यूपी में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ती जा रही है। लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर सहित 20 जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया है। सड़कों पर 10 मीटर आगे तक नहीं दिख रहा है। लोग अलाव के पास बैठे नजर आए। बरेली में विजिबिलिटी शून्य रिकॉर्ड की गई। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कानपुर यूपी में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम पारा 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कुशीनगर में हालात बेहद खराब रहे और दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बहराइच में दृश्यता केवल 25 मीटर दर्ज की गई, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ। अयोध्या, महाराजगंज और शाहजहांपुर में कोहरे के चलते सड़क हादसे हुए। इसमें प्रेग्नेंट महिला समेत 4 की मौत हो गई। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। तीन से चार दिनों तक पूर्वी दिशा से हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम में हल्का बदलाव आ सकता है। कुछ स्थानों पर छिटपुट बादल भी दिखाई दे सकते हैं। मौसम की 3 तस्वीरें देखिए- 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम ठंड से सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़े, फसलों को फायदा मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए….