यूपी में तूफान मोन्था का असर दिखने लगा है। लखनऊ, कानपुर और अयोध्या समेत 15 शहरों में बारिश हो रही है। काशी में बारिश से जलभराव हो गया है। बारिश के साथ सर्द हवाएं चल रही हैं। इससे ठंडक बढ़ गई है। पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हैं। आज 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का असर 3 दिन यानी 1 नवंबर तक रहेगा। आज और कल पूर्वांचल में भारी बारिश हो सकती है। लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया- बंगाल की खाड़ी में बना दाब तेजी से सक्रिय होकर चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ में बदल गया है। यह तूफान बुधवार सुबह ओडिशा पहुंचा। प्रदेश में आज से तूफान का असर दिख रहा है। मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए,,,