद समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया रहा। 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली ठंडी हवा ने लोगों को गलन का एहसास दिलाया। सड़कों पर लोग जैकेट, शॉल और गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जगह-जगह लोग अलाव के पास बैठकर ठंड से बचते दिखाई दिए। स्कूल जाते बच्चे स्वेटर, ब्लेजर और टोपी पहनकर बाहर निकले। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल नवंबर 2025 में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसका सीधा संकेत है कि उत्तर प्रदेश में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। इस बार पड़ेगी ज्यादा ठंडी 2-5 दिन में यूपी में प्रवेश करेगी बर्फीली हवाएं काशी में उड़ानें धुंध के कारण लेट
सोमवार को वाराणसी आने वाली कई शहरों की सात उड़ानें धुंध के कारण लेट रहीं। देरी की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। मौसम में बदलाव और घने कोहरे के कारण विमान लेट हुए। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, कई विमानों की बोर्डिंग ही देरी से हो रही है। वाराणसी एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचे 7 विमान जरूरत की खबर भी पढ़िए… सर्दियों में बढ़ सकता है जॉइंट पेन: हेल्दी फूड और एक्सरसाइज जरूरी, डॉक्टर से जानें टिप्स सर्दियों के मौसम में जोड़ों में दर्द व अकड़न की समस्याएं बढ़ जाती हैं। दरअसल तापमान में कमी के कारण ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं, जिससे जोड़ों में ब्लड फ्लो कम हो जाता है और दर्द महसूस होता है। इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटी कम होने के कारण भी ऐसा हो सकता है। यह स्थिति खासकर बुजुर्गों और आर्थराइटिस से पीड़ित लोगों में ज्यादा दर्दनाक होती है। मार्च 2014, में नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में पब्लिश एक स्टडी बताती है कि, सर्दियों में आर्थराइटिस के लक्षण बढ़ जाते हैं। सर्दियों में जोड़ों का दर्द क्यों बढ़ता है? इससे कैसे बचा जा सकता है…पढ़ें पूरी खबर…