यूपी में गधों का सबसे बड़ा मेला…नेपाल-अफगानिस्तान से व्यापारी आए:चित्रकूट में चेहरे पर घूंघट डालकर पहुंची महिला व्यापारी

यूपी के चित्रकूट में प्रदेश के सबसे बड़े गधे मेले की शुरुआत हो चुकी है। इसमें व्यापारी 300 से ज्यादा गधे, खच्चर और घोड़ियां लेकर पहुंचे हैं। यूपी, एमपी, बिहार, नेपाल और अफगानिस्तान से व्यापारी आए हैं। महिला व्यापारी भी घूंघट डालकर मेले में पहुंची हैं। एक महिला व्यापारी ने 15 जानवर खरीदे हैं। व्यापारी गधों की नस्ल, ताकत और चाल देखकर बोली लगा रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी फिल्मी नामों वाले गधे आकर्षण का केंद्र हैं। बताया जा रहा है कि ‘सलमान’, ‘शाहरुख’, ‘बसंती’ और ‘धोनी’ नाम के गधों की बोली सबसे ऊंची लग सकती है। पिछले साल ‘सलमान’ 1.85 लाख और ‘शाहरुख’ 1.25 लाख रुपए में बिका था। बसंती नाम की गधी 85 हजार रुपए में बिकी थी। रामघाट के पास लगने वाला यह मेला तीन दिन तक चलेगा। मेले में बिकने वाले गधों का इस्तेमाल निर्माण कार्यों और ईंट-भट्टों में माल ढोने के लिए किया जाता है। बताया जाता है कि इस मेले की शुरुआत औरंगजेब के दौर (सन 1670) में हुई थी, जब उसने निर्माण कार्यों के लिए गधों की खरीद कराई थी। राजस्थान के पुष्कर मेले के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। कुछ तस्वीरें देख लीजिए… गधा मेला से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…