यूपी में जुमे पर ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर अलर्ट:तौकीर रजा बोले- प्रदर्शन होकर रहेगा; बरेली में 5000 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से निगरानी

‘आई लव मोहम्मद’ के विवाद के बाद जुमे की नमाज पर यूपी की पुलिस अलर्ट मोड पर है। बरेली को पूरे छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बाहरी जिलों से फोर्स बुलाई गई है। 15 कम्पनी पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स समेत 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आठ ड्रोन टीमें लगाई गई हैं। IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा- मेरे ऐलान के मुताबिक, जुमे की नमाज मैं बरेली की नौमहला मस्जिद में पढ़ूंगा। उसके बाद जैसा ऐलान किया गया है, वैसा ही होगा। बहुत की जिम्मेदारी और अमन के साथ डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन देना चाहते हैं। इसमें हम अपने तकलीफों का बताना चाहते हैं। कानपुर में शहर काजी अब्दुल कुद्दूस हादी किसी तरह का विरोध और प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है। कहा- हमारी शहर के जिम्मेदारों से गुजारिश है कि अपने-अपने इलाके में निगाह रखें और बच्चों को जुलूस निकालने से रोकें। तस्वीरें देखिए- ‘आई लव मोहम्मद’ और जुमे की नमाज से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…