यूपी में नए साल पर बारिश-भयंकर ठंड का अलर्ट:आज 37 जिलों में कोहरा, सड़कों पर कुछ दिख नहीं रहा; 100 ट्रेनें लेट

उत्तर प्रदेश में हो रही ठंड और कोहरा जारी है। पहली जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है। जबकि आज प्रदेश के 37 जिलों में कोहरा छाया है मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भयंकर ठंड का अलर्ट जारी किया है। लोगों को बेवजह यात्रा से बचने की सलाह दी है। कहा- जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें। पूर्वानुमान है कि यूपी में अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त आएगी। भीषण ठंड को देखते हुए यूपी सरकार भी अलर्ट मोड में है। स्कूल-कॉलेजों में 1 जनवरी तक छुट्‌टी कर दी गई है। अफसरों को तत्काल फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए हैं। योगी ने कहा कि अधिकारी जमीनी हालात का जायजा लें और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबलों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में सर्दी में कमी के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों में रात के साथ ही दिन में भी ठंड और बढ़ेगी। 1 जनवरी को बारिश की संभावना है। मौसम की तस्वीरें- इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात. कानपुर नगर, उन्नाव रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया व आसपास के इलाकों में। हार्ट के मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ी आलू और सरसों की फसलों पर खतरा आपके शहर में मौसम कैसा है, नए साल में मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए…