प्रयागराज में 3 जनवरी से महाकुंभ की तर्ज पर माघ मेला शुरू हो रहा है। पहली बार माघ मेले में किन्नर अखाड़ा भी नजर आएगा। मंगलवार को अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि छोटी मां ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया। इसके बाद लोगों ने गीत और नृत्य के साथ उत्सव मनाया। इस दौरान किन्नर साध्वियां झूमती नाचती दिखीं। VIDEO देखिए…